नई दिल्ली: कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के बाद दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से रुक रुककर बारिश हो रही है. दिल्ली एनसीआर में बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं. आज सुबह तापमान बारह डिग्री था. मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में दिनभर बादल छाए रहेंगे.


 






जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अगले 24 घंटों के लिए मध्यम खतरे वाली बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि जोखिम वाले क्षेत्रों में नहीं जाएं. हिमपात और हिमस्खलन अध्ययन केंद्र ने कहा है कि मध्यम खतरे की चेतावनी जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, किश्तवाड़, राजौरी, डोडा, पुंछ और रियासी जिलों के लिए अगले 24 घंटे के लिए जारी की है जो हिमस्खलन जोखिम वाले क्षेत्र हैं. 

 




पूरी कश्मीर घाटी भारी बर्फबारी हो रही है जिसके चलते घाटी का सम्पर्क बाकी देश के कट गया है. बिजली काट दी गई है सड़कों से बर्फ नहीं हटने के चलते यातायात भी प्रभावित है.

इसी स्तर की चेतावनी हिमाचल प्रदेश के चंबा, लाहौल और स्पीति जिलों के लिए भी जारी की गई है. हिमाचल में भारी बर्फबारी, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चम्बा और कुल्लू में बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई जगहों पर पर्यटकों की फंसने की भी खबर है.

 


कश्मीर विश्वविद्यालय ने घाटी में बर्फबारी के मद्देनजर आज और कल यानि रविवार को आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. जम्मू में शुक्रवार से मौसम खराब बना हुआ है. खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है. माता वैष्णों देवी के मंदिर के आसपास भी बर्फबारी हुई है. जम्मू में बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है. जिससे लोगों की दिक्कते बढ़ गई है.


यहां देखिए एबीपी न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट-