राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश, जानें- आने वालें दिनों के मौसम का हाल
राजस्थान में शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अचानक बारिश हो गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश जयपुर के सांभर में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई. आने वाले दो से तीन दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
![राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश, जानें- आने वालें दिनों के मौसम का हाल Light rains occurred in some parts of Rajasthan राजस्थान के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश, जानें- आने वालें दिनों के मौसम का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20110536/jaipur-rain.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जयपुरः राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश जयपुर के सांभर में 10 मिलीमीटर दर्ज की गई.
राजस्थान में अचानक हुई बारिश
अचानक हुई इस बारिश ने जहां लोगों को थोड़ी राहत भरी सांस दी. वहीं धौलपुर और अजमेर में किशनगढ में 6-6 मिलीमीटर, दौसा के बसवा, सीकर के श्रीमाधोपुर में 3-3 मिलीमीटर, बीकानेर में 2.2 मिलीमीटर, सीकर के नीमकाथाना, रामगढ में 2-2 मिलीमीटर, जयपुर के नरैना, जयपुर तहसील और जयपुर हवाई अड्डे में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने जताई 2से3 दिनों में बारिश की संभावना
देर शाम राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई और तेज हवाओं से मौसम में ठंडक का वातारण हो गया. मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के अनुसार 20 मार्च से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है.
इसके असर से 21-22-23 मार्च को राज्य में एक बार पुनः मेघगर्जन के साथ कहीं कहीं अचानक तेज हवाएं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा) चलने व हल्की बारिश होने की संभावना है. 22 मार्च को कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान झालावाड, कोटा, बारां,अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर में कहीं-कहीं बिलजी गिरने औऱ बादल के गर्जने के साथ ही बारिश की संभावना जताई है.
इसे भी पढ़ेंः लव मैरिज से नाराज पुलिसकर्मी पिता ने बेटी की हत्या की, FIR दर्ज
भारत-पाकिस्तान सीमा: खेतों में बारूद की महक नहीं, अब बिखर रही है स्ट्रॉबेरी की सुगंध, पढ़ें पूरी खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)