Lightning Strike Death: उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 80 लोगों से ज्यादा की जान चली गई. इसके अलावा कई लोग घायल हो गए हैं.


यूपी में बिजली गिरने से 43, डूबने से 9 और सर्पदंश से 2 लोगों की जान गई. वहीं, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली गिरने से एक महिला, उसके नाबालिग पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से स्कूल में 20 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.


मुर्शिदाबाद के डोमकल स्थित भागीरथपुर हाई स्कूल के परिसर में एक पेड़ पर बिजली गिरने से 20 से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हुए. जिस समय बिजली गिरी, उस समय कक्षा में छात्रों की पढ़ाई चल रही थी. हादसे के बाद घायल छात्रों को डोमकल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी घायल छात्र खतरे से बाहर हैं.




बिहार में कितनी लोगों की जान गई?
बिहार सरकार ने सोमवार (8 जुलाई, 2024) को बताया था कि पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई.  इसके साथ ही एक जुलाई से अब तक बिजली गिरने से मरने वालों की कुल संख्या 42 हो गई. दरअसल, यूपी, झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के कई एरिया में लगातार भारी बारिश हो रहे है. ऐसे में कई स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं. 


यूपी में क्या स्थिति है?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यूपी के 16 जिलों के 923 गांव बाढ़ की चपेट में हैं और इससे प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है. प्रदेश के 16 जिलों लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बलिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, सीतापुर, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद और आजमगढ़ के कुल 923 गांवों की 18 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हैं.


यूपी में कैसा मौसम रहेगा?
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी यूपी के पूर्वी हिस्सों में लगभग सभी स्थानों पर गरज के साथ वर्षा होने तथा पश्चिमी भागों में भी अनेक जगहों पर बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है.


बिहार में कैसा मौसम रहेगा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बिहार के अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी वर्षा (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की प्रबल संभावना है. 


इनपुट भाषा और आईएएनएस से भी.


ये भी पढ़ें- Weather Forecast: दिल्ली-यूपी-बिहार में अगले 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश! IMD ने बताया अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम