Lightning strikes in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के देवास और आगर मालवा जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा देखा गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य झुलस कर घायल हो गए. प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बिजली गिरने की इस दर्दनाक घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है. वहीं हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.


देवास जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि देवास जिले के बामणी, खल और डेरिया गुडिया गांव में सोमवार की दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओँ में छह लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की वजह से मारे गए लोगों में पांत महिलाएं शामिल हैं.






इसी के साथ ही आगरा मालवा में भी सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. आगरा मालवा के लसुदिया केलवा, पिलवास और मनासा गांवों में अलग-अलग तीन जगह गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिला समेत एक लड़का शामिल थे. वहीं बिजली गिरने से आगरा मालवा में चार लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. 






सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'देवास और आगर मालवा जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से कई अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. विनम्र श्रद्धांजलि.'


इसे भी पढ़ेंः
Bharat Bandh: राकेश टिकैत ने कहा- किसानों के प्रदर्शन को 3 राज्यों का आंदोलन बताने वालों के लिए आज का 'भारत बंद' तमाचा


Central Vista Project: पीएम मोदी ने कहा- नए संसद भवन के निर्माण में कामगारों के योगदान को याद रखने के लिए बनाएं डिजिटल संग्रहालय