Odisha Lightning Death: ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर लोगों पर टूटा है. राज्य में शनिवार (02 सितंबर) की शाम दो घंटों के भीतर 61000 बार बिजली गिरी, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भुवनेश्वर में सबसे ज्यादा बिजली गिरने के मामले सामने आए हैं. साथ ही राज्य में 7 सितंबर तक मौसम खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस सप्ताह के अंत तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात की वजह से ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है.
राजधानी भुवनेश्वर में दोपहर के बाद से बादलों की गरज के साथ बारिश होती रही. इस दौरान राजधानी और आसपास के इलाकों में बिजली भी गिरी. ओडिशा आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार शाम 5.30 बजे तक राज्य में लगभग 61 हजार बार से अधिक बिजली गिरी.
मृतकों की फैमिली को मिलेगा मुआवजा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस आकाशीय बिजली से मरने वालों में खुर्दा जिले से 4, बोलांगीर से 2 और अंगुल, बौध, गजपति, जगतसिंहपुर, पुरी और ढेंकनाल से एक-एक लोगों की जान गई. इसके अलावा गजपति और कंधमाल जिलों में बिजली गिरने से 8 मवेशियों की जानें भी गई.
विशेष राहत आयुक्त ने बताया कि आकाशीय बिजली की घटना से मरने वाले लोगों के परिवारजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार इस तरह इतनी अधिक बिजली गिरने की घटनाएं तब सामने आती हैं जब लंबे समय के बाद मानसून सामान्य स्थिति में लौटता है. उन्होंने बताया जब ठंडी और गर्म हवा का टकराव होता है तब इस तरह बिजली गिरने की घटनाओं की स्थिति बनती है.