Lingayat Seer Suicide: कर्नाटक में एक लिंगायत संत (Lingayat Seer) की मौत का मामला सामने आया है. रामनगर में श्री कंचुगल बंदेमठ के एक लिंगायत संत बसवलिंगा स्वामी (Basavlinga Swami) सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 को मठ में मृत पाए गए. इस बात की जानकारी कुदुर पुलिस ने दी है. पुलिस इस घटना को आत्महत्या मानकर जांच कर रही है क्योंकि पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.


पुलिस का कहना है कि बसवलिंगा स्वामी की पिछली कॉल रिकॉर्ड खंगाली गई. उन्होंने एक दो पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. इस नोट से ये भी पता चला है कि कुछ लोग उन्हें उनकी पोजिशन से हटाना चाहते थे. पुलिस के मुताबिक उनका शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


कंचुगल मठ के प्रमुख संत से बसवलिंगा स्वामी


महंत बसवलिंगा स्वामी कंचुगल मठ के प्रमुख संत थे. वो पिछले 25 सालों से इस मठ के मठाधीश थे. दरअसल, जब बसवलिंगा स्वामी ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला और भक्तों के फोन भी नहीं उठाए तब उनके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद का नजारा देख वहां चीख पुकार मच गई. कमरे के अंदर संत का शरीर फंदे पर लटका हुआ था. इसी कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.


शिकायतकर्ता रमेश की जुबानी


बंदे मठ स्कूल में अध्यापक रमेश जिन्होंने पुलिस में शिकायत भी है, उन्होंने पुलिस को बताया है कि रविवार शाम 5 बजे घर जाने से पहले उन्होंने बसवलिंगा से मुलाकात की थी. इसके बाद सोमवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर उनके पास फोन आया कि बसवलिंगा अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहे और फोन भी नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद रमेश उनके कमरे के पिछले हिस्से की तरफ गए तो देखा कि संत का शरीर ग्रिल से लटका हुआ था.


ये भी पढ़ें: Karnataka में लिंगायत मठ के पुजारी शिवमूर्ति की मुश्किलें बढ़ीं, दो और नाबालिग लड़कियों ने लगाए रेप के आरोप