Messi Biri: बीड़ी पैकेट पर लियोनेल मेसी की तस्वीर, यूजर्स ने कहा- 'भारत में उनका पहला विज्ञापन'
अर्जेंटीना ने साल 1993 में आखिरी बार कोई बड़ा खिताब अपने नाम किया था. मेसी के रहते अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 और 2016 के कोपा कप फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब हुई.
अर्जेंटीना के लियोनेस मेसी ने हाल ही में कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में ब्राजील को मात देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया है. अर्जेंटीना के लिए पहला इंटरनेशनल टाइटल जीतने के बाद लियोनेल मेसी और उनके समर्थक जश्न में डूब हुए हैं. इसी बीच एक यूजर ने सोशल मीडिया पर बीड़ी के पैकेट की तस्वीर शेयर की है, जिसपर मेसी की फोटो है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरस हो गई. यूजर्स इसे 'मेसी बीड़ी' कह रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'भारत में लियोनेस मेसी का पहला विज्ञापन है.'
Messi's first endorsement in India
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) July 13, 2021
☺️☺️☺️☺️☺️ pic.twitter.com/07vh7bTMwC
Argentina football star Messi won the Copa America by his country and immediately got a brand to endorse. "Messi Biri"😜. Great achievement 👍 Enjoy 😁 pic.twitter.com/RaydB0r1DI
— Dipak Pujari (@PujariDipak) July 13, 2021
एक यूजर ने लिखा, 'अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार मेसी ने अपने देश को कोपा अमेरिका जीताया और तुरंत एक ब्रांड का विज्ञापन मिल गया.
Only in Bengal pic.twitter.com/rWu2ybastu
— Aparna (@chhuti_is) July 13, 2021
एक यूजर ने बीड़ी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कोपा अमेरिकी जीतने के बाद मेसी की लाइफ बन गई.'
After winning Copa, Messi की life बन गयी। pic.twitter.com/MuvmzW8S5w
— Sandeep Mall (@SandeepMall) July 13, 2021
हालांकि एक यूजर ने भी कहा कि हर कोई मेसी बीड़ी के बारे में बात कर रहा है लेकिन हमारे पास 2016 से सीआर7 बीड़ी भी है.
Everyone is talking about Messi Biri but we also have CR7 biri since 2016 pic.twitter.com/Qet4KCuuK7
— Rayhan, John (@JohnRayhan) July 13, 2021
बता दें, अर्जेंटीना ने साल 1993 में आखिरी बार कोई बड़ा खिताब अपने नाम किया था. मेसी के रहते अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 और 2016 के कोपा कप फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब हुई. लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई. मेसी 2016 में मिली हार के बाद तो इतने निराश हो गए थे कि उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. मेसी ने हालांकि फैंस की अपील पर वापसी की और 2018 वर्ल्ड कप में भी अर्जेंटीना की अगुवाई की. लेकिन तब भी मेसी का अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें-
विश्व कप में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले इस दिग्गज ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास
WTC 2021 Final: रिजर्व डे बना प्ले का हिस्सा, फाइनल में जानें कैसे होगा इसका इस्तेमाल