गुजरात के अमरेली में गीर के जंगलों से निकल कर सड़क पर पहुंचा 12 शेरों का झुंड
अमरेली: गुजरात के अमरेली में गीर के जंगलों से निकल कर 12 शेरों का झुंड सड़क पर आ पहुंचा. घटना कल रात करीब 10 बजे की है. सड़क पर निकले इन शेरों की वजह से करीब 20 मिनट कर हाइवे जाम रहा. हाइवे से गुजर रहे एक कार चालक ने शेरों का वीडियो बना लिया.
कार चालक अपने परिवार को लेकर पीपावाव पोर्ट की और जा रहा था, तब एक-दो नहीं बल्कि 12 शेरों ने पूरा रास्ता रोक लिया. जिसके बाद चालक ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. बब्बर शेरों का यह झुंड करीब 15 मिनट तक रोड पर टहलता रहा था और फिर सभी बारी-बारी से रास्ता क्रॉस करके जंगल की ओर चले गए. इस दौरान हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुकी रही.
गुजरात में पाए जाने वाले एशियाई बब्बर शेर दुनिया में सिर्फ सौराष्ट्र के गीर के जंगल में पाए जाते हैं. मई 2015 में हुई आखरी गिनती के मुताबिक शेरों की संख्या सिर्फ 523 है. गीर का जंगल 1413 वर्ग किलोमीटर में फैला है. इस तरह से शेरों का सड़कों पर घूमना शेरों के लिए बड़ा जोखिम हो सकता है. इस के पहले भी रोड एक्सीडेंट और ट्रेन एक्सीडेंट में कई शेर मरे जा चुके हैं.