(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Liquor Ban In Bihar: शराबबंदी को लेकर बिहार में सियासी बवाल, सुशील मोदी ने लालू से पूछा- तो नीतीश सरकार से समर्थन क्यों वापस नहीं लिया था
Sushil Modi Attacks On Lalu Yadav: शराबबंदी को लेकर सुशील मोदी ने लालू यादव पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आप (लालू यादव) किस मुंह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे?
Sushil Modi Attacks On Lalu Yadav: बिहार में शराबबंदी कानून के बाद भी लगातार बरामद हो रही शराब और इसे पीने वालों की गिरफ्तारी को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीतिक तलवारें खिंच गई हैं. विपक्ष जहां शराब बंदी कानून को खोखला बताने में जुटा हुआ है तो वहीं सरकार की ओर से इस कानून के पक्ष में तर्क दिए जा रहे हैं. ताजा मामले में सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव पर हमला बोला है. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद आज किस मुंह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे. सुशील मोदी ने कहा कि अगर लालू यादव इसके विरोध में थे, तो उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया था.
सुशील मोदी ने बोला हमला
सुशील मोदी ने कहा, ''लालू प्रसाद आज किस मुंह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे? अगर वे इसके विरोध में थे, तो उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया?'' बीजेपी के राज्यसभा सांसद ने कहा, ''बिहार में राजद-जदयू की सरकार ने 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू थी और विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने जनहित में इसका समर्थन किया था.''
लालू प्रसाद आज किस मुँह से कह रहे हैं कि वे पूर्ण शराबबंदी के विरुद्ध थे? अगर वे इसके विरोध में थे, तो उनकी पार्टी ने नीतीश सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 22, 2021
लालू यादव का बयान
इससे पहले लालू यादव ने शराबबंदी कानून को लेकर कहा था कि बिहार में शराबबंदी के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आगाह किया था कि अन्य राज्यों से शराब की तस्करी रोक पाना काफी मुश्किल होगा पर उन्होंने (नीतीश) इसे सफलतापूर्वक लागू करने का भरोसा दिया था. बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में लालू प्रसाद की पार्टी जेडीयू के साथ सत्ता में थी उस वक्त भी प्रदेश में शराब बंदी था.
नीतीश के शराबबंदी के निर्णय को लेकर लालू का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब प्रदेश में हाल के दिनों में जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रदेश की पुलिस पर शराब की बिक्री और खपत पर लागू प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू न करने को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
पुलिस ने ली बाथरूम तक की तलाशी
वहीं शराबबंदी कानून के तहत एक होटल के कमरे में तलाशी का वीडियो राबड़ी देवी ने शेयर किया है. बता दें कि पटना के रामकृष्णा नगर थाना इलाके में रविवार को एक विवाह भवन में पुलिस शराब जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान महिलाओं के कमरे में तो पुलिस घुसी ही, दुल्हन के कमरे में भी जाकर जांच-पड़ताल की.
बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) November 22, 2021
बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है,कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है? pic.twitter.com/IfVWzHQQAE
पुलिस ने जांच के दौरान बाथरूम तक की तलाशी ली. इस दौरान वीडियो में महिला पुलिसकर्मी नहीं दिखीं. वीडियो में पुलिस यह जरूर कह रही है कि आप लड़का पक्ष से हैं या लड़की पक्ष से, क्योंकि लड़के वाले ज्यादा हुड़दंग करते हैं. अब इस वीडियो को विपक्षी देल के नेता शेयर कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. इस वीडियो को तेजस्वी यादव समेत कई अन्य लोगों ने भी शेयर कर सवाल उठाया है.
नीतीश कुमार का बयान
वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि इस मामले में कार्यालय के लोग पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन को ही जिम्मेदारी दी गई है कि वो एक-एक चीज को देखे. शराब पीने का और शराब उपलब्ध कराने का जो तरीका है वो बिल्कुल गलत चीज है. बिल्कुल अनैतिक और गैरकानूनी है.
तेजस्वी यादव ने बोला हमला
बिहार पुलिस व सरकार ही राज्य एवं 5-6 जिलों की सीमा पार करवा कर शराब पटना पहुँचाती है तथा फिर होटलों,वैवाहिक स्थलों,दुल्हन के कपड़ों,कमरों और शौचालयों की तलाशी लेने की नौटंकी रचती है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 22, 2021
विडंबना है शराब की तस्करी करने,कराने,बेचने और बिकवाने वालों पर ही शराब पकड़ने की ज़िम्मेवारी है। https://t.co/EZbDkXg7uf
वीडियो सामने आने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस व सरकार ही राज्य और 5-6 जिलों की सीमा को पार करवा कर पटना में शराब पहुंचावाती है और फिर होटलों, वैवाहिक स्थलों, दुल्हन के कपड़ों, कमरों और शौचालयों की तलाशी लेने की नौटंकी रचती है. विडंबना है शराब की तस्करी करने, कराने, बेचने और बिकवाने वालों पर ही शराब पकड़ने की जिम्मेदारी है.