पुडुचेरी सरकार ने शराब की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का एलान किया है. आबकारी विभाग के अनुसार यहां शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी. हालांकि अब भी तमिलनाडु और कर्नाटक समेत अन्य कई राज्यों के मुकाबले यहां शराब की कीमतें बेहद कम हैं. पुडुचेरी की अर्थव्यवस्था ज्यादातर पर्यटन पर निर्भर रहती है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसी साल अप्रैल में पुडुचेरी सरकार ने शराब पर लग रहे स्पेशल कोविड टैक्स को निरस्त कर दिया था. जिसके बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में शराब के रेट में कमी करने की अनुमति मिल गई थी. 


उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने दी थी मंजूरी 


राज्य के आबकारी विभाग ने स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को समाप्त करने का प्रस्ताव दिया था. 7 अप्रैल को उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी थी. इसके बाद यहां शराब के दाम बेहद कम हो गए थे. उपराज्यपाल ने स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को रद्द करते हुए सभी पब, शराब की दुकानों और रेस्टोरेंट को सुरक्षा नियमों का पालन करने का आदेश दिया था.


उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद विशेष ड्यूटी हटा ली गई थी. लेकिन राज्य सरकार ने अब एक बार फिर इसके दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.


कोरोना के चलते इसलिए लगाई थी स्पेशल एक्साइज ड्यूटी


कोरोना महामारी के दौरान पर्यटक खासकर की तमिलनाडु से पुडुचेरी में कम से कम लोग आ सकें इस बात को ध्यान में रखते हुए पुडुचेरी सरकार ने पिछले साल मई में शराब पर इस स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को लगाने का फैसला किया था. इसके बाद यहां शराब की कीमत पड़ोसी राज्यों के ही बराबर हो गई थी. 


यह भी पढ़ें 


Petrol Diesel 15 July: दो दिन ब्रेक के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया भाव


चीन को भारत की खरी-खरी, पूर्वी लद्दाख का सीमा तनाव सुलझाने में हो रही देरी से खटास ही बढ़ रही