Chhattisgarh Naxal IED Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार (26 अप्रैल) को नक्सली हमले में डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के 11 जवान शहीद हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों (Naxals) ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. उन्होंने बताया कि अरनपुर थाना क्षेत्र में माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.
इस हमले के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही. उन्होंने कहा कि डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे जवानों के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है. हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे. इससे पहले भी कई बार नक्सलियों ने हमले किए हैं.
आपको बताते हैं कि देश में कब-कब बड़े नक्सली हमले हुए-
6 अप्रैल 2010- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 76 जवान शहीद
25 मई 2013- झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए
11 मार्च 2014- सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला, 15 जवान शहीद
12 अप्रैल 2014- छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला, 5 जवानों समेत 14 लोगों की मौत
11 मार्च 2017- सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद
24 अप्रैल 2017- सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद
21 मार्च 2020- सुकमा जिले के मिनपा में जवानों नक्सली हमला, 17 जवान शहीद
23 मार्च 2021- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला, 5 जवान शहीद
4 अप्रैल 2021- छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला, 22 जवान शहीद
केंद्रीय गृह मंत्री ने सीएम से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से बात करके दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में शहीद जवानों की जानकारी ली. उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें-
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, 11 जवान शहीद, CM बघेल बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा