Corona: राजधानी दिल्ली में और भयानक हुई स्थिति, 219 पहुंची कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हज़ार के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 1,320 नए मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है. मरीज़ों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ यहां कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 219 पहुंच गई है. फिलहाल उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा 33 और उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 4 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.
जानिए किस ज़िले में हैं कितने कंटेनमेंट ज़ोन
उत्तरी दिल्ली- 33 पूर्वी दिल्ली- 31 दक्षिणी दिल्ली- 28 पश्चिमी दिल्ली- 26 उत्तर पश्चिमी दिल्ली- 19 पूर्वी दिल्ली- 17 सेंट्रल दिल्ली- 17 शाहदरा- 16 दक्षिण पूर्वी दिल्ली- 14 नई दिल्ली- 14 उत्तर पूर्वी दिल्ली- 4
पिछले 24 घंटे में सामने आए 1,320 नए मरीज़
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27 हज़ार के पार पहुंच गई है. प्रदेश में इतनी तेज़ी से कोरोना मामलों का बढ़ना सभी के लिए चिंता का विषय है. पिछले 24 घंटो में यहां कोरोना के 1,320 नए मरीज़ सामने आए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटों में 349 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. दिल्ली के लिए राहत की खबर यह रही कि पिछले 24 घंटो में यहां एक भी मौत नहीं हुई है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार पर कोरोना से मरने वाले लोगों की मौत को छिपाने का भी आरोप लगा है. यहां 25 मई से 05 जून के बीच 53 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई, जिसके बाद अब कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा 761 हो गया है.
यह भी पढ़ें-