महाराष्ट्र में सरकार गठन से पहले यहां पढ़ें संभावित मंत्रियों की पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र में स्थिर सरकार देने की कोशिश करने में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना जुटी हैं. कौन-कौन से संभावित मंत्री हो सकते हैं उनकी लिस्ट पर नज़र डालते हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र में महाशिव गठबंधन को महाविकास गठबंधन का नाम देकर राज्य में स्थिर सरकार देने की कोशिश करने में कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना जुटी हैं. हालांकि सरकार बनने से पहले तीनों पार्टियों को मुख्यमंत्री पद के अलावा दूसरे अहम मंत्रालय के लिए एक दूसरे की सहमति से निर्णय लेना आसान नहीं है.
सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय एनसीपी को मिलेगा और अजित पवार इस मंत्रालय के लिए आग्रह कर रहे हैं. राजस्व मंत्रालय के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने आग्रह किया है. वित्त मंत्रालय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जयंत पाटिल को मिल सकता है.
सिंचाई और जलसंपदा मंत्रालय पर एनसीपी और शिवसेना दोनों की नजर है. PWD मंत्रालय पर एनसीपी के छगन भुजबल की नजर है. नगर विकास मंत्रालय के लिए शिवसेना के अनिल परब और शिवसेना के ही सुनील प्रभु रेस में हैं. ऊर्जा, ग्राम विकास और शिक्षा मंत्रालय पर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना तीनों नजरें गड़ाए हुये हैं.
एनसीपी के संभावित मंत्रियों के नाम- अजित पवार जयंत पाटिल दिलीप पाटिल हसन मुश्रीफ छगन भुजबल नवाब मलिक राजेश टोपे अनिल देशमुख धंनजय मुंडे जितेंद्र आव्हाड
कांग्रेस के संभावित मंत्रियों के नाम- अशोक चव्हाण पृथ्वीराज चव्हाण बालासाहेब थोराट विजय वडेट्टीवार सतेज पाटिल वर्षा गायकवाड़ यशोमती ठाकुर के सी पडवी विश्वजित कदम सुनील केदार नाना पटोले नितिन राउत
महाराष्ट्र में सुपर कमेटी और कॉर्डिनेशन कमेटी चलाएगी सरकार, जानें कौन-कौन होंगे इसके सदस्य
शिवसेना के संभावित मंत्रियों के नाम- एकनाथ शिंदे सुनील प्रभु अनिल परब उदय सामंत शंभूराज देसाई तानाजी सावंत गुलाबराव पाटिल संजय राठोड़ आशीष जायसवाल गोपी किशन बजोरिया (मारवाड़ी चेहरा) सुहास कांदे
बता दें कि करीब एक महीने पहले 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा हुई थी. उसके बाद से नई सरकार को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी रही. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटें हैं और बहुमत के लिये जरूरी आंकड़ा 145 विधायकों का है.
बीजेपी ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की लेकिन मुख्यमंत्री पद पर साझेदारी को लेकर दोनों में सहमति नहीं बनी और सरकार भी नहीं बन पाई. कांग्रेस और एनसीपी के बीच भी चुनाव पूर्व गठबंधन था और उन्होंने क्रमश: 44 और 54 सीटें जीती थीं. अब शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने जा रही है. महाराष्ट्र में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है.
संजय राउत ने कहा- दिसंबर शुरू होने से पहले बन जाएगी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार