जयपुर लिटरेचर फेस्टिल हर दिन अपने शानदार वक्ताओं के साथ दर्शकों के लिए बेहतरीन सत्र प्रस्तुत कर रहा है. अब तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिल के तीन दिन बीत चुके हैं और अब कल चौथा दिन है. मंगलवार को भी एक-एक गेस्ट जयपुर लिटरेचर फेस्टिल में धमाल मचाने को तैयार हैं.


कौन होंगे चौथे दिन मेहमान


चौथे दिन जो वक्ता आकर्षण के केंद्र रहेंगे उनमें एक नाम  ब्रिटिश लेखक केन फोलेट का है. उनके अलावा डिजिटल वर्ल्ड के दिग्गज नंदन नीलकेणी भी होंगे. इन दोनों के अलावा तनुज भोजवानी जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2022 के चौथे दिन आकर्षण का केंद्र रहेंगे. नंदन नीलकेणी और तनुज भोजवानी ने अपनी नई किताब द आर्ट ऑफ बिटफुलनेस को लेकर चर्चा करेंगे. 


कथाकार केन फोलेट लेखक ज़ैक ओ येह के साथ अपनी नई उपन्यास ग्लोब-स्पैनिंग ड्रामा नेवर को लेकर बात करेंगे. इसके साथ ही लेखिका एनिमल लिसा ताडदेव अपने पहले उपन्यास के बारे में सुप्रिया द्रविड़ के साथ बातचीत करेंगी.


इसके अलावा जिन दो लोगों को सुनने का इंतजार लोगों को है उनमें विनोद खन्ना और मालिनी सरन का नाम शामिल है. ये दोनों फेस्टिवल के सह-निदेशक विलियम डेलरिम्पल के साथ अपनी किताब रामायण इन इंडोनेशिया पर बात करेंगे.