नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है. अब तक कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद 17656 है. वहीं देश में अब तक इस गंभीर वायरस को 2842 लोग मात देकर ठीक हो चुके हैं. हालांकि दुखद यह कि इस कोरोना वायरस ने अब तक 559 लोगों की जान ले ली है.


देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 4203 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में भी आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. आइए जानते हैं किन राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है.


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4203 लोग कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से 507 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 223 लोगों की महाराष्ट्र में अब तक जान चली गई है.


दिल्ली


राजधानी दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों की संख्या 2000 से पार है. अभी 2003 लोग दिल्ली में कोरोना से संक्रमित हैं. इसमें 290 लोग ठीक हुए हैं जबकि 45 की मौत हो गई है.


गुजरात


गुजरात में पॉिटिव मरीजों के आंकड़े 1800 के पार हैं. राज्य में कुल 1851 लोग कोविड-19 पॉजिटिव हैं. इसमें से 106 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है.


राजस्थान


राजस्थान में 1478 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. इसमें 183 ठीक हुए हैं तो 14 की मौत हो गई है.


तमिलनाडु


तमिलनाडु भी उन राज्यों में है जहां मामले 1000 से उपर है. तमिलनाडु में 1477 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. वहीं 411 ठीक हो चुके हैं. 15 की जान चली गई है.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल केस अब तक 1485 है. इसमें से 127 लोग ठीक हुए हैं तो वहीं 74 की जान चली गई है.


उत्तर प्रदेश


देश के सबसे बड़े सूबे में भी कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार है. 1176 लोग यूपी में कोरोना संक्रमित हैं. इसमें से 129 लोग ठीक हो चुके हैं तो वहीं 17 की जान चली गई है.