Mohan Bhgwat: 'मंदिरों की ताकत बढ़ाने के लिए नेटवर्क बनाना जरूरी', मोहन भागवत बोले- योजना बनाएं और सबको कनेक्ट करें
Mohan Bhagwat in Varanasi: मोहन भागवत ने कहा कि वह देश और दुनियाभर से आए सनातन परंपरा के 700 मंदिरों के प्रतिनिधियों को यहां देखकर बहुत खुश हूं क्योंकि एक साथ जुड़ना सबसे पहले है, जो ताकत को बढ़ाता है.
ITCX 2023: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने शनिवार (23 जुलाई) को वाराणसी में देशभर के मंदिरों को सशक्त करने के लिए एक लिस्ट तैयार करने के लिए कहा ताकि एक नेटवर्क बनाया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि लिस्ट में छोटे-बड़े सभी मंदिरों को शामिल किया जाए. भागवत ने मंदिरों की लिस्ट तैयार करने के लिए सभी शहरों और गांवों का सर्वे करने की भी सलाह दी.
वह वाराणसी में दुनियाभर से आए मंदिरों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. ये प्रतिनिधि यहां तीन दिवसीय इंटरनेशनल टेंपल कंवेंशन एंड एक्सपो (ITCX) 2023 में हिस्सा लेने के लिए आए हैं. यह कार्यक्रम वाराणसी के रुद्राक्ष इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एंड कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है.
कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों मंदिरों के प्रतिनिधि
इस दौरान, भागवत ने कहा कि वह देश और दुनियाभर से आए सनातन परंपरा के 700 मंदिरों के प्रतिनिधियों को यहां देखकर बहुत खुश हूं क्योंकि एक साथ जुड़ना सबसे पहले है और यह महत्वपूर्ण भी है, जो ताकत को बढ़ाता है. उन्होंने आगे कहा, "अब देशभर के गांवों और शहरों का सर्वे कराकर सभी मंदिरों की लिस्ट बनाई जानी चाहिए और इसमें सभी छोटे-बड़े मंदिरों को शामिल किया जाना चाहिए."
स्वच्छ भारत अभियान की सराहना भी की
इस दौरान, भागवत ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि इसका मंदिरों पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता मंदिर प्रबंधन का अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है क्योंकि मंदिर पवित्रता के प्रतीक होते हैं. उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से, प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का मंदिरों पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है, हालांकि अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन के साथ हम इसे दुनिया के हर छोटे या बड़े मंदिर में गहरे स्तर पर हासिल करना चाहते हैं."
32 देशों के मंदिरों के प्रमुख होंगे कार्यक्रम में शामिल
कार्यक्रम के आयोजक गिरीश कुलकर्णी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 32 देशों और भारत के 350 मंदिरों के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) और प्रबंधन से जुड़े प्रमुख हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय (22-24 जुलाई) सम्मेलन में कुल 16 सेशन होंगे, जिनमें सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सुरक्षा, फंड मैनेजमेंट, मॉनिटरिंग, मेडिकल पहल और लंगर जैसे विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होंगे.