देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी, राजधानी दिल्ली का भी एक थाना शामिल, देखें सूची
देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में यूपी और बिहार का एक भी थाना नहीं है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2015 में देश के बेस्ट पुलिस स्टेशन चुनने की शुरुआत की थी जिसके बाद हर साल यह लिस्ट बनाई जाती है. इसी कड़ी में साल 2019 की टॉप टेन पुलिस स्टेशन की लिस्ट भी जारी हो गई है. देश के उन चुनिंदा थानों की टॉप टेन लिस्ट में देश की राजधानी दिल्ली का एक और मध्यप्रदेश के दो पुलिस स्टेशन शामिल हैं. इस सूचि में अंडमान एंड निकोबार द्वीप समूह का एक थाना है और वह नंबर एक पर है.
आइए आपको बता दें कि कि देश के टॉप टेन पुलिस स्टेशन की लिस्ट में किन राज्यों के थाने शुमार हैं.
पुलिस स्टेशन जिला राज्य
1-एबरडीन अंडमान अंजमान एंड निकोबार 2-बालानिसोर महीसागर गुजरात 3-अजक बुरहानपुर मध्यप्रदेश 4-तेनी तेनी तमिलनाडु 5-अनिनी दिबांग घाटी हिमाचल प्रदेश 6-बाबा हरिदास नगर वेस्ट दिल्ली दिल्ली 7-बाकानी झालावाड़ राजस्थान 8-चोपाडांडी करीमनगर तेलंगाना 9-बिचोलिम नार्थ गोवा गोवा 10-भारगव शेओपु मध्यप्रदेश
टॉप 10 पुलिस स्टेशन की रेस में देशभर के 15,579 पुलिस स्टेशन को शामिल किया गया था. पब्लिक फीडबैक डेटा के आधार पर इन्हें चुना गया है. इस प्रक्रिया में 5,461 लोगों से राय ली गई थी. प्रक्रिया में हर नाम को शॉर्टलिस्ट करने में उस जगह के लगभग 60 लोगों को शामिल किया गया था.
लिस्ट में शामिल होने का आधार
इस लिस्ट में शामिल हर पुलिस स्टेशन ने सालभर बेहतरीन काम किया है. उनके काम को ही आधार बनाकर ये चुनाव हुआ. इस पूरी प्रक्रिया में चुनाव उस थाने में दर्ज प्रॉपर्टी संबंधित विवाद, महिलाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे और कमजोर वर्ग के खिलाफ दर्ज मुकदमों के आधार पर किया गया है. मार्किंग में 80 प्रतिशत पुलिसिंग पर ध्यान दिया गया, वहीं 20 प्रतिशत मार्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर और वहां रह रहे लोगों के फीडबैक के आधार पर हुई.
ये भी पढ़ें उन्नाव कांड को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव, कहा- पीड़िता के मौत की जिम्मेदार योगी सरकार जानें- उन्नाव की ‘बहादुर बेटी’ के साथ क्या हुआ था, दरिंदों ने कैसे उसे अपना शिकार बनाया वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट के वायरल वीडियो पर अमिताभ बच्चन का दिलचस्प रिएक्शन, 'कहा था ना मत छेड़'