मुंबई: मुंबई में बारिश के बीच बड़ा हादसा हुआ है. भिंडी बाजार में छह मंजिला बिल्डिंग गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 12 लोग जख्मी हैं. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग 117 साल पुरानी थी. घटना आज सुबह करीब 8 बजकर चौबीस मिनट की है. बताया जा रहा है कि साल 2013 में ही इस बिल्डिंग को खाली कराने का नोटिस दिया गया था. जिसके बाद कुछ लोग तो इसे छोड़कर चले गए थे लेकिन कुछ लोग यहीं रह गए थे.



Building Collapse UPDATES-



  • मृतकों की संख्या बढ़ी.. 16 लोगों की मौत, 12 जख्मी.. अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

  • महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा-मुंबई के भिंडी बाज़ार में हुए हादसे के मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख देगी राज्य सरकार..घायलों के इलाज का पूरा खर्च भी उठाएगी राज्य सरकार...

  • इमारत की पहली मंजिल पर प्ले स्कूल था. 2013 में म्हाडा ने बिल्डिंग खाली करने को कहा फिर भी लोग रह रहे थे.

  • दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया है कि 12 घायलों को जे जे अस्पताल ले जाया गया है.




  • इस हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. कहा जा रहा है कि ये इमारत 70 साल पुरानी थी. इस हादसे के बाद आस-पास की इमारतों को भी खाली करा दिया गया है. 

  • मलबे से अबतक 7 लोगों को निकाल लिया गया है. सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • स्थानीय लोगों के मुताबिक मलबे में करीब 100 लोगों के दबने की आशंका है. लोग मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.

  • एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने फंसे हुये लोगों को बचाने के लिए तुरंत दमकल कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा. हमें मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.’’ उन्होंने बताया कि इमारत में रहने वाले और फंसे लोगों की सही आंकड़ों के बारे में तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है.


 

घटना के बाद मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी लोगों को बाहर निकालने का काम कर रहे है. वहीं, मौके-ए-वारदात पर डॉक्टरों की टीम भी मौजूद है. जो इमारत गिरी है उसमें 10 से 12 परिवार रहते थे. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.

बता दें कि मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई लोगों के लिए ये मौत की बारिश साबित हुई. कल मुम्बई के ही विक्रोली के वर्षा नगर इलाके में दो घर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी.  मौसम विभाग ने आज भी मुंबई और दिल्ली समेत उत्तर भारत में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.


यह भी पढ़ें-


मुंबई: बारिश रुकने के बाद भी नहीं सुधरे हालात, आज भी भारी बारिश की चेतावनी


आपबीती: इंतजामों की खुली पोल, गर्भवती पत्रकार को लोकल में बिताने में पड़े 10 घंटे