LIVE: राज्यसभा चुनाव के लिए आज नामांकन करेंगे AAP के तीनों उम्मीदवार, उपवास पर बैठेंगे कपिल मिश्रा
राज्यसभा टिकट के एलान के बाद से अरविंद केजरीवाल बुरे फंसते नज़र आ रहे हैं. पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा आज राजघाट पर मौन व्रत व उपवास पर बैठेंगे.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के लिए आज का दिन बहुत गहमा गहमी वाला है. एक तरफ जहां आप के तीनों उम्मीदवार संजय सिंह, एन. डी. गुप्ता और सुशील गुप्ता आज राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे. तो वहीं आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा आज राजघाट पर मौन व्रत व उपवास पर बैठेंगे.
LIVE UPDATES:
- दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए पांच जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख है.
- बुधवार को आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक हुई, जिसमें संजय सिंह, जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट एन. डी. गुप्ता और पूर्व कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता का नाम फाइनल किया गया था.
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बोला हमला
आप की ओर से राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामों का ऐलान किए जाने के बाद पार्टी नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे कुमार विश्वास ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ‘’पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता को 'आंदोलनकारियों की आवाज' और 'महान क्रांतिकारी' बताया और कहा कि वह अपनी 'शहादत' स्वीकार करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर तमाम मुद्दों पर सच बोलने की सजा दी गई है.
वहीं, आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा ने जहां एक निजी न्यूज चैनल से कहा कि आप ने लीडर और डीलर में एक डीलर को चुना है. वहीं योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया कि वह स्तब्ध और शर्मिंदा हैं. प्रशांत भूषण ने भी इसे आप का घोर पतन करार दिया है. उधर आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायक कपिल मिश्रा आज राजघाट पर मौन व्रत व उपवास पर बैठेंगे.
यह भी पढ़ें-
बीजेपी का आरोप, AAP ने 100 करोड़ में बेचे राज्यसभा टिकट
मैं बिना किसी लाग लपेट के कह सकता हूं कि AAP अब भ्रष्टाचारी हो चुकी है- मयंक गांधी
अजय माकन का दावा- 28 दिसंबर से पहले ही तय हो गया था राज्यसभा के लिए सुशील गुप्ता का नाम
कभी केजरीवाल ने कहा था, 'मैं मारूंगा, लेकिन शहीद नहीं होने दूंगा', अब सच साबित हुआ