ABP News Opinion Poll Survey: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन तीनों ही राज्यों में अभी बीजेपी की सरकार है. एबीपी न्यूज़ अगले साल यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इन तीनों चुनावी राज्यों का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल कर रहा है. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने 2019 से पहले का सबसे बड़ा सर्वे किया है. ओपिनियन पोल से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.


राजस्थान का ओपिनियन पोल




  • राजस्थान में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में भी नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद हैं. नरेंद्र मोदी को 55% जनता और राहुल गांधी को 22% जनता पीएम उम्मीदवारी के लिए पसंद करती है.

  • राजस्थान में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 47%, कांग्रेस को 43% और अन्य को  10 % वोट मिलने के आसार हैं.

  • राजस्थान में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए अशोक गहलोत 41 %, सचिन पायलट 18 % लोगों की पसंद हैं.

  • राजस्थान में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में भी कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.  कुल 200 सीटों में से कांग्रेस को 130 बीजेपी को 57 और अन्य को  13 सीटें मिल रही हैं.

  • राजस्थान में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 37%, कांग्रेस को 51% और अन्य को 12 % वोट मिल रहे हैं.


ओपिनियन पोल: राजस्थान में फिर होगा सत्ता परिवर्तन, भारी वोटों से जीतेगी कांग्रेस

छत्तीसगढ़ का ओपिनियन पोल




  • छत्तीसगढ़ में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में भी नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद हैं. नरेंद्र मोदी को 56% जनता और राहुल गांधी को 21% जनता पीएम उम्मीदवारी के लिए पसंद करती है.

  • छत्तीसगढ़ में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 36% और अन्य को  18 % वोट मिलने के आसार हैं.

  • छत्तीसगढ़ में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में मुख्यमंत्री पद के लिए रमन सिंह 34 %, अजीत जोगी 17% और भूपेश बघेल 9% लोगों की पसंद हैं.

  • 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बहुमत के आंकड़े से भी ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है. यहां बीजेपी को 33, कांग्रेस को 54 और अन्य को तीन सीटें मिलती दिख रही हैं.

  • छत्तीसगढ़ में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 39%, कांग्रेस को 40% और अन्य को 21 % वोट मिल सकती हैं.


ओपिनियन पोल: रमन सिंह के हाथ से जाएगा छत्तीसगढ़, बहुमत के साथ सत्ता में आएगी कांग्रेस

मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल




  • मध्य प्रदेश में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए पहली पसंद हैं. मोदी को 54% जनता और राहुल गांधी को 25% जनता पीएम उम्मीदवारी के लिए पसंद करती है.

  • मध्य प्रदेश में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 46%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 15 % वोट मिलते दिख रहे हैं.

  • मध्य प्रदेश में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.  कुल 230 सीटों में से कांग्रेस को 117, बीजेपी को 106 और अन्य को  7 सीटें मिल रही हैं.

  • मध्य प्रदेश में ABP न्यूज़ और C VOTER के ओपिनियन पोल में बीजेपी को 40%, कांग्रेस को 42% और अन्य को 18 % वोट मिल रहे हैं.

  • राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 27 हजार 968 लोगों से बात की गई है. तीनों राज्यों की सभी 65 लोकसभा सीटों पर एक जून से 10 अगस्त के बीच सर्वे हुआ है.


ओपिनियन पोल: मध्य प्रदेश में टूटेगा कांग्रेस का वनवास, बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

मध्य प्रदेश की सियासत के बारे में जानें


मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 और लोकसभा की 29 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 और कांग्रेस ने 58 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ दो सीटों पर कब्जा किया था. शिवराज सिंह चौहान 29 नवंबर 2005 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे. शिवराज से पहले बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे.


मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बन सकती है कांग्रेस की बहुमत की सरकार- एबीपी न्यूज- सी वोटर सर्वे


छत्तीसगढ़ की सियासत के बारे में जानें


छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 और लोकसभा की 11 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 49 और कांग्रेस ने 39 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 10 सीटों और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा किया था. डॉ रमन सिंह 7 दिसंबर 2003 को प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.


राजस्थान की सियासत के बारे में जानें


राजस्थान में विधानसभा की 200 और लोकसभा की 25 सीटें हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 120 और कांग्रेस ने 56 सीटें जीती थीं. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर कब्जा किया था.  वसुंधरा राजे सिंधिया 2003-2008 तक राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.  वसुंधरा राजे से पहले कांग्रेस के अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे. साल 1993 से हर पांच साल बाद राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी की सरकार चुनाव हार जाती है.


अन्य खबरें देखें-