एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार उपचुनाव रिजल्ट Live: अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी पिछड़ी, RJD ने की वापसी
बिहार उपचुनाव रिजल्ट LIVE Updates: अररिया लोकसभा सीट और भभुआ, जहानाबाद विधानसभा सीट पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे. अररिया और जहानाबाद सीट पर लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आगे चल रही है. जबकि भभुआ सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिली है.
नई दिल्ली: बिहार उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. राज्य की अररिया लोकसभा सीट और भभुआ, जहानाबाद विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में कयास के मुताबिक ही नतीजे आ रहे हैं. अररिया लोकसभा और जहानाबाज विधानसभा सीट पर आरजेडी आगे चल रही है जबकि भभुआ में बीजेपी आगे चल रही है.
इन सीटों पर 11 मार्च को वोट डाले गए थे. तीनों सीटों पर एनडीए (बीजेपी, जेडीयू, रालोसपा) और महागठबंधन (आरजेडी, कांग्रेस, हम) के बीच मुकाबला है.
Live Updates:-
#अररिया में बीजेपी पिछड़ी. आरजेडी उम्मीदवार 3500 वोटों से आगे.
#अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी 7 हजार वोट से आगे. बीजेपी भभुआ विधानसभा सीट भी बचाने में कामयाब होती दिख रही है, वहीं आरजेडी जहानाबाद सीट पर जीत की तरफ बढ़ रही है.
#भभुआ सीट पर बीजेपी 23,640 वोटों से आगे. जहानाबाद में RJD की बढ़त कायम.
#अररिया सीट पर पांचवे राउंड के बाद बीजेपी ने अपनी बढ़त क़ायम रखी. बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह को मिले 100381 वोट जबकि आरजेडी उम्मीदवार सरफ़राज आलम के खाते में 93776 वोट.
#अररिया लोकसभा सीट पर पांचवे राउंड के बाद बीजेपी की वापसी.
#अररिया से बीजेपी फिर से आगे. बीजेपी उम्मीदवार को 7 हजार वोटों की बढ़त.
#अररिया में RJD को अबतक 59229 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को अबतक 57850 वोट मिले. 1379 वोटों के साथ आरजेडी आगे.
#जहानाबाद सीट पर RJD आगे चल रही है.
#भभुआ सीट पर जीत की तरफ बढ़ी बीजेपी. 7वें राउंड के बाद बीजेपी को 19221 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार के खाते में 15144 वोट. कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी से 4074 वोट पीछे.
#अररिया सीट पर बीजेपी पिछड़ी. RJD उम्मीदवार सरफराज अलाम 1379 वोट से आगे.
# जहानाबाद विधानसभा सीट पर 15,000 वोटों से पिछडने के बाद जेडीयू के उम्मीदवार काउंटिंग सेंटर से बाहर निकले
#अररिया लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार 4481 वोट से आगे.
#बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 4500 वोट से आगे चल रहे हैं. पीछे हुए आरजेडी उम्मीदवार
#बीजेपी की बढ़त और मजबूत हुई. 4203 वोट से आगे हुए बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह.
#अररिया लोकसभा सीट पर आऱजेडी पिछड़ी, पहली बार बीजेपी हुई आगे. बीजेपी के उम्मीदवार प्रदीप सिंह 400 वोट से आगे.
# अररिया लोकसभा सीट पर पिछड़ी आरजेडी
# बिहार की भभुआ सीट पर बीजेपी 2225 वोट से आगे, जहानाबाद सीट पर आरजेडी पहले राउंड में 347 वोट से आगे.
# बिहार उपचुनाव में जेडीयू को निराशा, जेडीयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा- सहानुभूति फैक्टर काम कर रहा है.
# भभुआ- में बीजेपी 2225 वोट से आगे, अब तक की गिनती में बीजेपी को 3643, कांग्रेस को 1418 वोट मिले.
# जहानाबाद- पहले राउंड में आजरेडी 347 वोटों से आगे.
# अररिया सीट पर आरजेडी काफी अच्छा कर रही है.
# शुरुआती रुझान में अररिया और जहानाबाद सीट पर आरजेडी आगे, भभुआ में बीजेपी को बढ़त
अररिया में आरजेडी के सांसद रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन, जहानाबाद में आरजेडी के विधायक रहे मुंद्रिका सिंह यादव और भभुआ में बीजेपी के विधायक रहे आनंद भूषण पांडेय के निधन के बाद इन सीटों पर उपचुनाव हुए थे. अररिया सीट पर तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी ने प्रदीप सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कुल सात उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं.
जहानाबाद से चुनावी मैदान में 14 उम्मीदवार हैं. इनमें आरजेडी ने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को और बिहार में सत्ताधीन पार्टी जेडीयू ने अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में कुल 17 उम्मीदवार हैं. बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को और कांग्रेस ने शंभू पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement