जयपुर/कोलकाता: राजस्थान और पश्चिम बंगाल में 29 जनवरी को हुए उपचुनाव की मतगणना शुरु हो गई है. राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट, पश्चिम  बंगाल के उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था.

By Election Results 2018 (राजस्थान और पश्चिम बंगाल) LIVE UPDATES



  • अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार पर 1 लाख 35 हज़ार वोटों की बढ़त बना ली है.

  • अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 45321 वोटों से बढ़त बना ली है, जबकि अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 72101 वोटों से आगे चल रही है.




    • माण्डलगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विवेक धाकड़  ने 12976 वोटों से जीत हासिल की.





 




  • अजमेर कांग्रेस की बढ़त 58 हज़ार से पार कर गई है. माण्डलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़ कुल 11 हज़ार वोटों से आगे चल रहे हैं. माण्डलगढ़ में अब केवल 10 वोटों की गिनती बाकी है, ऐसे में वहां कांग्रेस की जीत लगभग तय है.

  • अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 52 हज़ार वोटों की बढ़त बना ली है.

  • अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की बढ़त 32 हजार वोटों से ज्यादा हो गई है. वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस 116 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है.

  • अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 44047 वोटों से आगे हो गई है, जबकि अजमेर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस की बढ़त 29 हजार वोटों से ज्यादा हो गई है. वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भी अब कांग्रेस ने 1800 वोटों से बढ़त बना ली है.

  • अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने 25 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.

  • अलवर लोकसभा सीट पर अब तक 305331 वोटों की गिनती हो चुकी है. कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह को 168844 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार जसवंत को 129702 वोट मिले हैं. इस तरह अब कांग्रेस के उम्मीदवार ने अब 39142 वोटों की बढ़त बना ली है.

    • नवपाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस चौथे नबंर पर रही. कांग्रेस के उम्मीदावर गौतम बोस को 10 हजार 527 वोट मिले. जबकि यह सीट कांग्रेस के पास ही थी.

    • पश्चिम बंगाल की नवपाड़ा विधानसभा सीट पर टीएमसी के सुनील सिंह ने 63 हजार 18 वोट से जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार संदीप बनर्जी 38 हजार 711 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे. वहीं, 35 हजार 497 वोटों के साथ सीपीएम के गार्गी चटर्जी तीसरे नंबर पर रहे.

    • अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 30,595 और अजमेर लोकसभा सीट पर 7585 वोटों से आगे चल रही है.

    • राजस्थान में मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी करीब 3072 वोटों से आगे है.

    • पश्चिम बंगाल की नवपाड़ा विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी करीब 19 हजार वोटों से आगे चल रही है.

    • अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस अब  9,225 वोटों से आगे चल रही है. वहीं मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी 699 वोटों से आगे हो गई है.




 



  • मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे हो गई है.

  • राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है.

  • अलवर में कांग्रेस सिर्फ 80 वोटों से आगे चल रही है. वहीं अजमेर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस आगे है.

  • दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरु हो गई है. दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे.

  • राजस्थान और पश्चिम बंगाल, दोनों ही जगह बीजेपी की प्रतिष्ठा दाव पर है. राजस्थान में बीजेपी की ही सरकार है और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री हैं. जबकि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार है और ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं.

  • यह उपचुनाव अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण हुआ था.

  • प. बंगाल में हावड़ा जिले के उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र के टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद और नॉर्थ 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष का निधन हो जाने के कारण उप चुनाव हुआ था.


राजस्थान में क्यों हुआ उपचुनाव?

यह उप चुनाव अजमेर से बीजेपी सांसद सांवरलाल जाट, अलवर से बीजेपी सांसद चांद नाथ और मांडलगढ़ बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी का निधन हो जाने के कारण हुआ था. 29 जनवरी को हुए मतदान में तीनों क्षेत्रों के मतदाताओं ने वोट देकर 42 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय र्ईवीएम मशीनों में बंद किया था.

बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. साल 2014 के आम चुनाव में सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. लेकिन अब देखना होगा कि अजमेर और अलवर की इन दो सीटों पर कांग्रेस अपना परचम लहराती है या बीजेपी एक बार फिर कांग्रेस का सूपड़ा साफ करती है.

पश्चिम बंगाल में क्यों हुआ उपचुनाव?

पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के उलुबेरिया लोकसभा क्षेत्र के टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद और नॉर्थ 24 परगना जिले के नवपाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधुसुदन घोष का निधन हो जाने के कारण उप चुनाव हुआ था.