एक्सप्लोरर

बलात्कारी बाबा राम रहीम को 20 साल की सजा, 30 लाख रूपये का जुर्माना

रोहतक जेल में ही जज जगदीप सिंह ने गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाई. कोर्ट में 20 साल की सजा सुनते ही राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लगा. राम रहीम ने माफी मांगी पर कोर्ट ने रहम की अर्जी नामंजूर कर दी.

नई दिल्लीः डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 15 साल पुराने साध्वी रेप केस में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई. रोहतक जेल में ही जज जगदीप सिंह ने गुरमीत राम रहीम सिंह को सजा सुनाई. डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बलात्कार के दो मामलों में कुल 20 साल की सजा मिली है. बलात्कारी बाबा राम रहीम ने आज अदालत में जज के सामने रहम की भीख मांगी, वो फूट फूट कर रोया. लेकिन अदालत ने रहम की अर्जी खारिज कर दी.  कोर्ट ने अपने फैसले में बलात्कारी राम रहीम सिंह पर 30 लाख जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की इस रकम में से इस केस की दोनों पीड़ित साध्वियों को 14-14 लाख देने होंगे.

LIVE UPDATE

  • बीस साल जेल में रहेगा बलात्कारी बाबा राम रहीम सिंह कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम के वकील ने बताया कि राम रहीम को दो अलग अलग केस में 10-10 साल की सजा सुनायी गयी है. सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने भी राम रहीम को 20 साल सजा की पुष्टि की है. दरअसल राम रहीम दो साध्वियों के साथ बलात्कार का दोषी है. कोर्ट ने दोनों बलात्कार को अलग अलग मानते हुए दोनों केस में 10 -10 साल की सजा सुनायी है.
  • कोर्ट ने लगाया 30 लाख का जुर्माना, दोनों पीड़िताओं को मिलेगा 14-14 लाख कोर्ट ने अपने फैसले में बलात्कारी राम रहीम सिंह पर 30 लाख जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की इस रकम में से इस केस की दोनों पीड़ित साधवियों को 14-14 लाख देने होंगे.
  • हाई कोर्ट में अपील करेंगे राम रहीम के वकील फैसले के बाद राम रहीम के वकील ने कहा, "ये कोई अंतिम निर्णय नहीं है. आगे अपील की का अधिकार है, हम आगे हाई कोर्ट में अपील करेंगे. हमने समाज को उनकी समाजसेवा के बारे में भी बताया, इस आधार पर इनकी सजा कम की जाए. हमारी बात सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया.'' 3
  • सिरसा पुलिस ने क्या कहा? सिरसा पुलिस की ओर से कहा गया, ''आज हिंसा की कोई घटना रिपोर्ट नहीं हुई है, उम्मीद है आगे भी ऐसा ही माहौल रहेगा. हमारी कोशिश थी कि भीड़ शहर की ओर ना आए, हमने इसी हिसाब से रणनीति बनायी थी. हमने कोशिश की थी कि अगर हिंसा होती भी है तो उसे उसी इलाके में रोक दिया जाए. हमारा तीसरा उद्देश्य था कि जितना हो सके धैर्य रखा जाए और हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार हिंसा को बढ़ने ना दिया जाए. खुशी है कि पुलिस, अर्धसैनिक बलों की मदद से हम अपने तीनों उद्देश्य में सफल रहे.''
  • गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद सिरसा पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है.
  • आपको बता दें कि कुछ देर पहले सिरसा में दो गाड़ियों को आग लगा दी गयी. इस मामले में एबीपी न्यूज़ ने बड़ा खुलासा किया कि ये दोनों गाड़ियां डेरे की ही थीं. भय का माहौल बनाने के लिए डेरा समर्थक आश्रम के अंदर से ही गाड़ियों को जलाकर बाहर लाए. इसके बाद ड्राइवर फरार हो गया.
  • कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, ''देश में कानून का राज्य है, हिंसा की समाज में कोई गुंजाइश नहीं है, कानून ने अपना काम किया है.''
  • धर्म के नाम पर अधर्म नहीं होना चाहिए: बाबा रामदेव गुरमीत राम रहीम पर फैसले के बाद योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, ''धर्म के नाम पर पाखंड नहीं होना चाहिए. 15 साल की जांच के बाद कोर्ट ने फैसले दिया है उससे साफ है कि देर हो सकती है लेकिन अंधेर नहीं हो सकता. देर से ही सही लेकिन इतना बड़ा फैसला तो आया. अगर किसी के खिलाफ फैसला आता है फिर वो लोगों भ्रमित कर उन्हें हिंसा के लिए उकसाता है तो ये भी अपराध है.''
  • बढ़ सकती है गुरमीत राम रहीम की सजा सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक गुरमीत राम रहीम पर तीन धाराएं 376, 509 और 511 लगी थी. कोर्ट में फैसले के बाद इस पर भी चर्चा हुई कि 376 में जो सजा सुनायी गयी है उसके साथ अन्य धाराओं की सजा भी साथ चलेगी या उन धाराओं की सजा अलग से चलेगी. आपको बता दें कि 509 और 511 में तीन तीन साल की सजा है. अगर इन धाराओं में अलग सजा होती है बाबा को 16 साल जेल में रहना पड़ सकता है.
  • फैसले के बाद राम रहीम ने की वीवीआईपी डिमांड फैसले के बाद भी राम रहीम की मांगे खत्म नहीं हुई. बाबा ने कोर्ट एक 'वीवीआईपी डिमांड' करते हुए कहा कि जेल का खाना अच्छा नहीं है. इसके अलावा बाबा ने अपने वकीलों के माध्यम से कहा कि फैसले के बाद मैंने चाय मांगी मुझे चाय नहीं दी गयी. इस पर जज ने कहा कि आपके साथ सामान्य कैदियों जैसा ही व्यवहार किया जाएगा.
  • राम रहीम पर फैसले के बाद पहली राजनीतिक प्रतिक्रिया बीजेपी की ओर से आयी है. कानून ने अपना काम किया, कानून का फैसला सर्वमान्य है.
  • 10 साल की सजा और 65 हजार का जुर्माना भी लगा कोर्ट ने दस साल की लजा के अलावा गुरमीत राम रहीम पर 65 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. एक धारा में 50 हजार, दूसरी धारा में 10 हजार इसके अलावा एक अन्य धारा में 5 हजार का जुर्माना लगा है.
  • 'बाबा' को वीवीआईपी ट्रीटमेंट पर कोर्ट ने लगायी फटकार रामरहीम के साथ सूटकेस को लेकर कोर्ट की ओर से फटकार लगी. कोर्ट ने यह भी पूछा कि गुरमीत राम रहीम के साथ जो लड़की आयी थी वो कौन थी ? कोर्ट के आदेश के बाद राम रहीम के साथ लाए गए सूटकेस को वकीलों को वापस किया गया. कोर्ट ने राम रहीम को VVIP ट्रीटमेंट पर सरकार को फटकार लगायी है.
  • गुरमीत राम रहीम को सजा के एलान के बाद साध्वियों के मुद्दे का खुलासा करने वाले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अशुंल छत्रपति ने कहा, ''इस फैसले के लिए मैं न्यायपालिका को सलाम करता हूं. इस फैसले के बाद उम्मीद जगी है कि मेरे पिता की हत्या के मामले में भी जल्द न्याय होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया कि डेरा सच्चा सौदा की ज्यादातर साध्वियों के साथ बलात्कार किया गया.
  • हरियाणा सरकार को फैसले की जानकारी दी जा रही है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई. इस फैसले की विस्तृत जानकारी हरियाणा सरकार को दी गई है.
  • चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. राज्य में हिंसा न हो इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.
  • कोर्टरूम से राम रहीम को बाहर निकाला गया है.  कोर्ट से राम रहीम को जेल ले जाया गया है.
  • राम रहीम ने बीमारी का बहाना किया और जेल में ही उसका मेडिकल हो रहा है. मेडिकल में राम रहीम का ब्लडप्रेशर नॉर्मल निकला. बताया जा रहा है कि जेलकर्मियों ने राम रहीम को फटकार लगाई है.
  • कोर्ट में 10 साल कैद की सजा मिलते ही राम रहीम फर्श पर बैठकर रोने लगा. राम रहीम ने माफी मांगी पर कोर्ट ने रहम की अर्जी नामंजूर कर दी. गुनाह की सजा के एलान के बादकोर्ट में कुर्सी पकड़ रोने लगा राम रहीम.

बलात्कारी बाबा राम रहीम को 20 साल की सजा, 30 लाख रूपये का जुर्माना

  • रेप केस के दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम को रोहतक जेल में  दोपहर 3:27 मिनट पर 10 साल की कैद की सजा सुनाई जा चुकी है.
  • अदालत का फैसला पढ़ा जा चुका है और कोर्ट रूम से वकील बाहर आ चुके हैं और चंद मिनटों में राम रहीम की सजा का एलान हो जाएगा.
  • सिरसा में डेरा प्रमुख की सजा से पहले  राम रहीम समर्थकों की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. सिरसा के पास फुल्का में 2 गाड़ियों में समर्थकों ने आग लगा दी है. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है.
  • रोहतक जेल में रहम की मांग करते हुए राम रहीम के रोने की खबर है. कोर्टरूम में बलात्कारी बाबा रोते हुए कम सजा की मांग कर रहा है.
  • कोर्ट में राम रहीम की सजा पर सुनवाई पूरी हो चुकी है. जज जगदीप सिंह ने डेरा प्रमुख की सजा पर फैसला पढ़ना शुरू कर दिया है.
  • बचाव पक्ष ने दोषी राम रहीम की जेल बदलने की मांग की. सुरक्षा का हवाला देते हुए जेल बदलने की बात कही.
  • कोर्ट में राम रहीम ने कहा कि 'हमने लोगों की भलाई के लिए काम किया है, इसलिए हमें माफ किया जाए. रेप केस के दोषी ने सफाई अभियान, रक्तदान मुहिम की दलील देकर रहम की मांग की.'
  • बचाव पक्ष के वकील ने दलील दी कि राम रहीम समाजसेवी हैं, इसलिए उसे माफी दी जाए.
  • बताया जा रहा है कि राम रहीम ने सफेद कपड़े पहन रखे हैं. कोर्टरूम में राम रहीम जज से रहम की मांग कर रहा है.

बलात्कारी बाबा राम रहीम को 20 साल की सजा, 30 लाख रूपये का जुर्माना

  • कोर्टरूम में अभी सीबीआई की तरफ से दलीलें पेश की जा रही हैं. सीबीआई ने राम रहीम के लिए अधिकतम सजा की मांग की है.
  • सीबीआई और बचाव दोनों पक्षों को 10-10 मिनट का समय दिया गया है. सीबीआई के वकील राम रहीम को सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.
  • कोर्ट रूम में इस समय 2 लोग सीबीआई की तरफ से, 3 लोग बचाव पक्ष की तरफ से, 2 स्टाफ सदस्य और जज जगदीप सिंह समेत 8 लोग मौजूद हैं.
  • रोहतक जेल में कोर्ट की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. धारा 376, 506, 509 के तहत बलात्कार के दोषी राम रहीम की सजा तय की जाएगी. 7 साल से लेकर 10 साल की सजा सुनाई जा सकती है.
  • थोड़ी देर में राम रहीम को कोर्ट रूम में बुलाया जाएगा. सीबीआई जज जगदीप सिंह सुनाएंगे कि राम रहीम को कितनी सजा दी जाएगी.
  • सीबीआई के वकील की ओर से बलात्कारी गुरमीत राम रहीम के लिए 10 साल की सजा की मांग की जा सकती है. जो धाराएं लगाई गई हैं उसमें उम्रकैद तक की सजा संभव है.
  • रोहतक जेल पहुंचने वाले हैं जज जगदीप सिंह

सीबीआई के विशेष जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर के जरिए पंचकूला से रोहतक पहुंच चुके हैं. यहां से वह सुनारिया जेल के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. सजा सुनाने के बाद जगदीप सिंह को तुरंत कड़ी सुरक्षा में वापस लाया जाएगा. सुनारिया रोहतक से दस किलोमीटर दूर है.

  • गृह मंत्रालय की बैठक खत्म

फिलहाल इसी मसले पर गृह मंत्रालय में चल रही बैठक खत्म हो गई है. बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ कैबिनेट सेकेट्री पी के सिन्हा भी मौजूद थे. गृह मंत्रालय लगातार हरियाणा डीजीपी के संपर्क में हैं. सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हालात से निपटने में कोई कोताही न बरती जाए. सुरक्षा बलों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश है ताकि उपद्रवी जानमाल का नुकसान न कर सकें. सेना और अर्ध्यसैनिक बलों के उचित इस्तेमाल से हालात को नियंत्रित करने का आदेश है.

  • थोड़ी दर में हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे जज सुबह 11 बजे के बाद राम रहीम को सजा सुनाने के लिए जज निकलने वाले हैं. रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि जज का हेलीकॉप्टर रोहतक सिटी के बाहरी इलाके में स्थित जेल के पास के एक हेलीपैड पर उतरेगा. उन्होंने कहा कि दोपहर करीब 2:30 बजे गुरमीत को सजा सुनाई जा सकती है.
  • उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश आज फिर से डेरा समर्थकों की तरफ से हंगामा और बवान मचाए जाने की आशंका के लिए प्रशासन ने तैयारियां की हैं. यहां तक कि रोहतक में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. रोहतक के उपायुक्त ने कहा है कि उपद्रवियों ने यदि चेतावनी को नहीं माना तो उन पर गोलियां चलाई जा सकती हैं.
  • स्कूल कॉलेज आज बंद/सिरसा में कर्फ्यू लगा राम रहीम के फैसले को देखते हुए हरियाणा में सभी स्कूल कॉलेज आज बंद रहेंगे. पंजाब के मालवा के 13 ज़िलों बरनाला, भटिंडा, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फजलीका, फिरोजपुर, लुधियाना, मानसा, मोनगा, मोहाली, मुक्तसर, पटियाला और संगरुर में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे, बाकी पंजाब में स्कूल कॉलेज खुलेंगे. सरकारी दफ्तरों में कहीं भी छुट्टी नहीं है. राम रहीम के डेरा वाले शहर सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में मोबाइल इंटरनट सेवाएं मंगलवार 11.30 बजे तक निलंबित रहेंगी. सिरसा में डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय के परिसर तक इंटरनेट लीज लाइनें भी तबतक के लिए काम नहीं करेंगी
  • हाईकोर्ट ने सरकार को दिए हैं निर्देश इससे पहले हुए हिंसा के मद्देनज़र हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आज के दिन के लिए खास इंतजाम करने को कहा है. हाईकोर्ट ने कहा कि जज को हवाई रास्ते से जेल ले जाया जाए. सीबीआई अदालत के जज के जाने के लिए पूरी व्यवस्था की जाए. जेल में ज्यूडिशिय़ल ऑफिसर, स्टाफ की सुरक्षा व्यवस्था हो.
  • अब तक 38 की मौत रेप केस का फैसला आने के बाद डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने हरियाणा-पंजाब में जमकर हिंसा की है. हिंसा को लेकर डीजीपी बीएस संधू ने कहा है कि ”मरने वालों की संख्या 38 पहुंच गई है. पंचकूला में 32 और सिरसा में 6 लोगों की मौत हुई है.” हालांकि डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों ने शनिवार से सिरसा में डेरा मुख्यालय छोड़ना शुरू कर दिया था लेकिन राम रहीम के कई समर्थक अब भी डेरा परिसर के पास मौजूद हैं.

गौरतलब है कि 25 अगस्त को जब सीबीआई की अदालत ने राम रहीम को बलात्कार का दोषी करार दिया था तो उसके समर्थकों ने पंचकूला में जमकर गुंडागर्दी की थी. 15 साल पहले एक साध्वी ने अज्ञात चिट्ठी भेजकर बाबा पर रेप का आरोप लगाया था. अब आज जेल में लगने वाली अदालत में राम रहीम को 7-10 साल तक की सजा सुनाई जाने की संभावना है जिसके बाद फिर से डेरा समर्थकों के हिंसक होने की भी आशंका है.

जानिए, बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम को कितने साल की सजा हो सकती है

Must Read: राम रहीम को अर्श से फर्श तक पहुंचाने वाली गुमनाम चिट्ठी की पूरी दास्तां

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Railway Station Stampede: नहीं थे इंतजाम...फिर क्यों किए दावे तमाम? | Breaking NewsNew Delhi Railway Station Stampede: 3 ट्रेन.. 1 प्लेटफॉर्म.. तय था मौत का तूफान! | Breaking NewsDelhi Railway Station Stampede: प्रयागराज से दिल्ली..बदला कुछ नहीं! नई दिल्ली भगदड़ के 'वो' विलेन!Sandeep Chaudhary: कोई नहीं कसूरवार.. जनता अपनी जान की खुद कसूरवार ! Delhi Railway Station Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
Delhi Railway Station Stampede: एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
एक दौर था, जब हादसा होते ही रेल मंत्री दे देते थे इस्तीफा! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर क्या बोले इमरान प्रतापगढ़ी?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण?  जानें क्या है पूरा सच
क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण? जानें क्या है पूरा सच
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.