मस्कट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान की यात्रा पर हैं. आज उनके दौरे पर आखिरी दिन है. पीएम मोदी आज करीब एक बजे मस्कट में मौजूद एक प्राचीन शिव मंदिर गए और पूजा की. पीएम मोदी ने इसके बाद वहां मौजूद श्रद्धालुओं के साथ फोटो भी खिचाई. बता दें कि पीएम मोदी आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

क्यों लोकप्रिय है ये मंदिर?

पीएम मोदी ने जिस शिव मंदिर में पूजा की है, वहां भगवान शिव के अलावा भगवान हनुमान की मुर्ति भी रखी हुई है. इस मंदिर का निर्माण 200 साल पहले किया गया था. यह मंदिर ओमान के सुल्तान के महल के करीब बना है. इस मंदिर को मोतिश्वर मंदिर भी कहा जाता है. ये शिव मंदिर खाड़ी देशों में सबसे लोकप्रिय मंदिर है. जहां हिन्दू समुदाय प्रार्थना करते हैं और खुद को भारत से जुड़ा महसूस करते हैं.

पीएम मोदी ने कल आबू धाबी में किया पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास

बता दें कि ओल्ड ओमान में स्थापित इस शिव मंदिर को पीएम मोदी के आने से पहले सजाया गया था.  इससे पहले पीएम मोदी ने कल दुबई के ओपेरा हाउस से आबू धाबी में बनने वाले पहले हिंदू मंदिर का शिलान्यास किया था.



यह भी पढ़ें-

मोहन भागवत ने कहा- ‘सेना से पहले 3 दिन में RSS के लोग तैयार हो जाएंगे’, RSS ने दी सफाई

भागवत के बयान पर अमित शाह का टिप्पणी करने से इनकार, कहा- ‘फोन पर मैसेज देखा’

साहस को सलाम: गोली लगने के बाद भी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, सेना को कहा 'शुक्रिया'

सुंजवां हमला: हिंदू-मुस्लिम का भेद करने वाले ध्यान दें, पांच शहीदों में से थे चार मुस्लिम