गोरखपुर: यूपी में गोरखपुर के BRD कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 37 बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. आज सीएम योगी ने गोरखपुर में अस्पताल का दौरा किया और कहा कि बच्चों की मौत से जितनी तकलीफ उन्हें पहुंची है उतनी किसी को भी नहीं हो सकती. योगी ने घटना की जांच के आदेश दिए और भरोसा दिलाया कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे.


मासूमों की मौत पर गोरखपुर के डीएम राजीव राउतेला की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी. लेकिन कल योगी सरकार ने ऑक्सीजन की कमी से मौत होने से इनकार किया था.



Gorakhpur Tragedy LIVE UPDATES




    • सीएम योगी ने चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में जांच के आदेश दिए हैं

    • स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिया

    • योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को फेक रिपोर्टिंग, फर्जी खबरें दिखाने से बचने की नसीहत भी दी

    • सीएम योगी ने कहा कि दोषी किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएंगे और ऐसी कार्रवाई होगी कि मिसाल बनेगी

    • बीआरडी अस्पताल के प्रकरण के बाद तय किया गया कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा- योगी

    • सीएम योगी ने इंसेफेलाइटिस, चिकन गुनिया, कालाजार जैसी बीमारियों का जिक्र किया

    • घटना की जांच जरूरी- योगी

    • पीएम मोदी ने हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है, पीएम ने डॉक्टरों की टीम भेजी है- योगी

    • घटना पर पीएम मोदी चिंतित हैं और इसलिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को भेजा है- योगी

    • गोरखपुर मामले पर कांग्रेस ने आज सीएम योगी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि ये हत्यारी सरकार है. सीएम ने इस मामले पर 22 घंटो के बाद अपना मुंह खोला. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों के अंदर अस्पताल में 70 बच्चों ने दम तोड़ा है.

    • मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह बीआरडी अस्पताल पहुंच गए हैं. इससे पहले सीएम योगी यहां नौ अगस्त को आए थे. तब उन्हें अधिकारियों ने उन्हें ऑक्सीजन की सप्लाई के बारे में नहीं बताया था.



    • तात्कालिक प्रभाव से डॉ. पी के सिंह को बीआरडी मेडिकल कॉलेज का कार्यवाहक प्रधानाचार्य बना दिया गया है.

    • Encephalitis की बीमारी से जूझ रहे आज एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया है. पिछले दो दिनों में मरने वाले बच्चों की संख्या अब 37 तक पहुंच गई है.



 



  • मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह गोरखपुर पहुंच चुके है. थोड़ी देर बाद दोनों नेता बीआरडी अस्पताल का दौरा करेंगे.

  • केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी आज गोरखपुर पहुंच रहे हैं.


कल सरकार ने कहा था- ऑक्सीजन की कमी मौत की वजह नहीं


स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुई थी, लेकिन इसकी वजह से बच्चों की मौत नहीं हुई है.’ 11.30 से 1.30 के बीच गैस सप्लाई कम थी.2 घंटे तक गैस सप्लाई की कमी थी. ऑक्सीजन सप्लाई रोकने की जांच होगी. मतलब स्वास्थ्य मंत्री का मानना है कि सिर्फ ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगस्त में हर साल बच्चों की मौत होती है. बच्चों की मौतों को कम नहीं आंक रहे लकिन सिर्फ गैस सप्लाई की वजह से मौतें नहीं हुई हैं.


क्या है पूरा मामला?


दरअसल गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 10 अगस्त की शाम ऑक्सीजन सप्लाई का रुक गई थी. जिसकी वजह से 36 बच्चों की मौत हो गई थी. बताया गया कि जब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकी थी और बच्चों की जान सिर्फ एक पंप के सहारे टिकी हुई थी.  हालांकि अब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरु की जा चुकी है.


क्यों हुआ ये हादसा?


बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का 66 लाख रुपए से ज्यादा बकाया था. इस मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई का जिम्मा लखनऊ की निजी कंपनी पुष्पा सेल्स का है. तय अनुबंध के मुताबिक मेडिकल कॉलेज को दस लाख रुपए तक के उधार पर ही ऑक्सीजन मिल सकती थी. एक अगस्त को ही कंपनी ने गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज चिट्ठी लिखकर ये तक कह दिया था, कि अब तो हमें भी ऑक्सीजन मिलना बंद होने वाली है. पैसा चुका दो.