Saraswati Vidya Case: लिव-इन पार्टनर के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद आरोपी ने दुर्गंध दूर करने के लिए क्या किया? जांच में हुआ ये खुलासा
Mumbai Murder Case: आरोपी मनोज साने ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े किए, जिसको उसने किचन में रखा था.
Live In Partner In Mumbai: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी 36 साल की लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या करने के आरोपी ने शव के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद उसे अपने फ्लैट में तीन बाल्टियों के अंदर रखा था. पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी ने घर से बदबू को दूर करने के लिए 'रूम फ्रेशनर' का छिड़काव किया.
पुलिस के अनुसार ठाणे के मीरा भायंदर इलाके में एक फ्लैट में 36 साल की महिला का शव बरामद हुआ है, जिसके कई टुकड़े किए गए थे. मृतका सरस्वती वैद्य फ्लैट में मनोज साने (56) नाम के शख्स के साथ पिछले तीन साल से 'लिव-इन' में रहती थी. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट ने उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
जानिए पूरी कहानी पड़ोसी की जुबानी
आरोपी मनोज साने के पड़ोसी सोमेश श्रीवास्तव ने मीडिया से कहा कि पिछले कुछ दिनों से उस फ्लैट से बदबू आ रही थी. श्रीवास्तव ने कहा कि बदबू के बारे में उन्होंने खुद ही साने से बात करने का फैसला किया क्योंकि आमतौर पर साने अपना फ्लैट नहीं खोलता था.
उन्होंने आगे कहा, "बुधवार (7 जून) को मनोज साने के फ्लैट से आने वाली असहनीय बदबू को लेकर उन्होंने बात करने का फैसला किया और साने घर के गेट पर आया. शुरू में अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, कुछ देर बाद साने ने दरवाजा खोला. इससे पहले, उसने बदबू को दूर करने के लिए रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया. मैंने स्प्रे की आवाज सुनी."
सोमेश श्रीवास्तव ने कहा कि मनोज साने ने दरवाजा खोला और यह कहकर बाहर निकलने लगा कि उसे किसी जरूरी काम से बाहर जाना है और वह रात में करीब 10.30 बजे लौटेगा. उस समय, श्रीवास्तव की मां ने गौर किया कि साने की महिला साथी उसे विदा करने के लिए वहां नहीं थी, जबकि साने जब भी बाहर जाता था तो वह बाहर आकर उसे विदा करती थी.
... जब लगा कि कुछ गड़बड़ है!
श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें लगा कि कुछ गड़बड़ है और उन्होंने हाउसिंग सोसाइटी के पदाधिकारियों को सूचना दी. उसके बाद पदाधिकारियों ने बिल्डर और फ्लैट के एजेंट को बुलाया. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम भी पहुंची और पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. श्रीवास्तव ने कहा कि इसी दौरान पुलिस के साथ वह भी घर के अंदर गए. पुलिस को हॉल में लकड़ी काटने वाली आरी और बेडरूम में प्लास्टिक का एक टुकड़ा मिला.
उन्होंने कहा कि रसोई में तीन बाल्टियों में खून और शव के कटे टुकड़े देखकर वे लोग चौंक गए. वहां हड्डियां भी पड़ी थीं. इसके बाद पुलिस ने साने को पकड़ने का फैसला किया और उसके लौटने का इंतजार किया.
सोमेश श्रीवास्तव ने कहा कि हालांकि साने ने कहा था कि वह रात 10.30 बजे तक लौटेगा, लेकिन वह रात करीब 8.30 बजे वापस आया और पुलिस को देखकर उसने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन फ्लैट के एजेंट ने उसे पहचान लिया और उसे तुरंत पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: Kashmir Hijab Row: कश्मीर में हिजाब को लेकर विवाद, छात्रों ने किया जोरदार प्रदर्शन, NC ने दी कड़ी प्रतिक्रिया