Live In Partner Murder: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जुलेखा उर्फ बीबी खान नाम की महिला की हत्या के आरोप में उसके लिव इन पार्टनर और उसके 2 दोस्तो को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम ओमप्रकाश, राजकुमार और संजय है. ओमप्रकाश ही महिला के साथ रहता था और उसने ही महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद लाश को अपने दोस्तो के साथ दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में ठिकाने लगा दिया था.
लिव इन पार्टनर पर शक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2 जुलाई को गोविंद पूरी थाना इलाके कर रहने वाले बृजेश नाम के शख्स ने अपनी किरायेदार जुलेखा के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी और शक जुलेखा के साथ रहने वाले उसके लिव इन पार्टनर पर ही जताया था. पुलिस ने जब इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो ओमप्रकाश अपने एक साथ राजकुमार के साथ जुलेखा को एक काले रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में डालकर ले जाते हुए दिखा. सीसीटीवी में महिला बेहोश नज़र आ रही थी. हालांकि इनके तीसरे साथी की पुलिस उस वक्त पहचान नही कर पा रही थी. पुलिस ने ओमप्रकाश और राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया. ओमप्रकाश ने बताया कि उसका जुलेखा से किसी बात पर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद उसने गुस्से में आकर जुलेखा की गला घोंटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Presidential Election 2022: कल होगा मतदान, यशवंत सिन्हा ने की अपील-अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मुझे वोट दें
ग्रेटर नोएडा में लगाया लाश को ठिकाने
आरोपियों ने पुलिस को बताया की जुलेखा की हत्या करने के बाद इन्होंने लाश को ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था. पुलिस ने जब दनकौर इलाके की पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने एक महिला की लाश मिलने की बात बताई. हालांकि तब तक पुलिस पोस्टमार्टम कराकर जुलेखा का अंतिम संस्कार कर चुकी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.