बैंगलूरु: कर्नाटक में खंडित जनादेश के बाद सरकार बनाने को लेकर सभी अनिश्चितताओं पर विराम लग गया है. राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. बीजेपी के बीएस येदुरप्पा कल सुबह नौ बजे सीएम पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने इस की आधिकारिक जानकारी दी.
कर्नाटक में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े से 8 सीट पीछे है. कांग्रेस को 78 सीटें मिली है और वो दूसरे नंबर की पार्टी बनी है. जबकि जेडीएस को सिर्फ 38 सीटें मिली हैं, अन्य के खाते में दो सीट हैं. कांग्रेस ने खरीद फरोख्त से बचाने के लिए अपने विधायकों को बेंगलुरू के एक रिजॉर्ट में भेज दिया है.
कर्नाटक में दिनभर का सियासी अपडेट
10.40 PM: सूत्रों के हवाले से खबर- कर्नाटक में राज्यपाल के फैसले के खिलाफ आज रात ही सुप्रीम कोर्ट जा सकती है कांग्रेस. अगर SC सुनवाई के लिए तैयार हुआ तो कांग्रेस की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पेश होंगे. कांग्रेस ने राज्यपाल पर बीजेपी का मुखौटा होने का आरोप लगाया है.
09.40 PM: बीजेपी नेता मुरलीधर राव ने राज्यपाल से मिले न्योते का एलान किया. मुलरीधर राव ने बताया कि कल सुबह येदुरप्पा का शपथ ग्रहण होगा. राज्यपाल ने बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का वक्त दिया है.
09.33 PM: बीएस येदुरप्पा कल सुबह 9 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर दी जानकारी. ट्वीट में लिखा- करोड़ों कर्नाटक निवासियों को जिस दिन का इंतजार था वो आ गया है. बीएस येदुरप्पा कल सुबह नौ बजे राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. स्वर्ण कर्नाटक बनाने का क्षण आ गया है.''
09.19 PM: बीजेपी के बीएस येदुरप्पा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार सहयोग के लिए धन्यवाद कहा. येदुरप्पा लगातार अमित शाह के संपर्क में भी थे. सूत्रों के मुताबिक राजभवन से सरकार बनाने का न्योता आना अब महज एक औपचारिकता है.
09.04 PM: कर्नाटक में सियासी ड्रामे के बीच बहुत बड़ी खबर, बीजेपी के फ्लोर टेस्ट के दौरान कांग्रेस के 12 विधायक अनुपस्थित रह सकते हैं. इनमें से पांच विधायक लिंगायत समुदाय के हैं. 12 विधायकों के इस्तीफा देने से सदन में बहुमत के लिए जरूरी संख्या 112 से 106 हो जाएगी.
08.58 PM: कर्नाटक के डीजीपी ने सभी जिला अधीक्षकों को राजभवन की चिट्ठी जिक्र करते हुए बीजेपी नेताओं के घर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी की चिट्ठी में आशंका जताई गई है कि कल कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.
08.45 PM: सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल सिर्फ बीएस येदुरप्पा ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बाकी मंत्री मंडल बाद में शपथ लेगी.
08.36 PM: कपिल सिब्बल ने कहा, ''ये दुख की बात ही जब कुमार स्वामी के साथ बहुमत है तब भी ना बुलाना ऐसा लगता है कि इसके पीछे कोई ताकत काम कर रही है. मन की बात अब धन की बात होने वाली है. राज्यपाल ने अगर उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया है तो स्पष्ट है कि जोड़ तोड़ की राजनीति होने वाली है.''
08.34 PM: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ''हमने राज्यपाल को चिट्ठी सौंपी इसके बाद भी हमारी राय नहीं मानी. राज्यपाल का कर्तव्य है कि संविधान का उल्लंघन हो. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन ना हो.''
08.30 PM: बीजेपी को मिले सराकर बनाने के न्योते के बाद कांग्रस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले का विरोध किया. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, 'जेडीएस और कांग्रेस ने राज्यपाल से मुलाकात कर पूर्ण बहुमत का दावा किया है. हमने सदस्यों के नाम की लिस्ट भी सौंपी है. हमने उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी भी सौंपी है. वो संविधान और सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बंधे हुए हैं.''
08.18 PM: कर्नाटक में राज्यपाल में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. बीजेपी विधायक सुरेश कुमार ने बड़ा दावा किया है. सुरेश कुमार के मुताबिक कल सुबह 9.30 बजे शपथ ग्रहण होगा. ट्वीट में लिखा, "बीएस येदुरप्पा कल सुबह 9.30 बजे राजभवन में सीएम पद की शपथ लेंगे. इस सुख की घड़ी में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में जुड़ें.''
07.12 PM: कर्नाटक में बीजेपी सांसदों ने राज्य सरकार पर अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे, जीएस सिद्धेश्वरा और पीसी मोहन ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से चिट्ठी लिखकर शिकायत की. चिट्ठी में लिखा- हमें विश्वास है कि कर्नाटक सरकार ताकत का दुरुपयोग करके हमारे मोबईल फोन टेप कर रही है. यह हमारे गोपनीयता के अधिकार का हनन है.
05.46 PM: राज्यपाल वाजूभाई वाला और कांग्रेस-जेडीएस नेताओं की मुलाकात खत्म, कुमारस्वामी ने कहा, 'सरकार बनाने पर पहला अधिकार हमारा है.' कांग्रेस और जेडीएस नेताओं से मुलाकात के बाद राज्यपाल ने कहा कि संविधान के तहत विचार करेंगे.
05.31 PM: कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ राजभवन के बाहर हंगामा किया है. कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की है.
05.28 PM: कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. थोड़ी देर पहले कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की है. सुबह बीएसपी नेता बीएस येदुरप्पा ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी.
05.22 PM: कांग्रेस अपने विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए रिजॉर्ट भेज रही है. विधायकों को रिजॉर्ट ले जाने की जिम्मेदारी डीके शिवकुमार को दी गई है. गुजरात इलेक्शन के दौरान भी शिवकुमार ही विधायकों को बेंगलुरू के रिसॉर्ट ले गए थे. कांग्रेस पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता एमबी पाटिल ने कहा हमारी पार्टी में कोई नाराजगी नहीं है. बीजेपी विधायकों को खरीदना चाहती है जो मह नहीं हेन देंगे. राज्यपाल को पहले हमें बुलाया चाहिए.
05.05 PM: कांग्रेस नेता राजभवन के लिए निकले, विधायक भी बस में जा रहे हैं. राजभवन जाते समय सिद्धारमैया ने कहा कि कानून के हिसाब से राज्यपाल को कुमार स्वामी को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए.
03.38 PM: राज्यपाल की ओर से बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने की खबरों के बीच जानकारी है कि कांग्रेस और जेडीएस भी राज्यपाल से मिलेंगे. जेडीएस ने पूर्ण बहुमत का दावा किया है.
12.30 PM: जेडीएस के कुमारस्वामी ने दावा किया है कि बीजेपी ने जेडीएस विधायकों को 100 करोड़ का ऑफर दिया है.
11.45 AM:येदुरप्पा ने राज्यपाल वजुभाई के सामने सरकार बनाने का दावा किया है. राज्यपाल ने कहा है कि उचित समय पर उचित फैसला लिया जाएगा.
11.20 AM: सूत्रों के मुताबिक कल ही येदुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
11.10 AM: सरकार बनाने के लिए बीजेपी भी बेंगलुरू में बैठक कर रही है. बैठक में बीजेपी के कर्नाटक के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और जेपी नड्डा भी शामिल हैं.
11.00 AM: बीएस येदुरप्पा विधायक दल के नेता चुने गए हैं. येदुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलने गए हैं. येदुरप्पा विधायक दल के नेता चुने जाने की जानकारी राज्यपाल को देंगे और सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश करेंगे.
10.35 AM: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए इस उम्मीद में है कि सरकार बनाने का मौका उसे ही मिलेगा.
10.30 AM: बीएस येदियुरप्पा ने कहा है, ‘’हम सबसे बड़ी पार्टी हैं और ऐसे में सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. बीजेपी 100 प्रतिशत सरकार बनाएगी और विधानसभा में बहमत भी साबित करेगी.’’
10.05 AM: जेडीएस के एमएलसी सरवना ने कहा है कि बीजेपी उनके विधायकों से संपर्क करने की लगातार कोशिश कर रह रही है. उन्होंने कहा है कि चार से पांच विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया है. नतीजों के बाद अब गेंद राज्यपाल के पाले में है और देखना होगा कि वह सरकार बनाने का न्योता किसे देते हैं.
10.00 AM: सिद्धारमैया ने कहा कि गठबंधन की शर्तों पर बाद में फैसला होगा. पहली प्राथमिकता सरकार का गठन है. सिद्धारमैया ने दावा किया कि उनके पास मैजिक नंबर है. उन्होंने कहा कि दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के साथ है
बता दें कि अगर कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन का दावा चल गया तो जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम भी बन सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस-जेडीएस को मौका नहीं दिया गया तो विपक्ष संसद की कार्यवाही बाधित करेगा: शिवसेना
गोवा, मणिपुर, मेघालय में बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का न्योता नहीं दिया गया: येचुरी
कांग्रेस और जेडीएस को कर्नाटक में सरकार बनाने के मौका दें राज्यपाल: ममता
कुमारास्वामी होंगे मुख्यमंत्री, कांग्रेस के भीतर कोई बगावत नहीं: सिद्धारमैया