महाराष्ट्र के पनवेल में नोटबंदी पर बोले मोदी, 'आगे भी कड़े फैसले लेते रहेंगे'
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन के दौरे पर महाराष्ट्र पहुंच गए हैं. पीएम मोदी नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ सिक्यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस का उद्घाटन के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं.
LIVE UPDATES
- नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ सिक्यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस के उद्घाटन कार्यक्रम में नोटबंदी पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश हित में कड़े फैसले लेने से हम कभी नहीं हिचकेंगे. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से अभी लोगों को कष्ट सहना पड़ रहा है लेकिन आगे लोगों को इसके फायदे मिलेंगे.
#Demonitisation is only short term pain for a long term gain: PM Modi in Raigad
— ANI (@ANI_news) December 24, 2016
- पीएम मोदी ने कहा कि अब आलोचक भी हमारे विकास की तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर सालों से लंबित संविधान संशोधन को संसद से पारित किया गया और जल्द ही जीएसटी लागू हो जाएगा.
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत को उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में देखा जा रहा है. हमें अपनी प्रगति मापनी है तो 2012-13 में देखना होगा, जब रुपया तेजी से गिरता जा रहा था.
- मोदी ने कहा कि एफडीआई अब रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. देश ने प्रगति की है और व्यापार करने की जटिलताओं को सरल बनाया है.
- पीएम ने कहा कि स्टॉक मार्केट स्टॉर्टअप इकोसिस्टम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए हमारी सरकार भी स्टॉर्ट अप को बढ़ावा देने के लिए बहुत उतावली है.
आज छत्रपति शिवाजी की मूर्ति की नींव रखेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के भव्य स्मारक और मुंबई और पुणे में मेट्रो रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
शिवाजी का ये स्मारक मुंबई के अरब सागर में समंदर तट से डेढ़ किलोमीटर अंदर होगा. स्मारक में छत्रपति शिवाजी की विशालकाय मूर्ति होगी. जिसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर यानी 630 फीट होगी. सिर्फ शिवाजी के पुतले की ही ऊंचाई करीब 114 मीटर यानी करीब 375 फीट है. 32 एकड़ के चट्टान पर स्मारक तैयार किया जाएगा जहां 10 हजार लोग एक साथ विजिट कर सकते हैं.