इंफाल: मणिपुर विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण के मतदान में ताजा जानकारी मिलने तक 84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के मुताबिक मणिपुर के पहले चरण में 38 सीटों के लिए तीन चौथाई मतदान केंद्रों पर 84 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. कुल वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.
मणिपुर: बिना इजाजत विज्ञापन को लेकर BJP नेताओं और 8 अखबारों पर दर्ज होगी FIR
चुनाव के लिए इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर और कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. पहले चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. मतदाताओं की कुल संख्या 19,02,562 है जिनमें से 9,28,562 पुरूष और 9,73,989 महिला मतदाता हैं. नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.
LIVE UPDATES-
- राज्य के नोडल अधिकारी (चुनाव) डब्ल्यू चंद्रकुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘राज्य के हालात को देखते हुये दोपहर दो बजे के बाद मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.’’ राज्य में कहीं से हिंसा की किसी घटना घटना की सूचना नहीं मिली है.
- सिंह ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ना मतदाताओं के बीच जिम्मेदारी की भावना को दिखाता है. मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने खुरई विधानसभा सीट के एक मतदान केन्द्र पर अपना वोट डाला.
- पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस(पीआरजेए) की मुख्या आयरन लेडी कही जाने वाली इरोम शर्मिला ने भी बूथ नंबर 3/39 पर जाकर वोट डाला. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी जीत जरुर होगी. विश्व में सबसे लंबे अनूठे अभियान के तहत मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला(44) ने लगातार 16 साल भूख हड़ताल रखने का रिकॉर्ड बनाया है.
- वोटिंग के बीच आज सुबह मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.
- मणिपुर में मतदान के लिए लोग सुबह से लाइनों में खड़े हो गए हैं.
कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है. कथित विकास की कमी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कोषों का दुरुपयोग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है.