नई दिल्ली: आज ही के दिन 26 मई को नरेंद्र मोदी ने प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतने के बाद देश की कमान संभाली थी. आज चार साल पूरे हो गए हैं. सरकार जश्न के मूड में है.  देश भर में पीएम मोदी समेत तमाम मंत्री , सांसद और बीजेपी पार्टी सरकार की उपब्धियां जनता को बता रहे हैं. पीएम मोदी आज ओडिशा में रैली करके अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.



Modi government's 4th anniversary LIVE UPDATES:


06: 22 PM 2 साल में 25 नए एयरपोर्ट बने, देश भर में सड़कों का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है, स्ट्रीट लाइट्स में एलईडी बल्ब लगवाए गए हैं.

06: 15 PM सरकार ने महंगाई को कम किया है, नक्सलवाद पर नियंत्रण किया, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की है, 50 करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा देने का सरकार का लक्ष्य है.

06: 12 PM 2022 तक हर गरीब को घर देने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है और इसे पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है

06: 09 PM किसानों की आय दोगुनी करने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है और इसे समय से पूरा करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं.

06: 06 PM देश में कालेधन का कारोबार करने वाली कंपनियों की संख्या घटी, 2 लाख से ज्यादा संदिग्ध कंपनियां बंद हुईं. जीएसटी के बाद लॉजिस्टिक पर लगने वाला खर्च कम हो रहा है. पीएम मोदी

06.00 PM 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा देने का प्रावधान हमारी सरकार कर रही है- पीएम मोदी

05.48 PM 4 करोड़ घरों में बिजली, 10 करोड़ गैस कनेक्शन हमारी सरकार ने पहुंचाए हैं- पीएम मोदी

05.48 PM हमारी सरकार जनपथ से नहीं, जनमत से चलती है: पीएम मोदी

05.44 PM: यूपीए सरकार ने देश की साख कम की है-पीएम मोदी

05.43 PM: कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस लड़ाई का कमिटमेंट लेकर केंद्र सरकार चल रही है, उसने किस तरह कट्टर दुश्मनों को भी दोस्त बना दिया है, ये भी देश के सवा सौ करोड़ लोग देख रहे हैं: पीएम मोदी

05.42 PM:देश में किसी एक परिवार को बचाने के लिए लोग एक साथ आ रहे हैं, देश में अस्थिरता फैलाने की कोशिश हो रही है.

05.40 PM: बीजेपी एक विशाल पार्टी बन चुकी है, सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से रोके हैं, कालेधन के खिलाफ सरकार सख्त कानून बना रही है उससे जो हड़कंप मचा है उसने बहुत लोगों को एक मंच पर लाके खड़ा कर दिया है

05.38 PM: 4 साल में बीजेपी पंचायत से संसद की पार्टी बनी, न हम कड़े फैसले लेने से डरते हैं और न ही हम बड़े फैसले लेने से चूकते हैं

05.36 PM: जब देश में कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट की सरकार आती है तभी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले लिए जाते हैं.

05.34 PM: पीएम मोदी ने कहा कि देश कालेधन से जनधन की तरफ जा रहा है.

05.32 PM: जगन्नाथ की धरती से उन्हें प्रणाम करने का गौरव मिला है. ये मेरा सौभाग्य है.-पीएम मोदी

05.28 PM:: हमारा देश तेज गति से बदल रहा है, भारत बदल सकता है और नीतियां बदलकर हिंदुस्तान को बदला जा सकता है

05.25 PM: पीएम मोदी ओडिशा के कटक से जनता को संबोधित कर रहे हैं और एनडीए की सरकार की उपलब्धियां गिनाएंगे..

05.25 PM: पीएम मोदी ओडिशा के कटक पहुंच चुके हैं और थोड़ी देर मेें सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे.

01.02 PM: कांग्रेस ने आऱोप लगाया है कि मोदी सरकार के चार सालों का मतलब विश्वासघात है. कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में दलितों का दमन हो रहा है. बॉर्डर पर जवान शहीद हो रहे हैं. बैंक में घोटाले हो रहे हैं. ये सब विश्वासघात है.

12.42 PM: 53 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का काम पूरा हुआ है. मोदी सरकार में सात करोड़ शौचालय भी बनाने का लक्ष्य पूरा किया गया है- अमित शाह

12.40 PM: देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. 2019 तक चार करोड़ घरों तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है- अमित शाह

12.38 PM: मोदी सरकार ने तुष्टीकरण, जातिवाद और परिवारवाद को खत्म किया है. मोदी सरकार में एक करोड़ घरों में बिजली पहुंचाने का काम किया गया है- अमित शाह

12.36 PM: मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है. मोदी सबसे ज्यादा काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं. मोदी 15 से 16 घंटे काम करते हैं- अमित शाह

12.34 PM: मोदी जी अपने वादों पर खरे उतरे हैं. उन्होंने चार सालों में ही वादे पूरे किए हैं. मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है. सरकार ने ग्रामीण विकास पर भी ध्यान दिया है- अमित शाह

12.33 PM: अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार के चार सालों की उपलब्धियां गिनाई हैं और पीएम मोदी को बधाई दी है. अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के युग का अंत हो चुका है. चार साल पहले मोदी को एतिहासिक जनादेश मिला है.


12.25 PM: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मोदी सरकार की चार सालों की उपलब्धियां गिनाएंगे.

12.17 PM: मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हमला बोला है. मायावती ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने जो भी किया है, उसे ऐतिहासिक बताया है. मुझे लगता है कि इसीलिए उनकी सरकार में तेल के दाम ऐतिहासिक ऊंचे स्तर पर हैं.

12.17 PM: मायावती ने कहा है कि मोदी सरकार के चार साल में सब गलत हुआ है. इसलिए सरकार को चार साल के जश्न काकोई हक नहीं है.

12.13 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मैं पीएम मोदी और पूरे कैबिनेट को चार साल पूरे होने पर बधाई देता हूं. मुझे विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक सूपर पावर बनकर उभरेगा.  उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 2019 में एक और हार के लिए तैयार रहना चाहिए.


12.00 PM: अमित शाह ने कहा है कि  पिछले चार सालों में दशकों से विकास से दूर गरीब,पिछड़ों,वंचितों और किसानों के द्वार तक सरकार और उसकी जनकल्याणकारी योजनाओं को ले जाकर सम्पूर्ण विश्व में भारत को गौरवान्वित करने वाली मोदी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके मंत्रिमंडल को बधाई.

भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं 125 करोड़ भारतीय- मोदी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है,‘’ साल 2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्‍सेदारी महसूस कर रहा है. 125 करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.’’


अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच बीजेपी ऑफिस में हो सकती है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह देश को मोदी सरकार के फैसलों से हुए लाभ की जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें-

ओडिशा: सरकार के चार साल पूरे होने पर आज कटक में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

मोदी सरकार के चार साल में बॉर्डर पर 280 जवान शहीद, बेराजगारी को लेकर युवाओं में गुस्सा

आंकड़ों के जरिए समझिए: बेरोजगार होते मनरेगा मजदूरों से लेकर किसानों तक का हाल बेहाल

सरकार के 4 साल: पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, कहा- ‘जन आंदोलन में बदला विकास का मुद्दा’