चेन्नई: दक्षिण भारत के दिग्गज नेता एम करुणानिधि को राष्ट्रीय सम्मान के साथ तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री और उनके गुरु रहे अन्ना दुरै के बगल में दफना दिया गया है.  करुणानिधि की अंतिम यात्रा में करुणानिधि के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा. मरीना बीच पर करुणानिधि की समाधि बनाई गई थी. कल लंबी बीमारी के बाद 94 साल की उम्र में करुणानिधि का निधन हो गया था.

LIVE UPDATES-


जानिए- क्यों दफनाया जाएगा डीएमके के दिवंगत नेता एम करुणानिधि को?


06.58 PM: करुणानिधि को मरीना बीच पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री और उनके गुरु रहे अन्ना दुरै के बगल में दफना दिया गया है.



05.50 PM: करुणानिधि की अंतिम यात्रा अभी भी जारी है. थोड़ी देर बाद उन्हें दफनाया जाएगा.

04.18 PM: करुणानिधि की अंतिम यात्रा में लाखों लोग मौजूद हैं. ऐसे में अंतिम यात्रा को मरीना बीच पर पहुंचने में कम से कम दो एक घंटे का समय लगेगा.

04.12 PM: करुणानिधि के समर्थक उनका 100 फ़ीट लंबा पोस्टर लेकर राजाजी हॉल से लेकर अन्ना मेमोरियल की तरफ़ रवाना हुए. ये पोस्टर करुणानिधि की समाधि के पास लगाया जाएगा. अंतिम यात्रा से पहले उनके समर्थकों ने पोस्टर यात्रा निकाली है.

04.05 PM: एम करुणानिधि की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है.


04.05 PM: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता प्रफुल पटेल ने करुणानिधी को श्रद्धांजलि दी.




यह भी पढ़ें-

महात्मा गांधी चाहते थे जिन्ना प्रधानमंत्री बने, मगर नेहरू ने स्वीकार नहीं किया- दलाई लामा

करूणानिधि के बाद अब कौन होगा DMK का उत्तराधिकारी?

पार्टियों के ताजा रुख के हिसाब से जानिए- कैसे NDA उपसभापति का चुनाव जीत सकता है

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: पढ़ें, कौन हैं विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद