एक्सप्लोरर
Advertisement
LIVE: अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर के सिल्वर जुबली समारोह को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
दुनिया भर में स्वामीनारायण संप्रदाय के 1100 मंदिर हैं. दिल्ली और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर भारत में सबसे बड़े और मशहूर माने जाते हैं.
अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में अहमदाबाद पहुंच गए हैं. स्वामीनारायण संप्रदाय का अक्षरधाम मंदिर आज अपनी सिल्वर जुबली मनाने जा रहा है. गुजरात में अगले महीने विधानसभा के चुनाव हैं और राज्य में पाटीदार समुदाय इन दिनों बीजेपी से नाराज़ चल रहा है. इसलिए पीएम मोदी के इस दौरे के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.
LIVE UPDATES
- अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर के सिल्वर जुबली समारोह को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
- पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं. थोड़ी देर बाद अक्षरधाम मंदिर में शुरु होगा कार्यक्रम. इससे जुड़ी हर अपडेट के लिए आप एबीपी न्यूज़ के साथ बने रहिए.
क्यों खास है अक्षरधाम मंदिर? गांधीनगर का अक्षरधाम मंदिर 1992 में बनकर तैयार हुआ था. अक्षरधाम मंदिर का निर्माण स्वामीनारायण संप्रदाय की बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण ने करवाया था. स्वामीनारायण संप्रदाय की शुरूआत 1801 में गुजरात के आनंद के पास बोचासन गांव में हुई थी, जो पटेलों का गढ़ था. स्वामीनारायण संप्रदाय की संस्था के दुनियाभर में 3850 केंद्र हैं. दुनिया भर में स्वामीनारायण संप्रदाय के 1100 मंदिर हैं. दिल्ली और गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर भारत में सबसे बड़े और मशहूर माने जाते हैं. अक्षरधाम मंदिर और मोदी का पुराना रिश्ता अक्षरधाम मंदिर के स्वामी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी इस मंदिर से इसके निर्माण के समय से जुड़े रहे हैं. अक्षरधाम मंदिर से जुड़े स्वामी अक्षर वत्सल महाराज ने बताया, ''जब मंदिर का निर्माण हो रहा था तब से मोदी जी उसको देख रहे हैं. उस वक्त वो किसी पद पर नहीं थे, फिर भी देखते रहे थे, उनको बहुत दिलचस्पी थी कि इसमें किसी तरह से जनभागीदारी है, तब से वो अक्षरधाम से एक भावना से जुड़े हुए हैं.'' पिछले साल जब स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामी का निधन हुआ था तब भी मोदी श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचे थे और उन्होने कहा था कि स्वामी उनके पिता जैसे थे. पाटीदारों को पटाने की कोशिश! पाटीदार गुजरात में हमेशा से बीजेपी का वोटबैंक रहे हैं, लेकिन 2015 में हार्दिक पटेल के आरक्षण आंदोलन के बाद से पाटीदार बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. गुजरात में कुल 15% पाटीदार हैं, इनमें से ज्यादातर स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े हुए माने जाते हैं. स्वामीनारायण संप्रदाय के मौजूदा प्रमुख भी पटेल हैं. जानकारों के मुताबिक सिर्फ पटेल ही नहीं बल्कि स्वामीनारायण संप्रदाय को मानने वालो में पिछड़े वर्ग के लोग भी शामिल हैं.#Gujarat: PM Modi arrives in Ahmedabad. He will later participate in silver jubilee celebrations of Akshardham complex in Gandhinagar pic.twitter.com/wmlxdZ1ipc
— ANI (@ANI) November 2, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion