तेलअवीव/नई दिल्ली: इजरायल में रहे भारतीयों को खुशखबरी सुनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''इजरायल में रह रहे भारतीय लोगों को ओसीआई कार्ड को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. जो रिश्ते दिल से जुड़े वो किसी कागज या कार्ड पर निर्भर नहीं करते. ऐसा नहीं हो सकता कि भारत आपको ओसीआई कार्ड देने से मना करे. अगर भारतीय यहूदी कार्ड समुदाय को ओसीआई कार्ड नहीं मिल पाया तो ओसीआई कार्ड देने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. मैं आपको भरोसा दिखाता हूं कि भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इजरायल में कंपलसरी आर्मी सर्विस की है उन्हें भी अब से ओसीआई कार्ड मिल जाएगा.''
प्रधानमंत्री मोदी इजरायल यात्रा के दूसरे दिन कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन से मुलाकात की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई हमले के पीड़ित बच्चे बेबी मोशे से भी मुलाकात की और उसे भारत आने का न्योता दिया.
प्रधानमंत्री ने तेल अवीव शहर के कन्वेंशन हॉल में भारतीय सुमदाय को संबोधित करते हिए भारत और इजरायल के संबंधों की बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इजरायल का साथ, मित्रता, संस्कृति और भरोसे का है. इजरायल में रह रहे भारतीय को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने कहा कि जो रिश्ते दिल से जुड़े वो किसी कागज या कार्ड पर निर्भर नहीं करते.
भारतीय समुदाय के बीच क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी ?
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने के लिए इजरायल में एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की कमी थी. भारत सरकार जल्द ही इजरायल में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र खोलने जा रही है. यह आपको भारतीय संस्कृति से जोड़ कर रखेगा. अब दिल्ली-मुंबई-तेल अवीव विमान सेवा भी शुरू कर दी जाएगी. मैं इजरायली युवाओं को भारत आने का न्योता देता हूं. भारत और इजरायल को परंपराओं की पूजा और संकट से निकलना आता है.''
- इजरायल में रहे भारतीयों को खुशखबरी सुनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''इजरायल में रह रहे भारतीय लोगों को ओसीआई कार्ड को लेकर दिक्कतें हो रही हैं. जो रिश्ते दिल से जुड़े वो किसी कागज या कार्ड पर निर्भर नहीं करते. ऐसा नहीं हो सकता कि भारत आपको ओसीआई कार्ड देने से मना करे. अगर भारतीय यहूदी कार्ड समुदाय को ओसीआई कार्ड नहीं मिल पाया तो ओसीआई कार्ड देने का उद्देश्य पूरा नहीं होगा. मैं आपको भरोसा दिखाता हूं कि भारतीय समुदाय के जिन लोगों ने इजरायल में कंपलसरी आर्मी सर्विस की है उन्हें भी अब से ओसीआई कार्ड मिल जाएगा.''
- आतंकवाद पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आतंकवाद के ऊपर जीने का हौसला कैसे बुलंद होता है यह बेबी मोशे से मुलाकात के बाद पता चला. स्थायित्व और शांति जीतनी भारत के लिए जरूर है उतनी ही इजरायल के भी जरूरी है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मेक इन इंडिया ऐसा ब्रांड बना है जिससे दनिया अचंभित है, भारत डिजिटक क्रांति का हब बन रहा है. पिछले तीन साल में देश में 1200 पुराने कानून खत्म कर दिए हैं. हम 40 और कानून खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने की नियत से काम कर रही है. इस साल में भारत में फसल का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''काम करने वाली महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव दुनिया में कहीं भी 12 हफ्ते से ज्यादा नहीं मिलती है. भारत ने महिलाओं की मैटरनिटी लीव 26 हफ्ते कर दी है. गर्भवती कामकाजी महिला को अब देखभाल करने के लिए 6 महीने का समय मिल जाएगा.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''भारत में 65% आबादी 35 साल से कम आयु के युवाओं की है. जिस देश में इतने नौजवान हों वो ऊर्जा से भरा होता है. कौशल विकास का काम पहले कई मंत्रालयों में बंटचा था, हमने अलग से कौशल विकास मंत्रालय बनाया. भारतीय नौजवानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम में 50 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देंगे. मेरी सरकार युवाओं को नौकरी देने वालों का प्रोत्साहन कर रही है. सरकार नए लोगों को नौकरी देने वालों को टैक्स मे भी छूट दे रही है.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''हमने सरकार में नियमों में भी सरलता लाने का भरपूर प्रयास किया है. बीमा क्षेत्र मे विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर 49 फीसदी किया. अब निवेशकों को छोटी छोटी चीज के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एक समय था जब भारत में एंवायरोमेंट क्लीरियंस लेने में 600 दिन लग जाते थे. 2014 से पहले एक कंपनी को इनकॉर्पोरेट करने के लिए 15 दिन लगते थे. लेकिन अब 24 घंटे में कंपनी का काम हो जाए सरकार ने ऐसी व्यवस्था की. अगर कोई युवा अपना स्टार्अप शुरू करना चाहता है तो वो एक दिन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है."
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं, 2022 तक भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है. इसके लिए 2022 तक हर परिवार को उसका घर देंगे. इस घर में बिजली और पानी की भी सुविधा होगी.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''मेरी सरकार का मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म है. एक जुलाई से भारत में जीएसटी लागू हो चुका है. मैं जीएसटी को गुड एंड सिंपल टैक्स कहता हूं. जीएसटी से भारत का आर्थिक एकीकरण हुआ है. जैसे सरदार पटेल ने राजों राजवाड़ों को मिलाकर राजकीय एकीकरण किया था. वैसे ही 2017 में आर्थिक एकीकरण सम्पन्न हुआ है.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इजरायल को हरा भरा बनाने में भारत के यहूदियों का भी हाथ है. भारतयी समुदाय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी क्षाप छोड़ी है. इजरायल के डॉक्टर लॉयल बेस्ट मेरे राज्य गुजरात से हैं.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत को इजरायल की धरती पर किए गए अथक प्रयासों की वजह से हर हिन्दुस्तानी इजरायल पर गर्व कर रहा था."
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "भारत के मुंबई में भी 80 साल पहले 1938 जुईश समदाय के एक व्यक्ति मेयर रह चुके हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि ऑल इंडिया की सिग्नेचर ट्यून भी एक जुईश ने तैयार की थी.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जुईश समुदाय के लोग भारत में बहुत कम संख्या में रहे है लेकिन भी क्षेत्र में रहे हैं उन्होंने अपनी उपस्थिति गौरवपूर्ण ढंग से दर्ज कराई है. जुईश समुदाय के लोग मेहनत और इच्छाशक्ति के दम पर आगे बड़े हैं और एक नया मुकाम हासिल किया है.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "इजरायल में जुईश गेम के लिए भारत ने अपनी टीम भेजी है. आज इस कार्यक्रम में भारतीय टीम मौजूद है मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. हमारे त्योहारों में भी अद्भुत समानता है. हमारे यहां होली-दीवाली मनाते हैं यहां भी ऐसे ही त्योहार मनाते हैं.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "'भारत और इजरायल का साथ, मित्रता, संस्कृति और भरोसे का है. यरुशलम भारत-इजरायल के 800 साल पुराने रिश्तों का गवाह है. महान भारतीय सूफी संत बाबा फरीद 13वीं शताब्दी में यरुशलन में रहकर लंबी साधना की.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मेरे यहां के बाद से प्रधानमंत्री नेतन्याहू ज्यादतर कार्यक्रम में साथ रहे हैं. मुझमें औऱ प्रधानमंत्री नेतन्याहू में एक समानता है कि हम दोनों अपने अपने देश की आजादी के बाद पैदा हुए हैं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू का भारतीय खाने के प्रति अनोखा लगाव है. कल रात उन्होंने भारतीय भोजन के साथ मेरी जो आवभगत की उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं.''
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "'सत्तर सालों में पहली बार किसी भारतीय प्रधानमंत्री का आना यह अपने आप में एक खुशी का भी अवसर है और कुछ सवालिया निशान भी है. यह ह्यूमन नेचर है कि जब आप किसी से बहुत दिन बाद मिलते हैं तो कहते हैं बहुत दिन बाद मुलाकात हुई फिर पूछते हैं कि कैसे हो? ये जो दूसरा वाक्य है कैसे हो ? वो अपने आप में एक कबूलनामा है. आज मैं भी आपके सामने कबूल कर रहा हूं और कहना चाहता हूं कि बहुत दिन बाद मिले''
- भारतीय समुदाय के बीच क्या बोले नेतन्याहू?
भारतीय समुदाय के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, ''मैंने और प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया है हम दोनों देशों के रिश्तों को नए मुकाम पर ले जाएंगे. सत्तर साल पहले हमारे देश ने और भारत ने एक साथ आजादी प्राप्त की. धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए आज हम मिल गए हैं. भारत से स्टूडेंस यहां पढ़ते हैं और यहां के लोग भारत जाते हैं. इजरायल और भारत के रिश्तों की ताकत दोनों देश की जनता है.'' - इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी...लोगों मोदी-मोदी के नारे लगाए.
- बेबी मोशे से मिले प्रधानमंत्री मोदी
मुंबई हमले के पीड़ित बेबी मोशे ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. बेबी मोशे ने अपना संदेश पढ़कर प्रधानमंत्री मोदी को सुनाया. इसके साथ ही बेबी मोशे ने प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में एक तस्वीर भी दी. मुलाकात में प्रधानमंत्री मोदी बेबी मोशे से कहा कि आप जब भारत आना चाहो आ सकते हो. हम आपके लिए और आपके परिवार के लिए लंबा वीज़ा जारी करेंगे. - द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''मैं इस इजरायल की यात्रा पर आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. प्रधानमंत्री नेतन्याहू और हमने विकास के मुद्दों पर बात की. हमने ना सिर्फ द्विपक्षीय मुद्दों पर बात की बल्कि उन मुद्दों पर भी चर्चा की जिससे दुनिया में शांति कायम हो.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''इजरायल उन देशों में शामिल है जो जल और कृषि के क्षेत्र में नई खोज कर रहे हैं. हमारे वैज्ञानिक एक साथ मिलकर दोनों देश के फायदे के लिए काम कर सकते हैं. भारत और इजरायल लोकतांत्रिक मूल्यों आर्थिक प्रगति में विश्वास रखते हैं. मैं इस मौके पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू उनकी पत्नी और परिवार को भारत आने का न्योता देता हूं.'' - द्विपक्षीय वार्ता के बाद क्या बोले इजरायल के प्रधानमंत्री ?
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ''मेरे दोस्त प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा है. आज हम दोनों मिलकर इतिहास बना रहे हैं. आप और मैं इतिहास बदल सकत हैं, हम कई क्षेंत्रों को लेकर चर्चा की जिन क्षेत्रों में विकास की बहुत संभावनाएं हैं. मैं तीस साल पहले तेल अवीव में एक भारतीय रेस्टोरेंट में गया था. वहां मैंने बहुत अच्छा खाना खाया. कल मैंने उसी रेस्टोरेंट के मालिक से खाना बनाने के लिए कहा. मुंबई हमलों के पीड़ित बेबी मोशे से मुलाकात करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया.'' - भारत और इजरायल के बीच कई अहम समझौते
प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बीच द्विपक्षीय बातचीत के बाद भारत और इजरायल के बीच कई अहम समझौते हुए. इन समझौतों में एविएशन, अंतरिक्ष, कृषि और रक्षा क्षेत्र के समझौते अहम हैं. भारत ने इजरायल के साथ यूपी में गंगा की सफाई के लिए भी समझौता किया है. - बेबी मोशे प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे
26/11 हमले के पीड़ित 10 साल के बच्चे बेबी मोशे किंग डेविड होटल में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. आतंकियों ने बेबी मोशे के माता-पिता की हत्या कर दी थी तब मोशे की भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बड़ी मुश्किल से बेबी मोशे की जान बचाई थी. उस वक्त बेबी मोशे की उम्र महज एक साल थी. बेबी मोशे अब इजरायल में अपने दादा-दादी के साथ रहते हैं.
- इजरायल में पीएम मोदी का ऐतिहासिक स्वागत
पीएम मोदी को रिसीव करने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट आए. उन्होंने पीएम मोदी का स्वागत बड़े ही अनोखे अंदाज़ में किया. नेतन्याहू ने हिंदी में कहा, ‘आपका स्वागत है मेरे दोस्त.’ इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने कल रात पीएम मोदी की स्वागत में भव्य डिनर का आयोजन किया.
क्या है पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम ?
-शाम 4 बजे किंग डेविड होटल में दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान प्रदान होगा और प्रेस स्टेटमेंट होगा.
-शाम 7 बजे किंग डेविड होटल में पीएम मोदी और विपक्ष के नेता आईजैक हरजोग की मुलाकात होगी.
-शाम 7.30 बजे किंग डेविड होटल में मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे
-वह रात 8 बजे इज़राइल संग्रहालय (कोचीन सिनागोग) जाएंगे यहां मोदी के साथ नेतन्याहू रहेंगे
-मोदी रात 9.45 से 11.30 बजे के बीच तेल अवीव कन्वेंशन सेंटर में सामुदायिक स्वागत समारोह में भी शामिल होंगे.
-वह यहां यहूदी समुदाय के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
-गुजरात राज्य से भारतीय हीरा व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे
-मोदी 26/11 मुंबई आतंकी हमले में जीवित बचे होल्त्जबर्ग मोशे से भी मुलाकात करेंगे, जिन्हें उनकी भारतीय आया सांड्रा सैमुएल ने बचाया था.
-इसके बाद पवेलियन-2 में इज़राइल में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे.