नई दिल्ली: पीएनबी में करीब 11 हजार 500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है. घोटाले का आरोप अरबपति ज्वेलर नीरव मोदी पर है. पीएनबी ने सीबीआई से नीरव मोदी, मेहुल चौकसी समेत सभी आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने को कहा है. सीबीआई ने पीएनबी बैक की शिकायत पर उद्योगपति नीरव मोदी और उनके सहयोगियों समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ धोखाधडी और आपराधिक षडयंत्र और सरकारी पद के दुरूपयोग का मुकदमा दर्ज किया है.
LIVE UPDATES:
- विजय माल्या के मामले से इसे ना जोड़ा जाए, यह पूरी तरह एक अलग मामला है: बैंक
- ये सिस्टम को धोखा देने का मामला है. जो कर्मचारी इसमें शामिल रहे हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है.
- पीएनबी ने कहा कि ये बहुत संवेदनशील मामला है और इसी वजह से हमने पहले इस पर कुछ नहीं कहा था.
- बैंक के एमडी ने कहा कि ये घोटाला एक कैंसर के जैसे है और एक्शन लेकर हमने इसकी सर्जरी की है.
- हम साफ सुथरी बैंकिंग में यकीन रखते हैं: बैंक
- हम जांच अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं: बैंक
- 2011 से जारी था ये घोटाला, हमने जांच के दौरान पकड़ा था: बैंक
- हमारा जो स्टाफ इससे जुड़ा था उनके खिलाफ भी हमने कार्रवाई की है: बैंक के एमडी
- हमारे ही बैंक से सबसे पहले पकड़ा था ये फ्रॉड: बैंक
- घोटाले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है पंजाब नेशनल बैंक.
- नीरव मोदी ने बैंक से पैसे लौटाने के लिए छह महीनों का वक्त मांगा था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, बैंक ने उनकी इस मांग को खारिज कर दी और उनके खिलाफ कानूनी शिकायत जांच एजेंसियों से कर दी.
- 2014 में सरकार बदली थी तब घोटाले को बहुत बड़ा कारण माना गया था. यूपीए के समय विजय माल्या 9 हजार करोड़ लेकर लंदन भागा. लेकिन अब नीरव मोदी के भी देश से बाहर जाने का शक गहरा रहा है. इस मामले पर अब कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गई हैं.
- पंजाब नेशनल बैंक घोटाले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुप्पी साध ली है लेकिन केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि पीएनबी का मामला बड़ा है. जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए.
- इस मामले में आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने नीरव मोदी के मुंबई शोरूम और काला घोड़ा स्थित ऑफिस सहित नौ ठिकानों पर छापेमारी की है. दिल्ली में नीरव के ठिकाने पर छापेमारी है. एक छापेमारी डिफेंस कॉलोनी में हो रही है.
- पीएनबी बैंक के 11 हजार 500 करोड़ घोटाले मामले में पूर्व बैंक मैनेजर गोकुल नाथ शेट्टी शामिल है. उसके बोरीवली में जिस पते पर एफआईआर दर्ज हुई है, एबीपी न्यूज वहां पहुंचा तो पता चला कि वो यहां दो साल से नहीं रहता है. उसने अपना घर किराये पर दे रखा है. हमने किराए दार से उसका पता जानना चाहा तो उसने बताया कि हमें पता नहीं है. बिल्डिंग के सेक्रेटरी के मुताबिक, यहां सीबीआई के लोग भी आये थे.
- मेहुल चौकसी और नीरव मोदी की कंपनियों के वो खाते जिनके ज़रिए घोटाला हुआ उन्हें पीएनबी ने फ्रॉड खाता घोषित कर दिया है.
- पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी डायमंड व्यापारी नीरव मोदी देश छोड़ कर भाग गया है. नीरव मोदी एफआईआर दर्ज होने से पहले ही देश से चला गया है. कहा जा रहा है कि वह स्विटजरलैंड के दावोस में है.
- नीरव मोदी और मेहुल चौकसी ने जो पैसे पीएनबी की गारंटी पर उठाए उसे लौटाया नहीं गया है.