एक्सप्लोरर
LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान
नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के 15 घंटे के भीतर एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली है. लालू ने जहां नीतीश को छल करने वाला बताया है वहीं नीतीश ने अपने फैसले का बचाव किया है. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखा देने वाला कहा है. पीएम मोदी ने नीतीश को सीएम बनने पर बधाई दी है.
![LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान Live Nitish Kumar Oath Ceremony Nda Government In Bihar News And Updates LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27070000/nitish-kumar-sushil-modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे के 15 घंटे के भीतर एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली है. लालू ने जहां नीतीश को छल करने वाला बताया है वहीं नीतीश ने अपने फैसले का बचाव किया है. राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को धोखा देने वाला कहा है. पीएम मोदी ने नीतीश को सीएम बनने पर बधाई दी है.
LIVE UPDATES-
- डिप्टी सीएम बनते ही सुशील कुमार मोदी ने बिहार में अच्छे दिन का एलान किया
- मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने ने पीएम मोदी को शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए ट्विटर पर लिखा, ''मान. प्रधानमंत्री की शुभकामना हेतु धन्यवाद. भ्रष्टाचार से समझौता नहीं होगा. मुझे विश्वास है,केंद्र के सहयोग से राज्य में विकास को गति मिलेगी.''
- लालू ने नीतीश के कफन में जेब नहीं होती वाले बयान पर कहा कि नीतीश के कफन में जेब नहीं बल्कि झोला है.
- लालू ने इस दौरान सुशील मोदी पर भी घोटाले करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने बड़े-बड़े घोटलाों को अंजाम दिया है. सुशील मोदी नीतीश की स्टेपनी हैं.
- लालू ने कहा कि नीतीश को मैंने शिव की तरह पूजा लेकिन वह भारी भस्मासुर निकले. मोदी और नीतीश ने मिलतर पूरा चक्रव्यू रचा था.
- लालू ने कहा कि विधानसभा चुनावों में बड़ी पार्टी होने के बावजूद मैंने नीतीश को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया, लेकिन नीतीश कुमार से सरकार नहीं चल पाई.
- लालू ने खुलासा किया है कि नीतीश ने शराब बंदी का भी ढोंग किया है. राज्य में दारू की होम डिलिवरी हो रही है. सबको पांच-पांच बोतले मिल रही हैं. राज्य में दूसरे राज्यों से दारू आ रही है.
- लालू यादव ने यह भी कहा कि मुझे मिल रही सजा के पीछे नीतीश का हाथ है. लालू ने कहा कि चुनाव के दौरान नीतीश ने कहा था कि मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे.
- 12.15PM: लालू ने नीतीश को ढोंगी कहते हुए कहा कि नीतीश को जिधर सत्ता दिखती है वह उधर चले जाते हैं. लालू ने कहा कि सांप्रदायकिता का विरोध करना नीतीश का ढोंग था.
- 12.12 PM: लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनावों को दौरान कहा था कि नीतीश के डीएनए में ही दोष हैं बावजूद इसके नीतीश ने मोदी का साथ दिया है.
- 12.010 PM: लालू ने कहा कि मोदी जनता को झासा देकर सत्ता में आए हैं. उन्होंने युवाओं से नौकरी का वादा किया था लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली.
- 12.007 PM: लालू यादव ने कहा है कि नीतीश के फैसले से गांव-गांव के लोग नाराज हैं. बिहार की जनता बहुत जागरुक है. उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. लालू ने कहा कि पीएम मोदी ने जनता को बेवकूफ बनाया है. मोदी ने अपना एक भी वादा नहीं निभाया है.
- 12.05 PM: नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव.
- 10.38 AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटर पर नीतीश और सुशील मोदी को बधाई देते हुए कहा है कि हम बिहार के विकास और उन्नति के लिए साथ काम करने को उत्सुक हैं.
![MASDA](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27044500/MASDA.jpg)
- 10.37 AM: एबीपी न्यूज़ से खास बातचीच में डिप्टी सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार और केंद्र में बीजेपी की सरकार होने से राज्य को बड़ा फायदा होगा.
- 10.30 AM: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस और महागठबंधन को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि हमें पहले से पता था की नीतीश बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं.
![LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27044500/rahul-2.jpg)
- 10.25 AM: बिहार में आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, ''नीतीश ने चुपचाप शपथ ग्रहण लिया है. राज्य में हम बड़ी पार्टी है.'' उन्होंने कहा, ''तेजस्वी यादव पर आरोप तो बहाना था नीतीश को बीजेपी की गोद में जाकर बैठना था. लेकिन बिहार की जनता नीतीश कुमार को सबक सिखाएगी.''
![LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27044500/BHAI-VIRENDRA.jpg)
- 10.04 AM: बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. सुशील मोदी 2013 तक बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री थे और नीतीश कुमार के सबसे भरोसेमंद माने जाते थे.
![LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27022600/MODI-SUSHIL.jpg)
- 10.02 AM: नीतीश कुुमार ने छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.
- 09:48 AM: नीतीश कुमार शपथ लेने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं. राजभवन में शपथ ग्रहण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राजभवन में जेडीयू और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.
- 09:00 AM: राजभवन में नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश का छठा कार्यकाल होगा.
Scene outside Raj Bhawan in Patna; preparations underway as Nitish Kumar set to be sworn in as Bihar Chief Minister for the 6th time today pic.twitter.com/0R5knvMC0L
— ANI (@ANI_news) July 27, 2017
- 08:45 AM: नॉर्थ बिहार के इलाकों को पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर आरजेडी के कार्यर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. इससे सड़क पर ट्रेफिक रुक गया. बता दें कि आरजेडी मांग कर रही है कि वह राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए उन्हें पहले सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए. राज्य में आरजेडी के पास 80 सीटें हैं.
- 07:54 AM: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नीतीश के इस्तीफे और एनडीए के साथ सरकार बनाने को लेकर तंज कसा है. अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है. ''ना ना करते, प्यार तुम्हीं से कर बैठे करना था इंकार मगर इक़रार तुम्हीं से कर बैठे. 'Bihar Today'.
![AKHIL](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27022600/AKHIL.jpg)
- 07:40 AM: अली अनवर ने कहा, ''जेडीयू ने जिन कारणों से जेडीयू से अलग होने का फैसला किया था वह कारण अभी भी बने हुए हैं. मेरा जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.'' उन्होंने कहा, ''अगर पार्टी ने उन्हें उनकी बात रखने का मौका दिया तो वह जरुर अपनी बात पार्टी के सामने रखेंगे.''
![LIVE: डिप्टी सीएम बनते ही सुशील मोदी का बिहार में अच्छे दिन का ऐलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/27022600/ali-anwar.jpg)
- नीतीश कुमार के बीजेपी से हाथ मिलाने के खिलाफ जेडीयू में पहली बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. पार्टी के राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा है कि उनका जमीर बीजेपी के साथ जाने की इजाजत नहीं देता.
- नीतीश कुमार के साथ आज सिर्फ उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का शपथ ग्रहण होगा. बाकी मंत्रियों को शपथ विश्वास मत हासिल करने के बाद दिलाई जाएगी.
- नई सरकार 28 जुलाई यानी कल विश्वास मत हासिल करेगी. बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर कल रात भर राजनीति ड्रामा रहा चलता रहा.
- नीतीश कुमार विश्वास मत हासिल करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)