PM Narendra Modi LIVE updates 'Pariksha Par Charcha' speech
02.03 PM: पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा था कि वह हार नहीं मानूंगा. आप भी ऐसा ही करें.
01.55 PM: एक छात्र ने सवाल पूछा कि अपने साल मेरी बोर्ड की परीक्षा है और आपका लोकसभा चुनाव है. क्या आप तैयार है. इसपर पीएम मोदी ने हंसते हुए कहा कि आपको पत्रकारिता करनी चाहिए. क्यों कि इतना तोड़ मरोड़कर सवाल एक पत्रकार ही पूछ सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी परीक्षा 24 घंटे होती है. सवा सौ करोड़ देशवासियों के लिए खपता रहता हूं. नगर पालिका के चुनाव में भी हमारी बड़ी परीक्षा होती है. हार जाते हैं तो ब्रेकिंग न्यूज़ बन जाती है.
01.30 PM: टाइम मैनेजमेंट के सवाल पर पीएम मोदी ने कहा कि आप एक डायरी बनाइए उसपर लिखिए की आपको क्या-क्या करना है. हर दिन हर चीज के बारे में लिखे.
01.22 PM: पहले शिक्षक सिर्फ छात्र से नहीं बल्कि उसके परिवार और छात्र की आदतों से भी जुड़ें. सीएम बनने के बाद मैंने अपने शिक्षकों को बुलाकर सम्मान दिया था. गुरु-शिष्य की परंपरा शिक्षा जगत में होनी चाहिए. गुरु-शिष्य परंपरा खेल जगत में आज भी है.
01.22 PM: ताड़ासन योग से शरीर और मन जुड़ता है. अपनी नींद पूरी करें. मैं बिस्तर पर जाते ही तीस सैकेंड में सो जाता हूं. यो योगासन आराम लगे उसे करें.
01.22 PM: वैज्ञानिक मानते हैं कि आईक्यू पांच साल के पहले पनपना शुरु हो जाता है. मां का इमोशन सबसे कारगर होता है. इमोशन प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है. जितनी संवेदना से जुड़ी चीजों से जुड़ते हैं, उनका ईक्यू तेजी से आईक्यू में बदलता है.
01.20 PM: एबीपी न्यूज़ की दर्शक सलोनी ने पूछा कि परीक्षा के समय फोन का इस्तेमाल कैसे कम करें? इसपर पीएम मोदी ने कहा कि फोकस करना है तो डीफोकस करना सीख लीजिए. तनाव दूर करना है तो कुछ देर प्रकृति के नजदीक जाइए. पढ़ाई के वक्त जो अच्छा लगे उसे जरुर करें.
01.18 PM: पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि वह फेल हुए लेकिन देश के बड़े वैज्ञानिक बने और देश के राष्ट्रपति बनें.
01.12 PM: माता-पिता के जो सपने अधूरें हो जाते हैं, वह सोचते हैं कि उन सपनों को उनके बच्चे पूरे करें. सब बच्चे अलग होते हैं. मैं अभिभावकों से कहना चाहता हूं कि आप इसको सोशल स्टेट मत बनाइए. आप अपने बच्चों की दूसरों के बच्चों से तुलना न करें.
01.10 PM: माता-पिता कहते हैं कि बच्चों को समझाओ. माता पिता के इरादों पर शक न करें. वह बच्चों के लिए कई तरह के त्याग करते हैं. इसलिए माता-पिता का सपना होता है कि उसके बच्चे अच्छा करें और सफल हों.
12.53 PM: पहले तय करो आपके भीतर क्या चीज है. इसमें आपके दोस्त आपकी मदद कर सकते हैं. खेल जगत के खिलाड़ियों की डिग्री कोई नहीं पूछता. इसलिए नंबर गेम पर ध्यान मत दीजिए. सिर्फ अपना बेस्ट देने पर ध्यान दीजिए. किसी के साथ अपनी तुलना मत करिए. प्रतिस्पर्धा की बजाए खुद से प्रतियोगिता करें. अनुस्पर्धा को अपनाएं.
12.50 PM: सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि मैं पहले खेल पर ध्यान नहीं देता बल्कि तत्काल वाले खेल पर ध्यान देता हूं. उन्होंने कहा था कि वह हर बोल के बारे में सोचते हैं. कि पहले कैसे आई थी अब कैसे आएगी. जब जो करें उसमे खो जाएं.
12.45 PM: पीएम मोदी ने कहा- हर कोई ऐसे काम करता है जिसमें ध्यान देना जरुरी है. खुद को जांचना परखना छोड़ दीजिए. अपने भीतर के विद्यार्थी को कभी मरने मत दें, अगर भीतर का विद्यार्थी जीवन भर जीता है तो वह जीने की प्रेरणा भी देता है.
12.45 PM: ये मत सोचिए कि कोई परीक्षा ले रहा है. हमेशा ये सोचिए कि हम ही अपने खुद के एग्जामर हैं. इस भाव के साथ बैठिये की आप ही अपना भविष्य तय करेंगे. आत्मविश्वास हमेशा प्रयास से आता है. मुझे खेद है कि मैं हम बच्चे की भाषा में बात नहीं कर पा रहा हूं.
12.45 PM: पीएम मोदी ने कनाडा के स्नो बोर्ड के खिलाड़ी का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वह युवक कोमा में चला गया था लेकिन कोमा से लौटने के बाद उसने अपने देश के लिए ब्रांज मेडल जीता. जबकि उसकी हड्डी पसली टूट गई थी.
12.42 PM: छात्र सामान्य रूप से सरस्वती की पूजा करते हैं, लेकिन जिस दिन परीक्षा देने जाते हैं उस दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं. क्योंकि मन में आत्मविश्वास का भाव रहता है. हमेशा सोचो में जहां हूं मुझे उससे ज्यादा अच्छा करना है.
12.40 PM: मैं सबसे पहले अपने उन शिक्षिकों को नमन करता हूं जिन्होंने मुझे अभी भी विद्यार्थी बनाए रखा. आत्मविश्वास नहीं है तो कितनी भी मेहनत कर लो कभी सफल नहीं होंगे. आत्मविश्वास नहीं है तो 33 करोड़ देवी देवता भी कुछ नहीं करेंगे. मन में आत्मविश्वास का भाव जरुरी है.
12.38 PM: मैं आपका दोस्त हूं, आपके परिवार का दोस्त हूं. आपकी परीक्षा बाद में हैं आज मेरी परिक्षा है. आज बच्चे मुझे अंक देंगे- पीएम मोदी
12.18 PM: प्रकाश जावडेकर ने कहा, ''सरकार का नो ब्रेन नो ड्रेन, सिर्फ ब्रेन गेन पर जोर है. रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. देश अगर समृद्ध बनेगा तो अस्त्र-शस्त्र से नहीं बल्कि शिक्षा से ही सामर्थ्य और समृद्ध बनता है.''
12.18 PM: शिक्षा मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ''पहली दफा कोई प्रधानमंत्री देश के बच्चों से परीक्षा पर बात कर रहे हैं. शिक्षा में गुणवत्ता की जरुत है. हम नई सर्व शिक्षा नीति देश के सामने लाएंगे.'' उन्होंने कहा, ''ऐसी व्यवस्था बनाएंगे की शिक्षक मजबूरी में नहीं बल्कि इच्छा से बनेंगे.''
12.10PM: पीएम मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने बच्चों की तरफ से बनाए गए कुछ प्रोजेक्टस देखे. पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर, रविशंकर प्रसाद, जेपी नड्डा सहित कई बड़े नेता भी मौजूद हैं.
12.05 PM: इस परिचर्चा का शीर्षक "मेकिंग एक्जाम फन: चैट विद पीएम मोदी" रखा गया है.
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें यहां जानें LIVE