गांधीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर के पास ‘गुजरात गौरव यात्रा’ के समापन के मौके पर आयोजित ‘गौरव महासम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने विकास, जीएसटी और नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. 

LIVE UPDATES:




    • मोदी ने कहा कि गुजरात में भी इस बार विकासवाद जीतने वाला है और वंशवाद हारने वाला है.

    • मोदी ने नोटबंदी को लेकर कहा कि 8 नवंबर को कांग्रेस ब्लैक डे मनाएगी और मैं ब्लैक मनी से मुक्ति का पर्व मनाऊंगा.

    • मोदी ने जीएसटी को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है. जीएसटी के फैसले में कांग्रेस सरकारों की रजामंदी थी.

    • मोदी ने इस दौरान कांग्रेस से सवाल किया कि कांग्रेस के 25 फीसदी विधायकों ने पार्टी क्यों छोड़ दी? उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जमानत लेकर बाहर रह रहे हैं, वो हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं.

    • मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस का किसी पर जोर नहीं चला तो उनके नेताओं ने विकास को ही गाली देनी शुरु कर दी. उन्होंने कहा कि आज गुजरात में विकास हुआ है लेकिन कांग्रेस को भ्रष्टाचार करने और झूठ बोलने की आदत है.

    • पीएम मोदी ने कहा कि विकास के मुद्दे पर कांग्रेस हमेशा भागती रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातिवाद और सांप्रदायिक जहर से चुनाव लड़ती है.

    • इस दौरान पीएम मोदी ने अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अमित शाह यूपी के मैन ऑफ द मैच हैं.

    • गांधीनगर में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस ने मुझे जेल भेजने के लिए पहले अमित शाह को जेल भेजा था.

    • मंच पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और अन्य नेता भी मौजूद हैं.

    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद है.



 


182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी गुजरात गौरव यात्रा
15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत 1 अक्टूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई. गौरव यात्रा गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम भी इस यात्रा में शामिल हुए.



पिछले दौरे में अपने गांव गए थे पीएम मोदी
पिछले सप्ताह मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर में अनेक विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया था. पीएम मोदी 8 अक्टूबर को अपने गांव वडनगर भी गए थे और आसपास के इलाके में रोडशो भी किया था.

यह भी पढ़ें-

मोदी के गुजरात दौरे पर राहुल की 'मौसम रिपोर्ट', आज होगी जुमलों की बारिश

मोदी जी जल्दी कीजिये, ट्रंप को एक और जादू की झप्पी की जरूरत है: राहुल गांधी