गुजरात में पीएम ने किया 'रो-रो' फेरी सेवा का उद्घाटन, जानें मोदी के भाषण की बड़ी बातें
LIVE UPDATES-
- गुजरात के वडोदरा में पीएम मोदी का 12 किलोमीटर लंबा रोड शो पूरा हो गया है.
- कहा जा रहा है कि त्यौहार होने की वजह से सड़कों पर भीड़ कम है.
- वडोदरा में पीएम मोदी का रोड शो शुरु हो गया है. रोड पर ज्यादा भीड़ नहीं है.
- वडोदरा में आज एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश के चार करोड़ परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया.
- थोड़ी देर बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे.
पीएम मोदी ने किया 'रो-रो' फेरी सेवा का उद्घाटन
आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने खंबात की खाड़ी में भावनगर जिले के घोघा और भरूच जिले के दहेज के बीच 615 करोड़ रुपये की रोल-ऑन रोल-ऑफ फेरी सेवा के पहले चरण सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया. घोघा-दाहेज के बीचे शुरु होने वाली ये सेवा अपने आप में बेहद खास और अनोखी सेवा होगी, क्योंकि इसके शुरु होने से लगभग 300 किमी का सफर महज 32 किमी में सिमट कर रह जाएगा.
पीएम मोदी ने की फेरी की सवारी
इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज गुजरात को एक अनमोल उपहार मिला है. उन्होंने कहा कि आज इससे साढ़े छह करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हो गया है. कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी ने फेरी का सफर भी किया. पीएम मोदी घोघा से दाहेज गए. इस दौरान उनके साथ दिव्यांग बच्चे भी थे.