नई दिल्ली: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया है. उनके निधन के बाद पूरे देश शोक की लहर में डूब गया है. अटल के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. अटल ने आज एम्स में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर अाखिरी सांस ली है. देश में उनके निधन पर किसने क्या कहा है, पल-पल की जानकारी के लिए आप बने रहिए एबीपी न्यूज़ पर.

LIVE UPDATES


07.50 PM: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने कहा है, ''मुझे राजनीति के लिए उन्होंने ही बुलाया था. जब जब मैं उनसे मिलता था तो वह मुझे गले लगाते थे. वह मुझे अपना समझते थे कि मैं बता भी नहीं सकता. वह फिल्मों से जुड़े हुए थे. वह जानदार थे.''


07.31 PM: लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने अटल बिहारी वाजपेयी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.



07.20 PM: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा है, ''भारतीय राजनीति में एक युग का अंत. वाजपेयी जी के निधन से मैनें एक मित्र और अभिभावक खो दिया हैं. वो उस राजनीतिक धारा के आखिरी स्तम्भ थे जहां परस्पर विरोधी राजनीतिक विचारधारा के लोग सहज और शालीन संवाद कर सकते थे. और हां! गर्व का विषय है कि अटलजी के नाम मे बिहारी भी था. आप बहुत याद आओगे.''

07.19 PM: एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, ''परम श्रद्धेय आदरणीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. वह हम सभी के प्रेरणास्रोत हैं. उन्होंने हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया. जिनके शब्द हमारी शक्ति हैं, आशीर्वाद हमारी ऊर्जा, जिनकी प्रेरणा हमें देश सेवा के लिए समर्पित करें, ऐसे आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी के चरणों में बारंबार प्रणाम. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.''

07.15 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का निधन दुःखद. देश ने सबसे बड़े राजनीतिक शख्सियत, प्रखर वक्ता, लेखक, चिंतक, अभिभावक एवं करिश्माई व्यक्तित्व को खो दिया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.''

07.13 PM: लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने कहा है, ''उनके टिकट मिले या ना मिले, कभी चिंता नहीं करते थे. कार्यकर्ताओं को आगे आने का मौका देते थे. विदेश में जब वह बोलते थे तो उनकी बात का एक वजन होता था.''

06. 55 PM: लता मंगेशकर ने कहा है, ''मैं अटल जी के निधन पर अपना शोक व्यक्त करती हूं. मैं उनसे बहुत कम मिली हूं. मैं अटल जी को अपने पिता समान मानती हूं. वह बहुत अच्छे राजनेता थे. आज भारत का बहुत नुकसान हुआ है.''

06. 50 PM: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है, ''आसमान को छू गया, जो आसमान सा विशाल था, धरती में सिमट गया, जो मिट्टी जैसा नर्म था. कौन है जो अटल रह पाया जिंदगी भर, अटल बनकर वो जिंदगी को पा गया. ओम शांती.''



06. 35 PM: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है, ''पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है. विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता और अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे. उनका विराट और स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा.''

06. 35 PM: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने कहा है, ''भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी अब हमारे बीच नहीं रहे. अपना सम्पूर्ण जीवन अटल जी ने राष्ट्रनिर्माण और समाज कल्याण के लिए समर्पित किया. ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ. ॐ शांति शांति शांति.''

06.28 PM: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है, ''एक महान जीवन का अंत, लेकिन एक प्रेरणा जो सदा जीवित रहेगी. अटल जी को हमारी भावपूर्ण श्रद्धांजलि!''

06.25 PM: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है, ''एक उत्कृष्ट वक्ता, एक प्रभावशाली कवि, एक असाधारण लोक सेवक, एक उत्कृष्ट संसद और एक महान प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी जी आधुनिक भारत के सबसे ऊंचे नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन हमारे महान देश की सेवा में बिताया. लंबे समय तक हमारा देश उनकी सेवाओं को याद रखेगा.''

06.20 PM: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा है, ''अपने वचन के पक्के, वादों और इरादों में "अटल" हमारे अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. चाहे पोखरण हो या कारगिल, राष्ट्रनिर्माण में अटल जी का योगदान कृतज्ञता और सम्मान से याद किया जाएगा. नेता और जनता, सभी के मन में बसते थे हमारे अटल जी. उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.''

06.17 PM: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, ''हमें श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ सार्वजनिक जीवन में सहभागी होने और संसद में कार्य करने का सुअवसर प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शान्ति प्रदान करें. एक ओजस्वी वक्ता और प्रखर सांसद के रूप में अटल जी की विशिष्ट पहचान थी. भारतीय संसद की गौरवशाली परम्पराओं को समृद्ध करने के लिए अटल जी को सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार भी प्रदान किया गया था.''

06.12 PM: अटल जी के निधन पर लाल कृष्ण आडवाणी ने एक भावुक संदेश में कहा है कि आज मेरे पास शोक व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. पर मेरे सबसे अच्छे मित्र थे. हम 65 सालों तक करीबी मित्र रहे.

94 साल की उम्र में अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा अलविदा, आडवाणी बोले- मेरे पास शब्द नहीं

06.00 PM: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है, ''आज भारत ने अपने महान बेटे को खो दिया. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को लाखों लोग प्यार करते थे. मेरी संवेदनाएं अटल जी के परिवार के साथ हैं. हम उन्हें बहुत याद करेंगे.''


पूर्व PM वाजपेयी के निधन पर राहुल गांधी बोले, 'भारत ने एक महान बेटे को खो दिया'

05.55 PM: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ''भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को विनम्र श्रद्धांजलि. अटल जी की स्मृतियों को नमन. अटल जी को कोटि-कोटि वंदन.'' उन्होंने वाजपेयी की एक कविता भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, ठन गई ''मौत से ठन गई. जूझने का मेरा इरादा न था. मोड़ पर मिलेंगे इसका वादा न था. रास्ता रोक वह खड़ी हो गई. यों लगा ज़िन्दगी से बड़ी हो गई. मौत की उमर क्या है?दो पल भी नहीं. ज़िन्दगी सिलसिला,आज कल की नहीं. मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं. लौटकर आऊंगा,कूच से क्यों डरूं?''

वाजपेयी के निधन पर अमित शाह ने कहा, इस क्षति को भरा नहीं जा सकता

05.50 PM: वाजपेयी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है, ''मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था. उनका जाना, एक युग का अंत है.अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !''

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर बोले पीएम मोदी- 'उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन मिलता रहेगा'

यह भी पढ़ें-

…तो इस वजह से अटल बिहारी वाजपेयी ने त्याग दिया था अपना जनेऊ

अटल बिहारी वाजपेयी: एक दिग्गज राजनेता से एक कवि तक

पूर्व पीएम वाजपेयी के खराब स्वास्थ्य के चलते जन्मदिन नहीं मनाएंगे अरविंद केजरीवाल

गोरखपुर में 78 साल पहले भाई की शादी में सहबाला बनकर आए थे अटल बिहारी बाजपेयी