नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली आज वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मोदी सरकार का आम बजट पेश करेंगे. जेटली सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगे. LIVE UPDATES:
- ई अहमत के निधन के बाद संसद स्थगित करने के सवाल पर पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने कहा- बजट को टालना कोई बड़ी बात नहीं. इसके लिए राष्ट्रपति के पास भी जाने की कोई जरूरत नहीं थी. इतनी जल्दी क्या है? यह सरकार की मानसिकता को दर्शाता है.
- आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने कहा- ई अहमद की मौत पर मैं दुख व्यक्त करता हूं. आज के दिन बजट नहीं पेश होना चाहिए.
- ई अहमत के निधन के बाद संसद स्थगित करने के सवाल पर सपा नेता नरेश अग्रवाल- हां, परंपरा तो यही रही है, लेकिन ये सरकार परंपरा का निर्वहन नहीं करती.
- जेटली ने बजट पेश करने का एलान किया
- मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान के बाद संसद में हंगामे के आसार
- अगर बजट एक दिन आगे बढ़ता है तो कोई नुकसान नहीं है. सदन में भी इस मुद्दे को उठाएंगे- मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता
- अगर हम ई अहमद को सम्मान नहीं दे रहे हैं. ये तो गलत है, अब तक ये होता रहा है कि मौजूदा सांसद के निधन पर कार्रवाई स्थगित होती है- खड़गे
- वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंचे, साथ में है बजट बैग
- बजट की मंजूरी के लिए आज 10.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक
- असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- मोदी सरकार को स्पीकर से अनुरोध करना चाहिए कि सांसद ई अहमद के निधन की वजह से आज लोकसभा स्थगित होनी चाहिए.
- बजट की कॉपियां संसद पहुंच चुकी हैं.
- बजट पेश करने के लिए बजट बैग लेकर अरूण जेटली दफ्तर से निकल चुके हैं. वित्त मंत्री अभी राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास जा रहे हैं.
- बजट के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की मंजूरी मिल चुकी है. सरकार के बड़े सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया है कि बजट पेश करने से पहले सांसद ई अहमद को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
- इसी बीच एबीपी न्यूज़ के सूत्रों के मुताबिक अहमद के निधन के बावजूद सरकार आज ही अपना बजट पेश करेगी. बताया जा रहा है कि रात 2 बजे बजट प्रिंट हो गया है अगर बजट पेश नहीं हुआ तो 24 घंटे स्टॉफ को और इंतजार करना पड़ेगा,ऐसे में बजट लीक हो सकता है.
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद और पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद के निधन के बाद आज बजट पेश होने को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है.
- इस मुद्दे पर वित्त राज्य मंत्री संतोश गंगवार का कहना है कि चूंकि संसद के वरिष्ट सदस्य का निधन हो गया है, इसलिए पूरी संभावना है कि बजट एक दिन के लिए टल सकता है. हालांकि, उन्होंने कहा कि ये फैसला लोकसभा स्पीकर को लेना है.
यह भी पढ़ें- देश का बजट: क्यों खास है ये बजट? 10 बड़ी वजहें बजट में हो सकते हैं ये दस बड़े एलान, देखिए आज का बजट अभी बजट पेश करने के बाद शाम साढ़े छह बजे ट्विटर पर सवालों का जवाब देंगे जेटली