नई दिल्ली: यूपी में तीसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी आखिरी तस्वीर आनी बाकी है. आज 12 जिलों की जनता 69 सीटों पर मतदान किया. आज जिन जगहों पर वोट डाले गए हैं उनमें ज्यादातर इलाके एसपी के गढ़ माने जाते हैं. इस दौर की 69 सीटों में से एसपी को पिछली बार 55, बीएसपी को 6, बीजेपी को 5, कांग्रेस को 2 और अन्य को 1 सीट मिली थीं.




  • मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 61.16 फीसदी मतदान

  • कन्नौज- 65.63%

  • मैनपुरी- 58.75 प्रतिशत

  • फर्रुखाबाद- 60.63 प्रतिशत

  • उन्नाव- 61 प्रतिशत

  • औरैया- 61 प्रतिशत

  • मायावती ने कहा कि तीन सौ सीटें मिलेंगी, अकेले सरकार बनाएंगे.

  • यूपी में दोपहर 3 बजे तक 53 फीसद वोटिंग, मायावती ने किया जीत का दावा.

  • यूपी में तीसरे चरण के मतदान में 2  बजे तक 44 फीसदी वोटिंग हुई थी.

  • तीसरे चरण एक बजे तक 38.96 % मतदान हुआ, पिछले चरण के मुकाबले वोटिंग सुस्त.

  • मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता ने ABP न्यूज़  से कहा- अखिलेश को कोई सौतेला बेटा कहता है तो बुरा लगता है. अखिलेश-प्रतीक मेरी दो आंखें हैं.

  • आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 11 बजे तक 24.19% मतदान हो चुका है.

  • वोट डालने के बाद मुलायम सिंह यादव ने कहा, ''पूरे प्रदेश में बहुमत मिलेगा, अकेले समाजवादी पार्टी सरकार बनाएगी''

  • समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार के साथ वोट डालने सैफई पहुंचे. बहू अपर्णा यादव और पत्नी साधना गुप्ता भी भी पहुंची. अपर्णा लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं.

  • केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने लखनऊ में वोट डाला.

  • वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा- ''मैंने यहां पर समाजवादी पार्टी को वोट दिया. मैंने साइकिल का बटन दबाया. पहले चरण में एसपी आगे थी, दूसरे में भी आगे थी और तीसरे चरण में भी ऐसी उम्मीद है.'' अखिलेश यादव से पत्रकारों ने शिवपाल यादव का नाम लेकर कई सवाल पूछे लेकिन उन्होंने एक भी बार शिवपाल का नाम नहीं लिया. शिवपाल यादव को शुभकामना देने के सवाल पर भी अखिलेश यादव ने कहा, "मैं चाहता हूं एसपी के सभी उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा वोट से जीतें.'' मुलायम सिंह यादव के साथ ना आने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, ''अभी मैं आया हूं, सब बारी-बारी से वोट डालने आएंगे.''

  • मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वोट डालने सैफई पहुंचे, चचेरे भाई सांसद धर्मेंद्र यादव भी साथ उनके साथ थे.

  • प्रतीक यादव ने कहा, ''काम बोलता है, इसलिए जीत पर किसी को शक नहीं है. कांग्रस सपा गठबंधन 300 सीटें जीत रहा है.''

  • वोट डालने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ''बीजेपी पूर्ण की सरकार बनाएगी. 11 मार्च को दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.''

  • इटावा जिले की जसवंत नगर विधानसभा के कटियापुर पोलिंगबूथ पर पत्थरबाजी की खबर है. जसवंत नगर से शिवपाल यादव उम्मीदवार हैं. पोलिंग बूथ पर पत्थरबाजी की घटना के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि मुझ पर हमले की कोशिश हुई है. शिवपाल ने धमकी मिलने की बात भी कही.

  • यूपी में तीसरे चरण के मतदान में शुरुआती दौर में सुस्त रफ्तार, 9 बजे तक सिर्फ 12% वोटिंग हुई.

  • नौ बजे तक बाराबंकी में 11%, कन्नौज में 11.65%, सीतापुर में 11% और कानपुर नगर में 7.71% मतदान हुआ.

  • वोट डालने के बाद मायावती ने कहा, ''मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि अपना वोट जरूर डालें. वोट के मामले में बीएसपी नंबर वन पर रहेगी. बीएसपी अकेले दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी, 300 से ज्यादा सीटें आएंगी. उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी और एसपी को आजमा लिया है. यूपी की जनता ने बीएसपी के लिए मन बना लिया है.''

  • बीएसपी अध्यक्ष मायावती लखनऊ में सिटी मॉन्टेसरी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं.

  • लखनऊ से पूरा मुलायम परिवार वोट डालने के लिए निकला. मुलायम परिवार सैफई में वोट डालेगा.
    बीजेपी नेता लाल जी टंडन ने कहा, ''लखनऊ में बीजेपी के अलावा कुछ है ही नहीं. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी इसलिए किसी को समर्थन देने और लेने का सवाल ही नहीं उठता."

  • रीता बहुगुणा जोशी ने कहा- ''वो अगर काम करते तो पूरे परिवार को नहीं उतरना पड़ता. मैंने क्षेत्र में काम किया, हमारी जीत होगी.''

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट करके जनता से वोट देने की अपील की. अमित शाह ने लिखा, ''तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि दशकों से विकास से वंचित उत्तर प्रदेश को विकासपथ पर ला सके ऐसी सरकार बनाने के लिए मतदान अवश्य करें.''

  • मायावती पर टिप्पणी को लेकर चर्चित हुईं स्वाति सिंह ने वोट डाला. स्वाति सिंह ने लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. स्वाति सिंह ने कहा- ''सरोजनी नगर में इस बार कमल का फूल खिलेगा.''

  • यूपी सीएम अखिलेश यादव ने जनता से वोट डालने की अपील की. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भारी संख्या में मतदान करें. प्रदेश की विकास कि गति बनाए रखने के लिए अपना वोट ज़रूर करें.''

  • मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई रामगोपाल यादव ने कहा- ''अखिलेश पीएम मैटेरियल है लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के लिए पीएम के उम्मीदवार नहीं हैं.''

  • शिवपाल यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा- ''मेरे सामने कोई चुनौती नहीं थी. परिवार में कोई झगड़ा नहीं है, हम चुनाव जीत रहे हैं. हमारे क्षेत्र में पहले भी अच्छी जीत होती रही है.''

  • प्रधानमंत्री मोदी ने वोट देने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया- ''उत्तर प्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान है। मेरा अनुरोध है कि सभी मतदाता लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लें और भारी मतदान करें.''

  • अखिलेश यादव के चरेरे भाई अक्षय यादव ने सैफई में वोट डाला. वोट डालने जा रहे अक्षय ने कहा- ''परिवार का झगड़ा अब खत्म हो चुका है. अखिलेश यादव को ही मुख्यमंत्री बनाना है.''

  • मुलायम परिवार भी आज वोट डालने सैफई जाएगा. मुखिया मुलायम सिंह भी साथ होंगे. मुलायम परिवार सुबह 9 बजे वोट देने सैफई पहुंचेगा.

  • तीसरे चरण पर वोटिंग शुरू, 12 जिलों की 69 सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक होगा मतदान


एसपी के सामने किला बचाने की चुनौती!
आज जिन 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान है उनमें यादव 11 फीसद, मुस्लिम 17 और दलित 25 फीसद हैं. 12 जिलों में से इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, उन्नाव और फर्रुखाबाद यादव बहुल हैं. शायद इसीलिए एसपी ने इस चरण के लिए 13 यादव उम्मीदवार उतार रखे हैं. वोटिंग एसपी के गढ़ में है और चुनौती किला बचाने की है, खासकर तब जब एसपी-कांग्रेस गठबंधन 80 फीसद सीटें पहले ही रखे हो.


कौन कौन दिग्गज मैदान में?
-मुलायम के भाई शिवपाल यादव- जसवंतनगर, इटावा
-मुलायम की बहू अपर्णा यादव- लखनऊ कैंट
-अखिलेश के चचेरे भाई अनुराग यादव- सरोजनी नगर, लखनऊ
-मायावती पर टिप्पणी को लेकर चर्चित हुईं स्वाती सिंह- सरोजनी नगर, लखनऊ
-पूर्व बीजेपी सांसद लालजी टंडन के बेटे गोपाल टंडन- लखनऊ पूर्व
-एसपी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल- हरदोई
-कांग्रेस से बीजेपी में आईं रीता बहुगुणा जोशी- लखनऊ कैंट
-कांग्रेस नेता पीएल पूनिया की बेटे तनुज पूनिया- जैतपुर, बाराबंकी


किसके कितने करोड़पति?
826 में से 813 प्रत्याशियों के विश्लेषण में कुल ढाई सौ उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 61, BSP के 56, SP के 51 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवार करोड़पति हैं.


किसके कितने दागी?
दागियों की बात करें तो BJP के 21, BSP के 21, SP के 13, और कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों पर आपराधिक केस हैं.


जरूरी जानकारी