नई दिल्लीः   दिल्ली में सोमवार से पांच दिन तक ऑड-ईवन लागू करने को एनजीटी ने मंजूरी दे दी है. यानि दिल्ली में 13 नवंबर से 17 नवंबर तक ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होगा. खास बात ये है कि एनजीटी ने अपने निर्देश में अब महिला ड्राइवरों और दो-पहिया वाहनों को छूट के दायरे से बाहर कर दिया है. इस आदेश के बाद इमर्जेंसी वाहनों और सीएनजी वाहनों को छोड़कर सभी गाड़िया ऑड-ईवन नियम के दायरे में आएंगी.


अबतक दिल्ली सरकार के नियम के तहत दो-पहिया वाहन,  महिला ड्राइवर और वीवीआई गाड़ियों के ऑड-ईवन के दायरे से बाहर रखा गया था लेकिन अब एनजीटी ने शर्तों के साथ ऑड-ईवन को मंजूरी दी है. इस शर्तों के तहत इमजेंसी गाड़ियों को छोड़कर किसी वाहन को छूट नहीं दी गई है.


डीडीए वकील राजीव बंसल ने बताया कि ''ऑड-ईवन स्कीम ऑटोमैटिकली लागू होगी. PM 10 अगर 500 से ज्यादा हो और PM 2.5 300 से ज्यादा हो तो 48 घंटे के भीतर मॉनिटर करके ऑड-ईवन लागू करना होगा. इस बार महिला , बच्चे के सात महिला या कोई भी हो किसी पर कोई छूट लागू नहीं होगी. सबपर ये नियम लागू होगा. इमरजेंसी वाहनों को ही छूट है.''



एनजीटी ने इस सुनवाई में क्या निर्देश दिए?



  • इस ऑड-ईवेन में महिलाओं और दो पहिया वाहनों को  छूट नहीं दी जाएगी.

  • एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कहा है कि  पानी का छिड़काव होता रहना चाहिए.

  • PM 10 अगरल 500 से ज्यादा हो और PM  2.5 300 से ज्यादा हो तो ऑड-ईवन लागू होना चाहिए.

  • एनजीटी ने दिल्ली सरकार को कहा है कि जब भी राजधानी में प्रदूषण बढ़े तो ऑड-ईवन लागू हो.

  • दिल्ली में ऑड-इवन को एनजीटी ने दी मंजूरी. सोमवार से दिल्ली में लागू होगा नियम.

  • अबतक सरकार ने कृत्रिम बारिश क्यों नहीं करवाई , कोई उपाय सरकार की ओर से नहीं किए गए.-NGT

  • एनजीटी में सुनवाई के दौरान जज बोले मैं खुद रात डेढ़ बजे तक जगा रहा.

  • एनजीटी ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार , पूछा- प्रदूषण घटने के बाद ऑड-इवन क्यों लेकर आ रही है सरकार.

  • दिल्ली सरकार ने एनजीटी को बताया है कि ऑड-इवन लागू करने के लिए 500  अतिरिक्त बसें चलवाई जाएंगी.

  • सरकार ने दलील दी है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ऑड-इवन लाया दा रहा है. सरकार दूसरे प्रदूषण रोकने पर काम कर रही है.

  • दिल्ली सरकार ने बताया है कि ऑड-इवन का ये फैसला एलजी से मुलाकात के बाद लिया गया है.

  • एनजीटी ने दिल्ली सरकार के ऑर्डर में आधार मांगा है. आखिर पांच दिन के ऑड-इवन के पीछे आधार क्या है?

  • एनजीटी ने ऑड-इवन को लेकर सुनवाई शुरु हो चुकी है. दिल्ली सरकार के वकील सवालों के जवाब दे रहे हैं.



फिर से आ रहा है दिल्ली में ऑड-इवन
दिल्ली सरकार ने अगले सोमवार से शुक्रवार यानि पांच दिनों में शहर में ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया है. इस फॉर्मूले से सीएनजी वाहनों को बाहर रखा गया है. खास बात ये है कि छूट पाने वाली गाड़ियों के लिए दिल्ली के 22 आईजीएल स्टेशन्स पर स्टीकर मिलेंगे और साथ ही पिछले ऑड-ईवन वाले स्टीकर भी मान्य होंगे.