नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक घोटाले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. आज इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के दो अधिकारियों गोकुलनाथ शेट्टी, हेमंत खराट के साथ अरबपति नीरव मोदी की कंपनी के एक अधिकारी हेमंत भट्ट को गिरफ्तार किया है. इससे जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां पढ़ें-

LIVE UPDATE


06 PM: पीएनबी घोटाले पर राहुल गांधी ने कहा- ये शुरुआत तब हुई जब 8 नवंबर को मोदी जी ने 500 और 1000 का नोट बंद किया. लोगों की जेब का पैसा बैंक में डाला गया. नीरव मोदी 22 हज़ार रुपये लेकर निकल जाते हैं. वो डेढ़ घंटे बच्चों से चर्चा करते है लेकिन मोदी जी ये नहीं बताया कि नीरव मोदी कैसे इतना पैसा लेकर चले गए. अब तक प्रधानमन्त्री और वित्त मंत्री क्यों सामने नहीं आये?

4.48PM:  गोकुलनाथ शेट्टी समेत तीनों आरोपियों हेमंत खराट और हेमंत भट्ट  को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया  गया.



4.40PM:   सेंट्रल विजिलेंस कमीशन (CVC) ने पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन को सोमवार को बैठक के लिए बुलाया है. बैठक में पीएनबी प्रबंधन घोटाले से जुड़ी हर जरुरी जानकारी मुहैया कराएगा. इसके बाद CVC पीएनबी समेत तमाम बैंकों को विशेष दिशानिर्देश जारी कर सकता है.

क्या है पीएनबी घोटाला

देश के बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े फ्रॉड में से एक पंजाब नेशनल बैंक के 11,500 करोड़ रुपये के घोटाले के खुलासे के बाद डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतंजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ सीबीआई की तरफ से शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी इस घोटाले का मुख्य आरोपी है और उसे देखते ही पकड़ने के लिए लुकआउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है. विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी का पासपोर्ट निलंबित कर दिया है और इनके विदेश के आउटलेट्स पर भी कारोबार न करने का आदेश दिया जा चुका है.


यह भी पढ़ें-  PNB Scam: सीबीआई की दूसरी FIR से बड़ा खुलासा - NDA राज में हुआ पांच हजार करोड़ का घोटाला


इस पूरे मामले में अहम नाम गोकुलनाथ शेट्टी भी है. शेट्टी पंजाब नेशनल बैंक की मुंबई ब्रांच का पूर्व डिप्टी मैनेजर है और उसी के कहने पर पीएनबी की ओर से LoU (एक तरह की गारंटी) जारी किए गए. जबकि इस गारंटी देने की जानकारी पीएनबी के SWIFT सिस्टम को नहीं थी. गोकुलनाश शेट्टी पिछले साल रिटायर हो चुका है. उस पर ये आरोप है कि उसने बिना बैंक को बताए उसकी गारंटी पर डायमंड किंग नीरव मोदी और गीतंजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी को विदेश से लोन दिलाए. पीएनबी की गारंटी पर एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक ने पैसे दिए.


नीरव मोदी, मेहुल चौकसी ने जो पैसे पीएनबी की गारंटी पर उठाए उसे लौटाया नहीं. लिहाजा एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक के भी पैसे फंस चुके हैं और 11 हजार 500 करोड़ का घोटाला दर्ज हो चुका है.