नई दिल्ली: मोदी सरकार का तीसरा और सबसे बड़ा कैबिनेट विस्तार हुआ है. इस विस्तार में चार राज्यमंत्रियों को प्रमोशन मिला है. वहीं नौ नए चेहरों को मौका दिया गया है. इस विस्तार में प्रमोशन पाईं निर्मला सीतारमन को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया है. रेलवे मंत्रालय से विदाई पाने वाले सुरेश प्रभु को वाणिजय मंत्री बनाया गया है. पीयूष गोयल अब रेलवे मंत्री होंगे.



                                                  कैबिनेट विस्तार LIVE UPDATES






  • प्रधानमंत्री आवास पर भावी मंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है. सभी संभावित मंत्री एक-एक करके निकल गए हैं.

  • प्रधानमंत्री आवास पर शुरू हुई चाय पार्टी, सभी संभावित मंत्री पहुंचे. कैबिनेट विस्तार से पहले प्रधानमंत्री ने संभावित मंत्रियों और पुराने मंत्रियों को नाश्ते पर बुलाया है.

  • अश्वनी चौबे अपने घर से निकले. मीडिया से कहा- जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाएंगे.

  • बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री आवास के लिए निकले, प्रधानमंत्री ने नए मंत्रियों को चाय पर बुलाया है.

  • विस्तार से पहले सहयोगियों से बातचीत शुरू हुई: सूत्र
    जानकारी के मुताबिक जेडीयू नेता आरसीपी सिंह बिहार से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार पर एनडीए के सहयोगियों से बातचीत शुरू हुई है. जेडीयू और एआईएडीएमके से बातचीत शुरू हो गई है.

  • राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट कर दी कार्यक्रम की जानकारी
    नये मंत्रियों के लिए आज सुबह साढ़े दस बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी.

  • प्रधानमंत्री ने भावी मंत्रियों को चाय पर बुलाया
    शपथग्रहण से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सभी नौ भावी मंत्रियों को चाय पर बुलाया है. यह चाय पार्टी प्रधानमंत्री के निवास स्थान सात लोक कल्याण मार्ग पर होगी.

  • जेडीयू को लेकर स्थिति साफ नहीं
    कैबिनेट विस्तार में सभी मंत्री बीजेपी कोटे के ही होंगे. बिहार में महागठबंधन से बाहर निकल कर एनडीए में शामिल हुए जेडीयू को स्थिति स्पष्ट नहीं हैं.

  • 4P के फॉर्मूले पर हो रहा मंत्रिमंडल विस्तार
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार मंत्रिमंडल विस्तार के लिए 4P का फॉर्मूला तैयार किया है. 4P का मतलब है पैशन यानी जुनून, प्रफिशंसी यानी कुशलता, प्रोफेशनल यानी पेशेवर और चौथा P पॉलिटिकल एक्युमेन यानी राजनीतिक कुशलता है.

  • कौन कौन लेगा मंत्री पद की शपथ
    जिन नए मंत्रियों को शपथ लेनी है उनमें बिहार के आरा से बीजेपी सांसद आर के सिंह और बिहार के ही बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे, उत्तर प्रदेश के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह और उत्तर प्रदेश से ही राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद वीरेंद्र कुमार, राजस्थान के जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, कर्नाटक से सांसद अनंत कुमार हेगड़े.

    इसके अलावा पूर्व IAS अफसर एल्फोंस कननथनम और पूर्व IFS हरदीप सिंह शामिल हैं. इसके अलावा तीन मंत्रियों का प्रमोशन भी तय माना जा रहा है. इनमें एक नाम वाणिज्य और उद्योग राज्य़ मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) निर्मला सीतारामन का है, जिन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है.

  • 2019 की तैयारी 2017 में
    2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर मोदी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह दी जा रही है. देश के सबसे बड़े राज्य यूपी से 2 नए मंत्री बनाए जा रहे हैं.

  • यूपी से चार के बदले दो मंत्री
    दरअसल मौजूदा मंत्रिमंडल से यूपी कोटे से तीन मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं. इनमें संजीव बालियान, कलराज मिश्रा, महेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं जबकि उमा भारती इस्तीफे की पेशकश कर चुकी हैं. यानी चार लोगों के बदले यूपी से 2 नए सांसदों को मंत्री बनाया जा रहा है.

  • बिहार से दो नए चेहरे जुड़ेंगे
    बिहार से सिर्फ राजीव प्रताप रूडी ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया था लेकिन नई टीम में बिहार से दो नए चेहरे जुड़ जाएंगे. अगले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है..इसी को ध्यान में रखते हुए इन इन राज्यों से एक-एक सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

  • तीन सालों तीसरा विस्तार
    मई 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी थी. सरकार बने तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं. इन तीन सालों में ये तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार होगा और शायद 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा विस्तार भी.