सड़क पर राम रहीम के समर्थकों की गुंडागर्दी, ABP न्यूज का कैमरा पर्सन जख्मी
RAM Rahim Rape Case Verdict LIVE: रेप के मामले में पंचकूला की निचली अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है.
चंडीगढ़ः रेप के मामले में पंचकूला की निचली अदालत ने गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिया है और सजा का एलान 28 अगस्त को होगा. अदालत के इस फैसले के तुरंत बाद गुरमीत राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया है. डेरा सच्चा सौदा समर्थकों ने इस फैसले के बाद पंजाब -हरियाणा में भारी हिंसा शुरु कर दी गई है. पंजाब के दो रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई है. पंजाब के तीन शहर फिरोजपुर, मनसा और भटिंटा में बिगड़ते हालात की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है.
UPDATE
- पंजाब के तीन शहर फिरोजपुर, मनसा और भटिंटा में बिगड़ते हालात की वजह से लगाया गया कर्फ्यू .
- पंचकूला में भीड़ ने कई गाड़ियों को लगाई आग.
- करीब 40 मिनट से पंजाब -हरियाणा के कई इलाके में डेरा सच्चा सौदा समर्थक कर रहे हैं हिंसा
- डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के पथराव में एबीपी न्यूज के कैमरा पर्सन को लगा पत्थर , हुए घायल
- बढ़ती हिंसा को देखकर दिल्ली और उत्तराखंड में एलर्ट.
- डेरा सच्चा सौदा समर्थकों के पथराव के बाद पुलिस हटी पीछे.
- पंचकूला में हवाई फायरिंग की आवाजें सुनी गई. सेना और पुलिस ने शुरु ऑपरेशन क्रैकडाउन किया.
- डेरा सच्चा सौदा समर्थकों की गुंडागकर्दी, शिमला हाईवे पर कारों को तोड़ा जा रहा है.
- गुरमीत राम रहीम के समर्थकों ने पंजाब के मलोट समेत दो रेलवे स्टेशन पर लगाई आग, भारी गुंडागर्दी शुरु.
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रोहतक ले जाया जाएगा, रोहतक में स्पेशल जेल में रखा जाएगा.
- डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का उपद्रव शुरु, न्यूज चैनल की ओबी वैन को को बनाया गया निशाना, लगाई आग.
- जिरकपुर में पुलिस ने समर्थकों पर आंसू गैल के गोले छोड़े, पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प.
- राम रहीम ने कस्टडी से दिया संदेश , अपने समर्थकों से घर जाने को कहा.
- जिरकपुर इलाके में आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की आवाजें सुनी गईं, समर्थकों को हटाने की कार्रवाई शुरु हुई.
- पुलिस की स्कॉरपियों में बैठे, राम रहीम का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा.
- 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाई जा सकती है. आज कोर्ट ने दोषी करार दिया है लेकिन 28 अगस्त को सजा तय की जाएगी.
- गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट से महज 5 मिनट की दूरी पर सेना के पश्चिमी कमांड में रखा जाएगा. राम रहीम के लिए टेंपरेरी जेल बनाई गई है.
- राम रहीम को पश्चिमी कमांड में सेना की कस्टडी में रखा जाएगा. पश्चिमी कमांड सेना का इलाका है जहां परिंदा भी परनहीं मार सकता.
- फैसला आते ही सेना की गाड़ियां रेड फ्लैग मार्च के लिए निकलीं.
- रेप के दोषी करार दिए गए गुरमीत राम रहीम, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है.
- संभव है कि ये फैसला 10 पेज का है,
- सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में जज ने फैसला पढ़ना शुरु किया. केवल जज, वकील और राम रहीम कोर्ट रुम में मौजूद हैं.
- जज जगदीप सिंह सुनाएंगे गुरमीत राम रहीम पर फैसला.
- पंचकूला के रिहायशी इलाके में बिजली काट दी गई है. किसी भी वक्त आ सकता है गुरमीत राम रहीम पर फैसला.
- सुनवाई के दौरान हाथ जोड़कर खड़े हैं डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम
- सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की कार्यवाही शुरु हो चुकी है, कोर्ट रुम में सात लोग मौजूद हैं.
- सीबीआई की स्पेशल कोर्ट की कार्यवाही शुरु हो चुकी है, किसी भी वक्त आ सकता है रेप केस में गुरमीत राम रहीम पर फैसला
- किसी भी वक्त आ सकता है गुरमीत राम रहीम पर फैसला, कोर्ट रुम पहुंचे गुरमीत राम रहीम
- कोर्ट रुम पहुंचे गुरमीत राम रहीम, काले रंग की कार मेंं मौजूद हैं राम रहीम.
- सीबीआई की कोर्ट से एक किलोमीटर की दूरी पर जब गुरमीत राम रहीम के काफिलों की गाड़ियों को सुरक्षा बल ने जांच के लिए रोका तो उनके समर्थकों ने बाधा डालने की कोशिश कर रहे है. एक गाड़ी है जिसे जांचने नहीं दिया जा रहा.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले कहा कि ''कोर्ट का जो भी फैसला होगा हम उसे लागू करेंगे. देशवासियों से, खासकर डेरा समर्थकों से अपील है कि वे शांति बनाए रखें. ''
- गुरमीत राम रहीम पहुंचे पंचकूला, 2.30 बजे सीबीआई की स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाएगी.
- थोड़ी देर में गुरमीत राम रहीम पंचकूला पहुंचेंगे. समर्थकों की भारी भीड़ की वजह से पहुंचने में हो रही है दिक्कत.
- हाईकोर्ट ने कहा कि ''अगर कोई उपद्रव करता है तो पुलिस हथियार चलाने में संकोच ना करे. अगर कोई नेता दखल देता है तो इस पर तुरंत केस हो, हर पल पुलिस और प्रसाशन मुस्तैद रहे और हर हरकत की वीडियोग्राफी होनी चाहिए.''
- हाई कोर्ट ने सुरक्षा व्यवस्था पर हुई सुनवाई में हरियाणा सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं और कहा है कि फैसला आने के बाद हालात पर काबू रखे सरकार.
- पंचकूला में हैलिकॉप्टर के जरिए की जारी है निगरानी, आज दोपहर 2.30 बजे राम रहीम पर आएगा फैसला और हालात को देखते हुए पंजाब-हरियाणा में हाई अलर्ट जारी है.
- दोपहर एक बजे तक गुरमीत राम रहीम का काफिला पंचकूला पहुंच जाएगा.
- गुरमीत राम रहीम के साथ 800 गाड़ियों वाला बड़ा काफिला भी है. कल ही उन्होंने कोर्ट में उपस्थित होने की जानकारी दी थी.
- पंचकूला से सिरसा 250 किलोमीटर दूर है, गुरमीत राम रहीम कोर्ट के लिए सिरसा से निकल चुके हैं.
- आज सुबह 11.30 बजे हाईकोर्ट में होगी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुनवाई.
- हरियाणा पुलिस ने बीती रात डेरा समर्थकों को हटाने की कोशिश की लेकिन डेरा समर्थक हटने को तैयार नहीं हुए.
राम रहीम ने समर्थकों से की शांति बनाए रखने की अपील
इस बिगड़े हालात में खुद गुरमीत राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने और अपने घर वापस लौटने की अपील की है. फेसबुक पोस्ट के जरिए डेरा प्रमुख ने ये अपील की है. राम रहीम नें लिखा कि ‘’हमने सदा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी पीठ में दर्द है. लेकिन फिर भी क़ानून का पालन करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे. हमें भगवान पर दृढ़ यक़ीन है. सभी शान्ति बनाए रखें.’’
पुलिस की अपील मानने को तैयार नहीं डेरा समर्थक
धारा 144 लागू होने के बावजूद पंचकूला में हजारों डेरा समर्थकों से जमा होने से नाराज़ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कल हरियाणा पुलिस के डीजीपी को सस्पेंड करने की धमकी तक दे दी थी. इसके बाद हरियाणा पुलिस बीती रात कुछ हरकत में आई और लाउडस्पीकर लेकर डेरा समर्थकों से वापस जाने की अपील करती रही लेकिन डेरा समर्थक पुलिस का अनुरोध मानने को तैयार नहीं हुए.
15 हजार से ज्यादा अद्धसैनिक बलों की तैनाती
इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंजाब और हरियाणा में 15 हजार से ज्यादा अद्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. यह जानकारी आज केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 150 से ज्यादा कंपनियों को इन दोनों राज्यों में पुलिस बल की मदद करने के लिए तैनात किया गया है. एक अर्धसैनिक कंपनी में 100 से ज्यादा सैनिक हैं.
क्या है पूरा मामला ?
साल 2002 में बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वियों के यौन शोषण के आरोप लगे थे. इसके बाद इसकी जांच हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी थी. एक साध्वी ने राम रहीम पर यौन शौषण का आरोप लगाते हुए एक पत्र मीडिया, पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, पीएम के नाम जारी किया था. इसके बाद हाई कोर्ट ने 24 सितंबर 2002 को सीबीआई को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा था.