Coronavirus Live Updates: दिल्ली के तिलक विहार इलाके में 18 लोग कोरोना पॉजिटिव, रैंडम चेकिंग में संक्रमण का पता चला

देश में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 15712 मामले सामने आए हैं जिसमें बढोत्तरी जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Apr 2020 11:32 PM
दिल्ली के तिलक विहार इलाके में रैंडम चेकिंग के दौरान 45 में से 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमे से एक तिलक विहार चौकी में तैनात पुलिसकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. तिलक विहार चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन भले ही 3 मई तक के लिए बढ़ाया है लेकिन तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य में लॉकडाउन को 7 मई तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. तेलंगाना में 8 मई से लॉकडाउन को खोला जाएगा जबकि देश के बाकी हिस्सों में केंद्र के आदेश के अनुसार 3 मई तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने रविवार को स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार ने रेल या विमान यात्री सेवाओं का परिचालन शुरू करने का अभी कोई निर्णय नहीं किया है और इस विषय पर अभी कोई चर्चा करना व्यर्थ है. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने रेल या विमान जैसी यात्री सेवाओं को शुरू करने के बारे में कोई समयसीमा तय की है, जावडेकर ने बताया, '‘ इन्हें एक न एक दिन शुरू होना है, लेकिन किस दिन होंगी, उसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते. इस बारे में चर्चा करना अभी व्यर्थ है क्योंकि हम प्रतिदिन दुनिया की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं और रोज कुछ न कुछ नए सबक मिल रहे हैं। इस तरह से हम आगे बढ़ रहे हैं.''
DGCA ने सभी एयरलाइंस को निर्देश जारी किया है. सभी एयरलाइंस से कहा गया है कि सरकार के फैसले तक किसी भी तरह की बुकिंग न करें.
यूपी के 19 जिलों में कल से मिलने वाली छूट पर जिलाधिकारी करेंगे फैसला. वहीं यूपी के 56 जिलों में केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कल से छूट दी जाएगी.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1,60,685 हो गई। आधिकारिक स्रोतों से एएफपी द्वारा संकलित आंकड़े के अनुसार यह जानकारी सामने आयी. चीन में गत वर्ष दिसम्बर में पहली बार इस वायरस से संक्रमण का मामला सामने आया था. तब से इस वायरस से 193 देशों और क्षेत्रों में 2,334,130 से अधिक मामले सामने आये हैं. इन मामलों में से कम से कम 5,18,900 के बारे में माना जाता है कि वे अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.


भारत में कुल कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 16,116 हो गई है. जिसमें से ठीक या विस्थापित मामले 2302 हैं. अब तक मरने वालों की संख्या 519 है. पिछले 24 घंटों में 1324 नए मामले सामने आए हैं और 31 मौतें हुईं हैं.


पंजाब सरकार ने कहा है कि 20 अप्रैल के बाद भी र3ाज्य में लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. सिर्फ किसानों को गेहूं बेचने की छूट होगी. तीन मई तक अन्य कोई रियायत नहीं दी जाएगी.

दिल्ली के तुगलकाबाद के गली नंबर 26 में कोरोना के 35 नए केस मिले है. अब इसके बाद दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. अब तक दिल्ली में कुल 1893 लोग कोरोना संक्रमित हैं.
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है. यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी कोरोना पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं.हमारे डॉक्टरों और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों को बचाने के लिए जोखिम भरा काम किया.
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15712 हो गई है. वहीं 2231 लोग अब तक ठीक हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 27 की मौत हुई है.
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि राज्य में आज 80 पॉजिटिव मामले दर्ज़ किए गए जिनमें भरतपुर में अब तक 17, भीलवाड़ा 1, बीकानेर 2, जयपुर 7, जैसलमेर 1, झुंझुनू 1, जोधपुर 30, नागौर 12, कोटा 2, झालावाड़ 2, हनुमानगढ़ 1 और सवाई माधोपुर 1 है. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1431 हुई.
बिहार के नवादा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिल सिंह ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा है. लॉकडाउन में भी वह बेटी को कोटा से पटना लेकर आए है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में 52 कोरोना पीड़ित मरीजों की हालत गंभीर बनी है. अब तक 66 हजार 700 से ज्याद टेस्ट हो चुके हैं. लोगों से अपील है कि हल्के लक्षण भी दिखें तो सीधा डॉक्टर के पास जाएं. कल से हम कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. हम क्योंकि अभी अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चला रहे हैं इसलिए हम जैसे ही इस कोरोना संकट से बाहर आएंगे हम वित्तीय संकट में होंगे. हम सीमित तौर पर कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. सौभाग्य से हमारे कई जिलों में ज़ीरो पॉजिटिव केस है.
लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो इसके लिए पटना में ड्रोन की मदद ली जा रही है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अभी 10 ड्रोन चलाए गए हैं जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करेंगे. इससे उल्लंघन करने वालों की पहचान की जा सकेगी. ये सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उस काम करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की कि प्रवासी कामगारों को उनके घर पहुंचने में मदद देने के लिए वह योजना बनाएं और एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करें.
केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का कोई विचार नहीं कर रही. सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण इन अफवाहों के बाद आया है कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, कल से हम कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. हम क्योंकि अभी अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चला रहे हैं इसलिए हम जैसे ही इस कोरोना संकट से बाहर आएंगे हम वित्तीय संकट में होंगे. हम सीमित तौर पर कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. सौभाग्य से हमारे कई जिलों में ज़ीरो पॉजिटिव केस हैं.
यूपी में आज रात 12 बजे से सभी टोल प्लाज़ा पर टोल कलेक्शन शुरू होगा. लॉकडाउन शुरू होने के साथ टोल वसूली पर भी रोक थी, जिसको आज रात से शुरू किया जा रहा है.
पंजाब में एसी, कूलर और पंखे की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा स्कूल-कॉलेज की किताबें भी जरूरी सामानों में शामिल की गई हैं. आदेश के मुताबिक ढाबे सिर्फ खाने की डिलिवरी कर सकते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि कल हमारे पास 736 टेस्ट की रिपोर्ट आई, उनमें से 186 कोरोना के मरीज़ निकले. इन 186 मरीज़ों में से किसी को कोरोना के लक्षण नहीं थे. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति से हमने बात की उसने बताया, मैं दिल्ली सरकार के एक फूड सेंटर में रोज खाना बटवा रहा था. मैंने उस सेंटर में आने वाले लोगों की रैपिड टेस्टिंग के आदेश दिए हैं. दिल्ली में हमारे जितने भी फूड सेंटर हैं उन सब में कर्मचारियों, स्वयंसेवकों की रैपिड टेस्टिंग कराएंगे.
केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में लॉकडाउन में कोई ढिलाई नहीं होगी. 27 अप्रैल को दिल्ली सरकार समीक्षा बैठक करेगी, जिसमें तब की स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जायेगा. फिलहाल दिल्ली के सभी 11 जिले हॉट स्पॉट हैं. उन्होंने कहा, मैं लोगों की मुश्किलों से परिचित हूं. दिल्ली वालों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि फिलहाल लॉकडाउन के नियमों में कोई बदलाव नहीं आएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन हैं उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए. दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11​ जिले हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं. केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट ज़ोन में ढील नहीं दी जा सकती.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामान की सप्लाई पर रोक लगा दी है. ई-कॉमर्स कंपनियों को तीन मई तक लॉकडाउन से छूट नहीं मिलेगी. कंपनियां केवल जरूरी सामान डिलीवर कर सकती हैं.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 42 पहुंचने के बाद हरिद्वार और नैनीताल जिलों को 'रेड ज़ोन' घोषित किया गया. अतिरिक्त सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत के मुताबिक राज्य में 80% मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिलों के हैं.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से दम तोड़ने वाले पुलिस अधिकारी के परिवार को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और पत्नी को उप निरीक्षक के पद पर नौकरी मिलेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर घोषणा की है.
आगरा में कोरोना संक्रमित 7 मरीज और ठीक हो गए हैं. आगरा में ठीक हुए मरीजों की संख्या अब 21 हो गयी है. आगरा में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है पर थोड़ी सी राहत भरी खबर भी आई है कि 7 कोरोना मरीज और ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस दौरान ठीक हुए मरीजों का डॉक्टर्स ने ताली बजाकर स्वागत किया और डॉक्टर्स ने सभी मरीजों का हौसला बढ़ाया.
दिल्ली के चांदनी महल पुलिस स्टेशन में एक और कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. थाने के एसएचओ सहित 26 लोगों और परिवारवालों को पहले ही क्वॉरन्टीन किया जा चुका है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 1,893 मामले हैं, जिनमें से कल 186 पॉजिटिव केस आए हैं. उन्होंने बताया कि हमारे पास 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी हैं, आज उसका ट्रायल LNJP अस्पताल में किया जा रहा है. 7,000 ट्रेनिंग भी की जा रही हैं. कल से पूरी दिल्ली के हॉट स्पॉट इलाकों में इनसे टेस्टिंग की जाएगी. कल से शुरू करके 1 हफ्ते में 42,000 टेस्ट करने का हमारा लक्ष्य है.
दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल के 2 डॉक्टरों और 6 नर्सों का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. अस्पताल के अधिकारियों ने सभी 8 स्वास्थ्य कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया है. उनके कॉन्टेक्ट्स की ट्रेसिंग जारी है. अस्पताल के अधिकारी कंटेनमेंट प्लान के लिए बैठक कर रहे हैं- अस्पताल के अधिकारी

लॉकडाउन की तारीख बढ़ जाने के बाद एक बार फिर मजदूरों का पलायन शुरू हो गया है. मुंबई में पेंटिंग और छोटे उद्योगों में काम करने वाले मजदूर अब अपने गांव की ओर पैदल बढ़ रहे हैं. मुंबई से ऐसे ही 12 लड़कों का ग्रुप उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के लिए निकला है. ना खाना हैं ना खाने के लिए पैसे, किसी से मिला हुआ खाना, थोड़ा बहुत आटा और चावल और कुछ बर्तन लेकर यह 12 लड़कों का ग्रुप मिर्जापुर के लिए निकल गया है. ये सड़क किनारे सोते हैं और पेड़ का सहारा लेकर आराम करते हैं. इनका कहना है कि कोई मदद नही मिल रही थी इसलिए अब गांव जा रहे हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,712 हो गई है. इसमें 12,974 सक्रिय मामले, 2,230 ठीक/ डिस्चार्ज/ विस्थापित हो चुके मामले और 507 मौतें शामिल हैं. पिछले 24 घंटों में 1,334 नए कोरोना पॉजिटिव मामले और 27 मौतें रिपोर्ट की गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 15 हजार 707 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 507 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 2230 लोग ठीक भी हुए हैं.
दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हुए हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 193 देशों में कोविड-19 के 23 लाख 30 हजार 964 मामले सामने आए हैं. वहीं, दुनिया में अब तक कम-से-कम 5 लाख 96 हजार 687 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले साल दिसंबर में चीन में शुरू हुई यह महामारी अब तक पूरी दुनिया में फैल चुकी है.
अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी सहारनपुर ने बताया, अब तक सहारनपुर में 20 हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं, इनमें से गंगोह कस्बे और देवबंद को पूरी तरह से सील कर दिया है. देवबंद के सभी 25 वार्ड को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया है और सभी में कंटेनमेंट का काम चल रहा है.
राज्यों की बात करें तो तमिलनाडु के 84% मामले, तेलंगाना के 79%, दिल्ली के 63%, आंध्र प्रदेश के 61%, यूपी के 59%, असम के 91% और अंडमान निकोबार के 83% मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 14792 हो गई है. इनमें 12289 एक्टिव मरीज हैं जबकि संक्रमण से अब तक 288 की मौत हुई है. वहीं अब तक 2014 लोग ठीक हुए हैं. देश में तब्लीगी जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या चार हज़ार से ज़्यादा हो गई है. सरकार ने बताया कि कुल संक्रमित मामलों में से 4291 मामले जमात से ही जुड़े हैं. ये कुल मामलों का करीब 30 फीसदी है.
पिछले एक पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटाया है. शनिवार रात जारी आदेश में सरकार ने ए.पी. चतुर्वेदी को इस पद से हटाकर उनकी जगह आगरा के क्षेत्रीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डी.के. ओहरी को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया है.
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अभी घरेलू उड़ान को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. बता दें कि सरकार की सफाई ऐसे वक्त में आई जब आज एयर इंडिया ने कहा कि चार अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ घरेलू उड़ाने शुरू कर दी जाएगी.
केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अभी घरेलू उड़ान को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. बता दें कि सरकार की सफाई ऐसे वक्त में आई जब आज एयर इंडिया ने कहा कि चार अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ घरेलू उड़ाने शुरू कर दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 974 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 108 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। शनिवार को 125 नये मामले आये जिनमें से तबलीगी जमात के 86 सदस्य हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हई हैं. आगरा में सबसे अधिक पांच लोग की मौत हुई है. मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर एवं वाराणसी में एक-एक मौत हुई है.
महाराष्ट्र में 328 नए कोरोना नायरस मामले दर्ज किए गए हैं. जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 3648 हो गई है. ग्रेटर मुंबई क्षेत्र के नगर निगम में सबसे अधिक 184 मामले और पुणे में 78 मामले दर्ज किए गए हैं. इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

शुक्रवार को दिल्ली में 8 जगहों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इनमें संगम विहार, तुगलगाबाद एक्सटेंशन, नागलोई, निहाल विहार, जहागीरपुरी, मालवीय नगर और हरिनगर के दो इलाके शामिल है. पुलिस ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इन्हें सील कर दिया है.
पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ACP नॉर्थ लुधियाना अनिल कोहली और कानूनगो गुरमेल सिंह के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. दोनों ने कोविड-19 के कारण अपनी जान गवाई है.मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी जो ड्यूटी पर तैनात है और कोरोना वायरस के कारण मारा जाता है उसके परिवार को भी समान राशि का भुगतान किया जाएगा.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 957 कोरोना के मामले सामने आए हैं और 36 मौतें हुई हैं. भारत में COVID-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 14792 हो गई हैं, जिसमें 12289 सक्रिय मामले, 2015 ठीक / विस्थापित / विस्थापित मामले और 488 लोगों की मौत शामिल है.
महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन का संख्ती से पालन की जाए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कल 67 नए मामले सामने आए है. 2274 सैंपल के टेस्ट में ये 67 मामले सामने आए हैं.इसका मतलब बहुत तेजी से कोरोना नहीं बढ़ रहा. दिल्ली में अब 71 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं .कल जहांगीरपुरी में एक कंटेनमेंट जोन में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं.
महाराष्ट्र सरकार के अल्पसंख्यक विकास विभाग ने जिला प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि लोग रमजान के दौरान अपने घरों में नमाज़ अदा करें ताकि कोरोना के मद्देनजर जारी लॉकडाउन का संख्ती से पालन की जाए.
4 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद एयर इंडिया घरेलू उड़ान की सेवा शुरू करेगा. यह सेवा कुछ चुनिंदा रूट्स के लिए होगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर विजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई जाएगी. यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है.
स्वास्थ्य मंत्रालय संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 991 नए मामले सामने आए हैं वहीं 43 की मौत हुई है. अब तक 1992 लोग ठीक हुए है.
कोरोना की संकट पर सरकार ने बयान जारी किया है. वीजा पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि विदेशी नागरिकों का वीजा बढ़ाया जाएगा. सरकार ने कहा है कि बिना शुल्क वीजा बढ़ाया जाएगा.
लुधियाना के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे एक सहायक पुलिस आयुक्त की शनिवार को मौत हो गई. लुधियाना के जिला जनसंपर्क कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘दुखद समाचार एसीपी अनिल कोहली का निधन हो गया। वह लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में भर्ती थे.’’कोहली कुछ दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने शुक्रवार को ही अधिकारी को प्लाज्मा चढ़ाने की अस्पताल को अनुमित दी थी.
पंजाब के लुधियाना में कोरोना वायरस से एसीपी की मौत हो गई है. लुधियाना के एसपीएस अस्पताल में अनिल कोहली की आज कोरोना की वजह से जान चली गई है.

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर एक हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 227 है, इसमें 137 सक्रिय मामले, 88 ठीक हो चुके मामले और 2 मौतें शामिल हैं. इस बात की जानकारी ​हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
आज शाम 4 बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कैबिनेट की बैठक करेंगे. बैठक में कोरोना पर चर्चा होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी.
सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका(PIL) दायर की गई है जिसमें कोरोना नेगेटिव आने वाले प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की मांग की गई है. PIL में ये भी कहा गया है कि सरकार को प्रवासी मजदूरों को उनके होमटाउन और गांव तक सुरक्षित यात्रा की अनुमति देनी चाहिए और आवश्यक परिवहन उपलब्ध कराना चाहिए.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक हुई. बैठक में 20 अप्रैल के बाद छूट और राज्यों को पैकेज देने पर चर्चा हुई. ये बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही थी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य मन्त्री भी शामिल हुए.
ED ने दिल्ली पुलिस को ई-मेल भेजकर तब्लीगी जमात से मिले लेन देन के दस्तावेज मांगे हैं. दिल्ली पुलिस को छापे के दौरान  ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनसे लेन-देन की बात सामने आती है. इन दस्तावेजों पर लिखावट किसकी है इस बात की जांच के लिए तब्लीगी जमात के कुछ पदाधिकारियों की लिखावट के नमूने लिए जाने की तैयारी है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के 1767 मामले हैं, इनमें से 67 केस कल आए थे. दिल्ली में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. 911 लोग बड़े अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें से 27 लोग ICU में हैं और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं. उन्होंने कहा, हमें 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट मिल गई हैं, ट्रेनिंग चल रही है. जितने भी कंटेनमेंट ज़ोन हैं वहां से टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी.
मध्य प्रदेश के इन्दौर में शुक्रवार रात को कोविड-19 संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर 1310 पर पहुंच गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस के 1310 मरीजों में से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर में कोरोना वायरस से 892 लोग संक्रमित हैं. इन्दौर में इस घातक महामारी से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक चल रही है. ये बैठक राजनाथ सिंह के आवास पर चल रही है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, नरेंद्र सिंह तोमर व अन्य मन्त्री भी शामिल हैं. बैठक में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है.
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है. राज्य में इस जानलेवा वायरस से मरने वालों की संख्या 201 हो गई है. जबकि 3323 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में 331 लोग अबतक इस वायरस से ठीक भी हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में किए जा रहे कार्यों का जायज़ा लिया.
जापान में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण उसकी आपात चिकित्सा प्रणाली बुरी तरह चरमरा गई है जिसकी वजह से अस्पताल बीमार लोगों का उपचार नहीं कर पा रहे हैं और उनकी जांच करने या उन्हें भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं. हाल में बुखार और सांस लेने में दिक्कत से जूझ रहे मरीज की 80 अस्पतालों ने जांच करने से इनकार कर दिया और उसे एम्बुलेंस में घंटों तोक्यो में घूमकर ऐसे अस्पताल की तलाश करनी पड़ी जो उसका उपचार कर सके.
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए हैं जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी का केंद्र बनकर सामने आए न्यूयॉर्क में 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अभी तक 200,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पड़ोसी शहर न्यूजर्सी में 78,000 से अधिक मामले सामने आए और 3,800 लोगों को जान गंवानी पड़ी.
देश में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस का संक्रमण अब इंडियन नेवी तक पहुंच गया है. मुंबई में नौसेना परिसर में 21 नौसैनिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी को उस नौसैनिक से संक्रमण का शक जताया जा रहा है जो 7 अप्रैल को पॉजिटिव मिला था. अभी तो जो 21 नौसैनिक पॉजिटिव मिले हैं उनमें से 20 आईएनएस आंग्रे पर तैनात हैं. नौसेना के बयान के मुताबिक सभी आईएनएस आंग्रे के एक ही ब्लॉक में साथ रहते थे. फिलहाल इस ब्लॉक को क्वॉरन्टीन कर दिया गया है. इससे पहले सेना के भी आठ जवानों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 201, मध्य प्रदेश में 69, गुजरात में 41, पंजाब में 13, दिल्ली में 42, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 18, आंध्र प्रदेश में 14, कर्नाटक में 13, पश्चिम बंगाल में 10, जम्मू-कश्मीर में 5, उत्तर प्रदेश में 14, हरियाणा में 3, राजस्थान में 11, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 14 हजार 378 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 480 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 1992 लोग ठीक भी हुए हैं.
चीन का दावा है कि वो कोरोना पर काबू कर चुका है. वुहान में 76 दिनों का लॉकडाउन खत्म हो चुका है. 10 अप्रैल से वुहान में मैन्यूफैक्टिरिंग कंपनियों में 80% काम शुरू हो चुका है. वुहान में जब सब कुछ सामान्य नजर आने लगा तो इसी बीच चीन ने एक चालबाजी की. वुहान में कोरोना से मौत के आंकड़े को बढ़ा दिया. चीन के सरकारी टेलीविजन से इसका ऐलान किया गया. वुहान में मरने वालों का आंकड़ा 1290 बढ़ा दिया गया, जिसके बाद वुहान में कुल मौत की संख्या 3869 हो गई. इस तरह पूरे चीन में मरने वालों का आंकड़ा 4632 हो गया.
कोरोना के जानलेवा वायरस को लेकर चीन और अमेरिका में जुबानी जंग छिड़ गई है. अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि चीन ने कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या छिपाई है. मरने वालों की संख्या असल में कहीं अधिक है. ट्रंप ने ये दावा इसलिए किया क्योंकि शुक्रवार को चीन ने वुहान में कोविड-19 से होने वाली मौतों के आंकड़े को 50 फीसदी तक बढ़ा दिया था.
देश में लॉकडाउन के बीच दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी में आज सुबह खरीदारी करने आए लोगों की भीड़ दिखी, इस दौरान वो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे.
राजस्थान के कोटा में यूपी की करीब 250 बसें छात्रों को लेने पहुंची थी. बच्चों को सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए बसों में बिठाना था, लेकिन जब बच्चे बस स्टैंड पर पहुंचे तो सामाजिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ गई. कोटा बस स्टैंड पर एक साथ दर्जन भर से ज्यादा बसें थी. हर बस में बारी-बारी से 30 छात्रों को बिठाना था, लेकिन बस पकड़ने के लिए छात्रों की भारी भीड़ जुट गई.
गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 27 क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) में से एक क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है, लेकिन दो नए स्थानों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी में शामिल किया गया है. इसके साथ ही जिले में कुल 28 स्थानों को संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिह्नित किया गया है. इन जगहों को पूरी तरह से सील करके वहां के निवासियों की आवाजाही रोक दी गई है. जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग इन जगहों को संक्रमण मुक्त करने और इन पर नजर रखने का काम कर रहा है. तीन दिन पहले चार जगहों को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्रों की श्रेणी से हटा दिया गया था.
राजस्थान में कोरोना हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा ने कोरोना को मात दी है. दो और मरीजों के ठीक होने के बाद जिले के किसी अस्पताल में अब कोई कोरोना मरीज नहीं है. इससे पहले भी कोरोना से निपटने के लिए भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में काफी चर्चा हुई थी.
कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की तादाद 1.5 लाख को पार कर गई है. जानलेवा वायरस कोरोना के कारण अब तक दुनिया भर में 1,54,126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी 22 लाख के आंकड़े को पार कर गई. दुनिया भर में संक्रमितों की तादाद 2,248,330 हो गई है. पिछले कई दिनों की तरह ही अमेरिका में सबसे अधिक संक्रमण और मौत के मामले सामने आए हैं.

बैकग्राउंड

DGनई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13835 हो गई है और 452 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले सात दिनों में केसों के दोगुने होने की दर 6.1 है जबकि उसके पहले 3 दिन था, मतलब पहले हर तीसरे दिन मामले दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों में हर 6.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं. 5 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट उन जिलों में वितरित की जा रही हैं जहां ज़्यादा मामले आए हैं. देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है. कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं.


 


देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं. एंटीबॉडी और आरएनए आधारित वैक्सीन पर काम किया जा रहा है. दवाई के विकास की भी कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवाई नहीं मिली है. अब तक कुल 319400 टेस्ट हुए हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.