Live Updates: औरेया सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का एलान

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 16 May 2020 01:41 PM
यूपी के औरैया के बाद अब मध्य प्रदेश में सागर जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-86 पर प्रवासी श्रमिकों को महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश ले जा रहा एक ट्रक आज सुबह पलट गया जिससे पांच श्रमिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई. छानबीला थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर मार्ग पर सेमरा पुल के पास प्रवासी श्रमिकों को ले जा रहा ट्रक पलट गया. इस हादसे में पांच श्रमिक मारे गए और 19 अन्य घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिए बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों के साथ तालमेल बनाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का इंतेज़ाम करे. रेलवे के पास प्रति दिन 2 करोड़ लोगों को घर पहुचाने की क्षमता है तो भाजपा सरकार मजदूरों के प्रति इतनी संवेदनहीन क्यों? औरैया की घटना व्यवस्था की नाकामी है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत पर दुख प्रकट किया है. प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है. पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने ट्वीट किया, ''औरैया की हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह प्रश्न खड़ा कर दिया है कि आख़िर सरकार क्या सोचकर इन मजदूरों के घर जाने की समुचित व्यवस्था नहीं कर रही है? प्रदेश के अंदर मजदूरों को ले जाने के लिए बसें क्यों नहीं चलाई जा रही हैं?'' प्रियंका ने आरोप लगाया, ''या तो सरकार को कुछ दिख नहीं रहा या वह सबकुछ देखकर अनजान बनी हुई है. क्या सरकार का काम सिर्फ बयानबाजी करना रह गया है?''
बीजेपी प्रमुख जे पी नड्डा ने कहा, औरैया में मज़दूरों के असामयिक निधन की खबर से मन विचलित है. मेरा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत कार्य में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया, मुख्यमंत्री ने औरैया के मृतकों को 2-2 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हज़ार रुपये उपलब्ध कराने की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि हादसा दुखद है, मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और बॉर्डर के दोनों SHO को निलंबित किया है. मथुरा, आगरा जहां से वो होकर आए थे वहां के SSP, ASP और आगरा के AD ज़ोन से स्पष्टीकरण मांगा है.
मायावती ने कहा, यूपी के CM से मेरा ये ही कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपनी ज़िम्मेदारी को अच्छी तरह नहीं निभाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जो लोग इस दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए हैं उनकी पूरी आर्थिक मदद करें और मृतकों के शरीर को उनके परिवार के पास भेजें.
BSP प्रमुख मायावती ने कहा कि कल ही UP के CM ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे. लेकिन दुख की बात है कि CM के दिशा-निर्देशों को​ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया है. पीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार राहत कार्य में तत्परता से जुटी है.
औरैया हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे का एलान कर दिया है. मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों को 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. कानपुर और औरैया की सीमा के दो थानाध्यक्षों को भी निलंबित कर दिया गया है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि प्रवासियों को पैदल और ट्रकों से सफर नहीं करना चाहिए. उन्हें रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो जाना चाहिए इससे केंद्र और राज्य सरकार पर दवाब बनेगा और वे आपको घर भेजेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''उतर प्रदेश के औरैया में सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.''
अखिलेश यादव ने कहा, ''घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.''
अखिलेश यादन ने कहा, ''घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलानेवाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.''
कानपुर के IG मोहित अग्रवाल ने औरैया में हादसे वाली जगह का दौरा किया. आज सुबह औरैया में दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के IG को तुरंत हादसे के कारण की रिपोर्ट जमा करने को कहा है.
औरैया घटना में 24 में से 16 लोगों की पहचान हुई है. इसमें झारखंड के बोकारो के 7 लोग, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के 4 लोग, बिहार के गया के 2 और यूपी के कुशीनगर, झांसी और भदोही के 1-1 लोग शामिल हैं. अन्य की पहचान की जा रही है.
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी. इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 35 मजदूर घायल हो गये.
औरैया पुलिस ने बताया कि ''कोतवाली औरैया के अन्तर्गत हुए सड़क हादसे पर घायलों के उचित उपचार हेतु जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये.''
औरैया हादसे को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख. घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर... सब कुछ देखकर भी... मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं.''
औरैया हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया है, योगी ने ट्वीट किया, ''जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.''
औरैया हादसे पर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दुख जताते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है. एसपी ने इस हादसे को नरसंहार की संज्ञा दी है. समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, ''अत्यंत दुःखद ! सरकार की अनदेखी से मज़दूरों का 'नरसंहार' जारी है ! औरैया, कानपुर हाईवे पर सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत,35 गंभीर रूप से घायल, हृदय विदारक ! पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना! घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख ₹ मुआवजा दे सरकार.''
प्रवासी मजदूरों के साथ हादसे की एक और खबर यूपी से ही आई है. अमरोहा में 16 साल के एक मजदूर को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में उसकी जान चली गई. ये हादसा अतरासी पुलिस चौकी के पास हाइवे पर हुआ. मृतक राजीव अपने परिवार के साथ दिल्ली से बरेली पैदल जा रहा था. बेटे को गंवाने के बाद मजदूरों का परिवार अब बिलख रहा है.
CMO औरैया अर्चना ​श्रीवास्तव ने बताया कि 24 लोग मृत लाए गए थे, 22 लोग भर्ती हैं. जिन 15 लोगों की हालत गंभीर हैं, उन्हें सैफई PGI रेफर किया गया है. ये लोग राजस्थान से बिहार, झारखंड की तरफ जा रहे थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. कमिश्नर और आईजी कानपुर घटनास्थल का दौरा करें और दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट दें.
यूपी के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ है. एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक ट्रॉलर पलटने से 24 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में 35 मजदूर घायल हैं. हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. ट्रालर में चूना लदा था. बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर भी एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे.

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरैया में गांव लौट रहे मजदूरों से साथ भीषण हादसा हुआ है. एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक ट्रॉलर पलटने से 24 मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे में 35 मजदूर घायल हैं. हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. ट्रालर में चूना लदा था. बताया जा रहा है हादसे के शिकार मजदूर भी एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे.


 


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही अधिकारियों को निर्देश दिया था कि किसी भी प्रवासी मजदूर को असुरक्षित तरीके से यात्रा की अनुमति ना दी जाए फिर भी ये हादसा हुआ. आज गाजियाबाद और नोएडा से मजदूरों को उनकी मंजिल तक ले जाने के लिए ट्रेन भी चलने वाली हैं लेकिन इसके बावजूद मजदूरे जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं. इसलिए सवाल ये उठ रहे हैं कि इस हादसे की जिम्मेदारी किसकी है.


 


यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख जताया है. उन्होंने जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए. कमिश्नर और आईजी कानपुर घटनास्थल का दौरा करें और दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट दें.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.