LIVE: दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में भीषण आग से 43 लोगों की मौत, सीएम केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश
LIVE
Background
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान इलाके में स्थित अनाज मंडी में आज सुबह आग लगने की घटना में 35 लोग मारे गए हैं. दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि मकान में फंसे कई लोगों को बाहर निकालकर आरएमएल, एलएनजेपी, लेडी हार्डिंग और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन भी पूरा हो गया है.
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है फैक्ट्री में देर रात काम करने के बाद लोग सो रहे थे. कुछ देर बाद जब धुएं से उनका दम घुटने लगा तो उन्होंने खिड़की के पास जाकर मदद के लिए आवाज लगाई. आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि यहां काम करने वाले मजदूर ज्यादातर दूर-दराज से आए हुए हैं.