महाराष्ट्र LIVE: 28 नवंबर को ही उद्धव ठाकरे ले सकते हैं सीएम पद की शपथ
LIVE
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रही लड़ाई में आज का दिन अहम है. जल्द फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है. फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य में सरकार को लेकर सबका अपना-अपना दावा है. एक तरफ बीजेपी ने 170 विधायकों के समर्थन का दावा किया है तो वहीं शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया है. कल तीनों पार्टियों के विधायकों को मुंबई के होटल हयात में एकसाथ जुटाकर उनकी परेड कराई गई. हालांकि बीजेपी कह रही है कि होटल हयात में कराई गई परेड में सिर्फ 137 विधायक ही मौजूद थे. महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
उद्धव बोले- सिर्फ इस कार्यकाल के लिए साथ नहीं आए शिवसेना-NCP-कांग्रेस, 5 का पहाड़ा चलता रहेगा
कैसे बना भारत का संविधान? क्या है विशेषताएं, समझिए हर पहलू, देखिए Hamara Samvidhan
बिग बॉस 13: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले ही सलमान खान छोड़ देंगे रिएलिटी शो?